‘कोई हसीना जब रूठ जाती है तो….वह हसीन चाहे हो जाए लेकिन उसे मनाना पड़ता है। हालांकि रूठी प्रेमिका को मनाना उस वक्त ज्यादा मुश्किल हो जाता है जब वह आपसे बात ही न करे और आपको इग्नोर करना शुरू कर दे। ऐसे में कई बार लड़के हताश हो जाते हैं।लेकिन अब आपको हताश होने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिससे आप अपनी रूठी प्रेमिका को आसानी से मना सकते हैं। केवल इतना ही, इन टिप्स के माध्यम से आप अपने प्यार को और बढ़ा भी सकते हैं।
रूठी प्रेमिका को मनाने के आसान तरीके
अगर आपकी रूठी प्रेमिका आपको बेवजह इग्नोर कर रही है तो उसे जेलस महसूस करवाएं। इससे वो आपसे गुस्सा तो जरूर होगी लेकिन बाद में खुद ही आपसे बात करने लगेगी।
हालांकि इससे पहले तो ये जानें कि आपने आखिरी बार उससे क्या बात की थी। इस बात को समझने की कोशिश करें कि कहीं आपने उससे ऐसी बात तो नहीं कह दी जो उसको बुरी लग गई हो। अगर ऐसा है तो तुरंत उससे माफी मांगें।
अगर लड़की को आपकी कोई बात बुरी लग गई है और आपके माफी मांगने के बाद भी वो इग्नोर कर रही है तो ऐसे में उसे मनाने की ज्यादा कोशिश ना करें। हालांकि अगर आपको लगता है कि आपने कुछ ज्यादा ही गलत कह दिया तो उसे मनाने का पूरा ट्राई करें। इसके बाद भी वो ना माने तो उसका पीछा छोड़ दें।
लड़की से जरूरत से ज्यादा बातें ना करें। हो सकता है कि उसे आपका फालतू बातें करना पसंद ना आए इस वजह से आपको इग्नोर कर सकती है।
अगर लड़की इग्नोर करने लगी है तो कुछ ऐसा करें कि वो आपको मिस करने लगे। इसके लिए उसके दोस्तों से मदद लें और ये कंफर्म करें कि वो इसके बारे में उस लड़की को कुछ ना बताएं।