नई दिल्ली। अकसर महिलाओं को शिकायत रहती है कि वो अपनी सेक्स लाइफ एन्जॉय नहीं कर पाती क्योंकि उनके पार्टनर बेड पर अपनी मनमानी करने लगते हैं जिससे महिलाएं सेक्स बिलकुल भी एन्जॉय नहीं कर पाती हैं। अगर आप नहीं चाहते कि आपकी पार्टनर आपके बारे में भी कुछ ऐसा सोचे तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा ताकि आप दोनों ही अपनी सेक्सुअल लाइफ का भरपूर आनंद ले सकें।
पॉर्न फिल्म के एक्ट दोहराने से पहले एक बार पार्टनर की राय जरुर लें
जब कभी भी आप अपने पार्टनर के साथ पॉर्न देख रहे हो तो कभी भी अपनी मर्जी अपने पार्टनर पर न थोपे और उन्हें फोर्स न करें कि जो कुछ भी पॉर्न में हुआ है वो आपका पार्टनर भी करे क्योंकि जरुरी नहीं कि पॉर्न में दिखाया गया हर एक्ट आपके पार्टनर को पसंद आए, इसलिए जो भी करिए वो आपसी सहमती से करिए।
अगर आप पॉर्न देखते वक्त सोच रहे हैं कि आप भी अपने पार्टनर के साथ पॉर्न फिल्म में दिखाए गए एक्ट करेंगे तो इसे करने से पहले एक बार पार्टनर से पूछ ले कि क्या वो इंटरेस्टेड है क्योंकि कई बार पुरुष सेक्स करने में इतने खो जाते हैं कि यह तक नहीं जान पाते कि इससे उनकी पार्टनर को प्लैजर फील हो रहा है या पेन।
हमेशा इस बात का ख़ास ख्याल रखें कि पॉर्न देखने के बाद आप जो भी एक्ट दोहरा रहे हैं उसमें आपकी पार्टनर कंर्फटेबल है या नहीं। अगर आपकी पार्टनर कंर्फटेबल नहीं है तो उस एक्ट को आप न ही दोहराए तो बेहतर होगा।
साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना पड़ेगा कि जो भी एक्ट आप अपने पार्टनर के साथ बेडरूम में कर रहे हैं उस एक्ट के लिए आपके पार्टनर की बॉडी कितनी फ्लेक्सिबल है।
पॉर्न फिल्म के एक्ट को दोहराते वक्त आपको इस बात का भी ख़ास ख्याल रखना पड़ेगा कि कही आपका वेट या गलत पोजिशन आपकी पार्टनर के लिए दर्द का कारण न बन जाए।