नई दिल्ली। शादी होने के बाद हर लड़के और लड़की की ये खवाहिश होती है कि उसका फर्स्ट नाइट सबसे अच्छा हो। चाहें उसकी लव मैरेज हो या अरेंज मैरेज हर किसी के अंदर अपनी फर्स्ट नाईट को लेकर एक्साइटमेंट होना लाजिमी है।
फर्स्ट नाइट को इस तरह बना सकते हैं और भी ज्यादा ख़ास
यहां हम आपको बताते हैं इसी एक्साइटमेंट को और ज्यादा एक्साइटेड बनाने के कुछ टिप्स-
गिफ्ट देने से करें शुरुआत
जब भी आपकी फर्स्ट नाइट हो तो सबसे इस खूबसूरत लम्हे को यादगार बनाने के लिए शादी की पहली रात अपने पार्टनर को गिफ्ट दें क्योंकि ऐसे मौके पर मिला हुआ गिफ्ट आपका पार्टनर बहुत संभाल कर रखेगा। कोशिश करे दोनों ही एक-दूसरे को गिफ्ट दें।
बातचीत करें
दोनों लोग बातचीत से शुरूआत करें। इस दौरान एक-दूसरे से असहजता भी नहीं होगी साथ ही पसंद और नापसंद के बारे में भी पूछ सकते हैं। लेकिन इस दौरान सिर्फ बातचीत ही करें। तर्क-वितर्क के स्तर तक न पहुंचें।
ऐसे कराएं रूम डेकोरेशन
आजकल शादी के पहले ही दूल्हा-दुल्हन के बीच फोन आर बातचीत होने लगती है। तो पहले ही रूम डेकोरेशन को लेकर अपने साथी की पसंद-नापसंद के बारे में जानें। इसी को ध्यान में रखते हुए रूम जरूर डेकोरेट कराएं।
लाइट परफ्यूम का करें यूज़
रूम डेकोरेशन के बाद बेशक इत्र छिड़का गया होगा या कमरा फूलों की खुशबू से महक रहा होगा। फिर भी कई घंटे पहले सजाने के कारण फूलों से खुशबू कम हो जाती है। इसलिए लाइट परफ्यूम का प्रयोग रूम में करें। खासकर पिलो एरिया के पास।
लाइट ऐंड म्यूजिक
जब कुछ समझ नहीं आए तो म्यूजिक का सहारा लें। मसलन, आप किसी रोमांटिक सॉन्ग के साथ भी बातचीत और ऐक्ट की शुरुआत कर सकते हैं। लेकिन इस दौरान लाइटिंग का खास खयाल रखें। ध्यान दें, कि लाइट बहुत तेज न हों और न ही एकदम डल।