नई दिल्ली। ऐसा कहा जाता है उम्र बढ़ने के साथ-साथ लोगों की सेक्स लाइफ नीरस होती जाती है। बढ़ती उम्र में सेक्स से लोग इससे मुंह मोड़ लेते हैं और भक्ति की तरफ ध्यान लगाना शुरु कर देते हैं। लेकिन इससे इतर एक चौंकाने वाला रिसर्च सामने आया है जो ऐसी सारी बातों को एक सिरे से नकार देता है।
बढ़ती उम्र में सेक्स को लेकर किया गया रिसर्च
बढ़ती उम्र में सेक्स को लेकर एक एजेंसी ने रिसर्च किया है। रिसर्च में सामने आया है कि अगर कोई शख्स दिल से जवां रहता है तो वह लाइफ में सेक्स को ज्यादा इंजॉय करता है। रिसर्च के मुताबिक, जो लोग अपनी उम्र के नंबर के बजाय खुद को पहले से भी ज्यादा जवान महसूस करते हैं वे अपनी बढ़ती उम्र में भी सेक्स कम उम्र के लोगों से अधिक एन्जॉय करते हैं।
उम्र को मानिए एक नंबर और सेक्स लाइफ पर दीजिए ध्यान
रिसर्च में एक बात का और पता चला है कि जो लोग उम्र को सिर्फ एक नंबर मानते हैं वे लाइफ में सेक्स को महत्व देते हैं। बढ़ती उम्र के साथ लोगों का नजरिया बदल जाता है लेकिन सेक्स 40 की उम्र के बाद ये क्वालिटी लाइफ जीने में मदद करता है।
कनाडा की एक कंपनी ने कराया रिसर्च
कनाडा की वाटरलू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर स्टीवन मोक ने बड़ी उम्र के लोगों में सेक्स को लेकर उनके एटीट्यूट के बारे में जाना। रिसर्च में उन्होंने 40 से 70 साल तक के 1,170 एडल्ट को शामिल किया गया।
रिजल्ट जानकर उड़ जाएंगे होश
रिसर्च में पाया गया कि जो लोग सेक्सुअली डायवर्ट हो चुके हैं उनकी सेक्स लाइफ बहुत खराब है। नतीजों में यह भी पता चला है कि उम्र बढ़ने का मतलब ये नहीं कि आप सचमुच बुजुर्ग हो गए हैं. हर सिचुएशन में उम्र मायने नहीं लगती।
एक्सपर्ट के बयानों पर डालें एक नजर
प्रोफेसर स्टीवन कहते हैं कि रिसर्च में ये बात सामने आई कि अगर आप खुद को जवान महसूस करते हैं तो इससे आपकी सेक्स लाइफ पर बहुत इफेक्ट पड़ता है। इतना ही नहीं, ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप सेक्स करने में कितने इंटरेस्टिड हैं। जो लोग मिड लाइफ में यंग महसूस करते हैं वे बैडरूम में अलग ही तरह से परफॉर्म करते हैं।
35 की उम्र में दिखेगा 25 का जोश
एक महिला एमी कहती हैं कि कई बार आपने देखा होगा यंग लोग भी मैच्योर लोगों की तरह बिहेव करते हैं। ऐसे में 40 की उम्र में भी आपको ओल्ड फील करने की जरूरत नहीं है। 35 की उम्र में भी लोग कहते हैं कि वे 25 की उम्र का महसूस करते हैं। जर्नल ऑफ सेक्स रिसर्च में पब्लिश इस रिसर्च में पाया गया कि आप कितना पॉजिटिव सोचते हैं इससे आपकी सेक्स लाइफ निर्भर करती है।