No Widgets found in the Sidebar

मेक्सिको। रॉबर्टो कैबरेरा नाम के युवक का लिंग उनके लिए बड़ी समस्या बन गया है। रॉबर्टो की गर मानें तो उनके लिंग की वजह से उन्हें रोजमर्रा के कामों में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। रॉबर्टो का लिंग 18.9 इंच लंबा है। उनका कहना है कि इतने लंबे लिंग के कारण वह काम नहीं कर पाते हैं। एक तरफ जहां पुरुषों में लिंग की लंबाई को लेकर जितना क्रेज होता है वहीं, दूसरी तरफ रॉबर्टो को इसकी वजह से अपना जीवन यापन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

युवक का लिंग

युवक का लिंग बना बड़ी मुसीबत

रॉबर्टो कहते हैं कि उनके लिंग की लंबाई एक किस्म की विकलांगता है और इसका उन्हें बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है। कैबरेरा को सरकार की ओर से मिलने वाली जनकल्याण योजनाओं के सहारे गुजारा करना पड़ रहा है। रॉबर्टो की उम्र 54 साल है। दुनिया में पुरुषों के लिंग की औसत लंबाई 5 से 6 इंच है, लेकिन रॉबर्टो का लिंग 18.9 इंच का है। भले ही वह इतने लंबे लिंग के कारण नौकरी नहीं कर पाने की शिकायत करें, लेकिन लिंग की लंबाई घटाने के एक प्रस्ताव को उन्होंने ठुकरा दिया।

युवक का लिंग

रॉबर्टो ने कहा, ‘मेरा लिंग दुनिया में सबसे लंबा पुरुष लिंग है और मैं इसी कारण मशहूर हूं। मुझे पता है कि मेरे लिंग जितना लंबा लिंग किसी और का नहीं है। मैं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम देखना चाहता हूं, लेकिन उनके पास लिंग से संबंधित कोई श्रेणी ही नहीं है।’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉबर्टो को अपने लंबे लिंग के कारण कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। उन्हें अक्सर पेशाब का संक्रमण हो जाता है। इसके अलावा चोट लगने से बचाने के लिए उन्हें अपने लिंग को पट्टी में बांधकर रखना पड़ता है। इतना ही नहीं, बल्कि रॉबर्टो सेक्स का आनंद भी ले पाते हैं। इंटरकोर्स करने के लिए रॉबर्टो का लिंग बेहद लंबा है। शायद इन्हीं कारणों से रॉबर्टो अपने लंबे लिंग को अपनी विकलांगता मानते हैं।

Edited by- Jitendra Nishad

By admin