नई दिल्ली। हनीमून के लिए एक शानदार डेस्टिनेशन पर जाना तो हर कपल की चाहत होती है लेकिन कई बार कपल्स का हनीमून किसी न किसी कारण से ख़राब हो जाता है और फिर वो एन्जॉय नहीं कर पाते हैं। अब अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपका हनीमून बेकार जाए या आप अपने पार्टनर के साथ एन्जॉय न कर पाएं तो इन बातों का जरुर रखें।
हनीमून के लिए जा रहे कपल्स ध्यान रखें ये बातें
- अगर आप हनीमून प्लान कर रहे हैं तो सबसे होटल बुकिंग करना न भूले। अकसर देखा गया है कि कपल्स होटल में रूम की बुकिंग तब ही बुक करवाते हैं जब वो वहां पहुंच जाते हैं। ऐसे में कई बार होटल का रूम खाली न मिलने की वजह से या तो उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ती है या फिर ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं जिससे बजट बिगड़ जाता है।
- हनीमून पर नए-नवेले जोड़े सिर्फ इसलिए जाते हैं ताकि वो एक दूसरे को अच्छे से समझ पाएं और एक दूसरे के साथ एडजस्ट हो पाएं। इसलिए नए कपल्स को ऐसा डेस्टिनेशन पसंद करना चाहिए जहां वो एक-दूसरे को ज्यादा से ज्यादा समय दे पाएं। उनके बीच काम वगेरह जैसी चीज न आएं जो उनके रोमांस में खलल पैदा करें।
- हनीमून को लेकर दोनों पार्टनर्स काफी एक्साइटेड होते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप अपने ट्रिप के चक्कर में अपने पार्टनर पर ध्यान देना छोड़ दे। आप दोनों ही एक साथ पहली बार किसी ट्रिप पर जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा की आपका पार्टनर आपकी कंपनी एन्जॉय करें। साथ ही आपको अपने पार्टनर कभी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए।
- यह पल जिंदगी में सिर्फ एक बार ही आता है। ऐसे में अपने पार्टनर से उसकी खुशी के बारे में पूछें कि वह किस तरह एन्जॉय करना चाहती हैं। हर लड़की को अपने हनीमून को लेकर कुछ सपने होते हैं। ऐसे में उसे पूरी आजादी दें कि वह इस पल अपनी सारी ख्वाहिशें पूरी कर सके।