No Widgets found in the Sidebar

आपने अभी तक कार्यालयों में लंच ब्रेक के बारे में तो सुना होगा, लेकिन क्या कभी आपने सेक्स ब्रेक के बारे में सुना है। अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसे सुझाव के बारे में बताते है जिसमें सेक्स के लिए भी एक घंटे का ब्रेक दिए जाने की बात कही गई है। सेक्स ब्रेक का यह सुझाव स्वीडन में एक स्थानीय काउंसलर पेर-एरिक ने दिया है।

सेक्स ब्रेक

सेक्स ब्रेक से वैवाहिक जीवन में बनी रहेगी खुशहाली 

मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय काउंसलर ने स्वीडन सरकार के सामने अपना सुझाव रखते हुए कहा है कि देश के नागरिकों को एक घंटे का सेक्स ब्रेक लेना चाहिए जिससे वो घर जाकर पार्टनर के साथ सेक्स कर सकें। इस प्रस्ताव को पास कराने का मकसद निजी संबंधों को सुधारना है।

इस सुझाव में कहा गया है कि कपल्स को काम से एक घंटे की छुट्टी दी जाएगी, ताकि वे घर जाकर पार्टनर के साथ सेक्स कर सकें। यह एक घंटे की छुट्टी का भुगतान भी उन्हें दिया जाएगा।

नॉर्दर्न टाउन के ओवरटोर्निया में 42 साल के सिटी काउंसलर ने कहा कि ऐसी कई स्टडीज हैं जिसमें सेक्स को हेल्दी बताया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रेमी जोड़े या विवाहित दंपति आज एक दूसरे को पर्याप्त वक्त नहीं दे पा रहे हैं इसलिए ऐसा करके हम रिश्तों को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद है कि इस प्रस्ताव के पास हो जाने से लोगों के रिश्ते बेहतर होंगे।

नेशनल स्लीप फाउंडेशन द्वारा किए गए एक शोध के मुताबिक, हर चार में से एक विवाहित या लिव-इन में रह रहे अमेरिकी जोड़े की यह शिकायत है कि उसे ठीक से नींद नहीं मिल पाती है।

शोध के मुताबिक, इन जोड़ों का कहना है कि वे नींद से इतने वंचित हैं कि थकान के कारण सेक्स नहीं कर पाते हैं। साथ ही, वित्तीय परेशानियों के कारण वे अक्सर जगे रह जाते हैं। एक अन्य शोध में कहा गया कि लोग इतना ज्यादा काम करते हैं कि सेक्स में उनकी दिलचस्पी खत्म हो जाती है।

By admin