No Widgets found in the Sidebar

नई दिल्ली। आज के दौर में किस (चुम्बन) को प्‍यार जताने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। पहले के समय में लोग अपनी नजरों से ही अपने प्यार को दिखाते थे, फिर जमाना थोड़ा एडवांस हुआ और लोगों ने पत्र के माध्यम से या सीधे सामने कहकर अपनी मोहब्बत को बयां करना शुरू कर दिया। हालांकि, अब ज़माना इतना ज्यादा आगे बढ़ चुका है कि लोगों ने किस को अपनी इजहार-ए-मोहब्बत का तरीका बना लिया है। युवा अपने पार्टनर के हाथ में या फिर लिप्स पर किस करके प्रपोज करने लगे हैं। प्रपोज के बाद भी किस को अपनी मोहब्बत जताने का सबसे अच्छा तरीका है।

किस करने के तरीके

किस करने के तरीके अपनाकर सेक्स के दौरान पार्टनर को तैयार कर सकते हैं

अगर आप भी अपने पार्टनर को किस के जरिए अपना प्यार दिखाना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिससे आप अपने पार्टनर को न सिर्फ अपना प्यार दिखा सकते हैं, बल्कि इनके माध्यम से सेक्स के दौरान अपने पार्टनर को तैयार भी कर सकते हैं।

ये हैं पार्टनर को किस करने के 12 ख़ास तरीके…

फॉरहेड किस

इस तरह के किस में जब भी आप अपने पार्टनर को किस करते हैं, तो वह खुद को बहुत स्पेशल फील करता है।

आईलिड किस।

आईलिड किस में आप अपने पार्टनर की पलकों पर किस करते हैं। ये किस स्वीट टच के साथ आपके अन्दर रोमांस भर देगा।

सिंगल लिप किस

इस तरह के किस में पार्टरन एक-दूसरे के केवल एक लिप पर किस करते हैं। यह कैजुअल किस से ज्यादा इंटिमेट है। क्योंकि दोनों पार्टनर्स को केवल एक ही जगह फोकस करना होता है।

चीक किस

चीक किस आपको बचपन में भी मिली होगी कोई भी किसी बच्चे को प्यार से गाल पर किस कर लेता है, लेकिन आपकी पहली डेट के लिए ये किस बेस्ट है।

फ्रेंच किस

फ्रेंच किस को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस किस में लिप्स नहीं बल्कि टंग का यूज़ किया जाता है। यह दोनों पार्टनर्स के बीच प्यार की गहराई को भी बताती है।

नोज किस

आमतौर पर पैरंट अपने बच्चों को यह किस करते हैं। लेकिन आपके लिए लिपकिस तक मूव करने का यह बेहतर तरीका हो सकती है। यह रिश्ते में ट्रस्ट फैक्टर दिखाती है।

हैंड किस

हैंड किस में पार्टनर अपना प्यार जताने के लिए अपनी फीमेल पार्टनर के हाथ में किस करता है, जो प्यार के साथ ही सम्मान का भाव दिखाती है।

निबल किस

निबल किस में पार्टनर जिस भी बॉडी पार्ट पर किस करता है उसपर दांतों से हल्की बाइट ली जाती है

वैम्पाइर किस

इस तरह का किस अपने पार्टनर की नेक पर किया जाता है जिसमें सॉफ्ट बाइट और सकिंग इसका खास हिस्सा होते हैं।

लिजार्ड किस

बाकी सभी किस की तुलना में यह किस वेट होती है। इसमें आप लिप्स का इस्तेमाल न करके केवल अपनी टंग का यूज करते हैं।

बटरफ्लाई किस

किस करने का यह स्वीट और यूनिक तरीका है। इसमें आप अपने पार्टर को बहुत लाइट किस कर रहे होते हैं और बीच-बीच में आप दोनों की पलकें झपकती रहती हैं।

इयरलोब किस

इसमें आप अपने पार्टर के इयरलोब को लिप्स के बीच लेकर उसपर दांतों से लाइट बाइट लेते हैं।

By admin