
(होम्योपैथ विशेषज्ञ)
अपनी माहवारी की बीमारी को लेकर मैं इतना परेशान थी कि आत्महत्या तक के विचार आने लगे थे। डॉक्टर साहब अब आपके इलाज के बाद न केवल मेरी माहवारी दुरुस्त हो गई है बल्कि मैं पहले से अधिक उन्मुक्तता के साथ जीवन का आनंद ले पा रही हूं। -लता त्यागी, रोहतक
माहवारी संबंधी बीमारी भारतीय युवतियों में आमतौर पर पाई जाती हैं। चूंकि इसको लेकर तमाम तरह की भ्रांतियां फैली हैं इसलिए बच्चे बहुत जल्दी घबरा जाते हैं। कई बार गहरे अवसाद में चले जाते हैं, जैसा कि आपके केस में था। खैर, अब आप स्वस्थ हैं यही सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।
डॉक्टर साहब मेरा लिंग बहुत छोटा है। घर में शादी का दबाव बढ़ रहा है लेकिन मैं यह सोचकर हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है कि लिंग के साइज की वजह से कहीं ऐसा तो नहीं होगा कि मैं पत्नी को संतुष्ट न रख पाऊं। -मनोहर शाही, भागलपुर
लिंग के आकार को लेकर आप इतना परेशान न हों। आम तौर पर लिंग के आकार का पत्नी को संतुष्ट रखने से कोई सीधा लेना देना नहीं होता। न ही दवाओं के सेवन से लिंग के आकार में अधिक वृद्धि लाई जा सकती है। हां, थोड़ा-बहुत अंतर आ सकता है। आप होम्यापैथिक इलाज कराएं तो कुछ हद तक साइज बढ़ाया जा सकता है।
मेरी उम्र 26 साल है। मेरा 11 साल का एक बच्चा है लेकिन दूसरा बच्चा रुक नहीं रहा। मैंने जांच कराई थी जिसमें मालूम हुआ कि पहली डिलीवरी के समय बच्चेदानी में चोट की वजह से उसमें काला खून जम गया है। क्या होम्यापैथी में इसका कोई इलाज संभव है। -प्रगति तिवारी, गुड़गांव
संभवत: आपको बच्चेदानी में संक्रमण की समस्या है। आप किसी योग्य होम्योपैथिक चिकित्सक से मिलकर जांच रिपोर्ट दिखाएं और परामर्श लें। तभी कुछ कहा जा सकता है कि फायदा होगा या नहीं। लेकिन जैसा आप बता रही हैं, यदि उतना ही है तो ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं।
डॉक्टर साहब आप का बहुत बहुत आभार। आप के परामर्श और उचित इलाज से मेरे लिंग का टेढ़ापन अब पहले की अपेक्षा काफी कम हो गया है। साथ ही उसका आकार भी पहले से ज्यादा पुष्ट है। मेरे जीवन में अब नई उमंग आ गई है। -विक्रांत सिंह, लखनऊ
लिंग का टेढ़ापन एक आम समस्या है। इससे सेक्स के आनंद में उतना खलल नहीं पड़ता जितना यह मानसिक रूप से परेशान करता है। कुछ लोग बचपन की गलत आदतों और अत्यधिक कामुकता के कारण अपना लिंग बर्बाद कर लेते हैं। इलाज से इसमें कुछ परिवर्तन आ सकता है।
डॉक्टर साहब मैं बहुत कम उम्र से सेक्स का आदी हूं। अभी मेरी उम्र 35 वर्ष ही है लेकिन मेरे गाल पिचक गए हैं। जांघों में भी ढीलापन आ गया है। हर वक्त मायूसी छाई रहती है और सेक्स में मन नहीं लगता। पत्नी से मुंह चुराता हूं। कोई उपाय बताएं। -महक सिंह, कानपुर
हमारे यहां सेक्स एजूकेशन को हेय दृष्टि से देखे जाने का ही दुष्परिणाम है कि लोग तमाम तरह की गलत आदतों और भ्रांतियों के शिकार हो जाते हैं। लेकिन, कहा जाता है कि जब जागो तभी सवेरा। आप होम्योपैथी दवाओं से इलाज कराएं। आपकी समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है। साथ ही अपने खानपान को नियमित करें।
कुछ दिनों से तन्हा रहने का मन करता है, न ही किसी से बात करने की इच्छा होती है, न ही कोई काम करने की। घर वाले इससे काफी परेशानी रहते हैं। कृपया दवा बतायें। –राघवेंद्र कुलश्रेष्ठ, अलीगढ़
खासकर जो लोग अकेला रहना चाहते हैं उन्हें दिल की बीमारी होने की संभावना ज्यादा हो सकती है। सब कुछ मन से होता है। मन को जैसा रखेंगे, वैसा ही वो आपको महसूस करायेगा । अपने साथ ऐसा न करें । Gelsimium दो-दो गोली दिन में तीन बार Nat Mur 3X चार गोली तीन बार कुछ दिनों तक लें । मन को एकांतवास में न ले जायें । इससे मानसिक व शारीरिक दोनों चीज की क्षति होगी ।
लगभग पाँच वर्षों से पेट में एसिड बनने से परेशान हूँ, जब भी कुछ खाता हूँ, एसिड बनने लगती है और सीने में जलन होती है। कुछ भी हजम नहीं होता। गैस बहुत बनती है। खाना पेट के अंदर सड़ता रहता है। पेट में दाहिने तरफ कभी-कभी तेज दर्द भी उठता है। चाय पीने की आदत ज्यादा है । मैं काफी गरीब हूँ तभी ठीक से बीमारी का इलाज नहीं करा पाता हूँ। कृपया अचूक दवा बतायें। –सत्य प्रकाश, मोतिहारी
ज्यादा चाय पीने की आदत छोड़ दें। खाना समय से लें। खाली पेट बिलकुल न रहें। खाने में ताली चीजों से परहेज करें। Acetic Acid 30 दो-दो गोली तीन बार, Asafotida Q 10 बूंद करके चार बार कुछ दिनों तक लगातार लें आप ठीक हो जायेंगे।
लगभग तीन वर्षों से हमारे शरीर की मांसपेशियां कमजोर सी होती जा रही है। शरीर और चेहरे को देखने से लगता है कि उम्र काफी ज्यादा हो गयी है। पेट साफ नहीं होता, भूख भी कम लगती है। कृपया इस बीमारी की दवा बतायें। – नफीस सिद्दीकी, गोरखपुर
शरीर में बुढ़ापे का लक्षण आने का मतलब है कि शरीर में बीमारी या गलत जीवन शैली। मामूली रोग का समय से इलाज कर लिया जाय, तनाव पूर्ण तेज जिंदगी से बचा जय और घी, मक्खन, चीनी युक्त पौष्टिक भोजन से परहेज किया जाये, तो असमय बुढ़ापे या बुढ़ापे के लक्षण से बचा जा सकता है। China Q.10 बूंद करके तीन बार Five Phos 3x चार गोली, दिन में तीन बार 6 महीने तक लें।
आप अपने सवाल इस मेल एड्रेस पर भेज सकते हैं- [email protected]