No Widgets found in the Sidebar

डा.एस.के.विश्वकर्मा  (होम्योपैथ विशेषज्ञ)
डा.एस.के.विश्वकर्मा
(होम्योपैथ विशेषज्ञ)

डॉक्टर साहब आपके उचित परामर्श से मुझे हो रही सफेद पानी की समस्या अब नहीं रही। पहले इसके कारण मैं पति से दूर भागने लगी थी लेकिन अब मेरी इच्छा रहती है कि वह जितना हो सके मेरे पास रहें। सेक्स की बीमारी दूर करने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया।- मारूफ खान, मेरठ

सफेद पानी यानी ल्यू कोरिया नामक बीमारी से बहुत सी महिलाएं पीडि़त है। दुर्भाग्य से या तो वे संकोचवश चिकित्सेक से परामर्श नहीं करतीं या फिर गलत चिकित्स्कों के जाल में फंस जाती हैं। होम्योपैथी में ल्यूसकोरिया सहित सभी गुप्ता रोगों का सटीक इलाज मौजूद है। आपको अच्छे सेक्स स्‍वास्‍थ्‍य की शुभकामनाएं।

सेक्‍स

मेरी उम्र 55 साल है लेकिन मैं अब अपनी पत्नी का ज्या‍दा देर तक सामना नहीं कर पाता। बहुत जल्दी ही लिंग में शिथिलता आ जाती है। सेक्स के संबंध में कोई उपाय बताएं। -मनोहर गुप्ता, बाराबंकी

सेक्स के लिए 55 साल की उम्र अभी बहुत ज्यादा नहीं है। ऐसे में आपका चिंतित होना स्वाभाविक है लेकिन उम्र के साथ शरीर के सभी अंगों को चुस्त दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। आपकी समस्या बहुत बड़ी नहीं है। आप होम्यापैथी दवाओं का सेवन करें। इससे आप पत्नी के साथ ज्यादा खूबसूरत पल बिता सकेंगे।

-मेरी उम्र 60 वर्ष की है। मैं जानना चाहता हूं कि सेक्स पॉवर बढ़ाने के लिए मुझे वियाग्रा की कितनी मात्रा का सेवन करना चाहिए। कहीं इसके ज्यादा इस्ते्माल से कोई अन्य रोग तो नहीं लग जाएगा। -आरके भसीन, चंडीगढ़

आपने यह नहीं बताया कि आप वियाग्रा क्यों लेना चाहते हैं। 60 वर्ष की उम्र में बिना वियाग्रा जैसी दवाएं लिए भी आप स्वस्‍थ्‍य सेक्स जीवन जी सकते हैं। वियाग्रा जैसी दवाएं कुछ समय तक तो क्षणिक रोमांच देती हैं लेकिन बाद में इनके साइड इफेक्ट आने लगते हैं। अपनी स्पे सिफिक समस्या बताएं। वियाग्रा लेने के बजाए उस समस्या का होम्योपैथी उपचार कराएं। इससे लाभ होगा।

मैं तो निराश ही हो चुका था लेकिन डॉक्टर साहब आपको बहुत-बहुत धन्यवाद। अब मेरी पत्नी छह माह के गर्भ से है। बच्चा स्वस्थ  है और अब जल्दी ही आपकी कृपा से मैं पिता बन सकूंगा। आपने सही वक्त पर परामर्श न दिया होता तो अब तक मैं लाखों रुपये फूंक चुका होता। -शशांक शेखर, नोएडा

मुझे आपका प्रकरण याद है। आप बहुत परेशान थे और दर्जनों डॉक्टरों को दिखाकर पहले ही काफी धन गंवा चुके थे। यदि आप थोड़ा और मेरे पास आ गए होते तो शायद वह पैसा भी खर्च न होता। दरअसल, पत्नी के गर्भ धारण न करने पर लोग जल्दी घबरा जाते हैं। जबकि कई बार कारण बेहद मामूली होते हैं। यहीं से व्यक्ति लालची चिकित्स्कों के जाल में फंस जाता है। आप अपने अन्य  साथियों को भी बताएं कि होम्योपैथी में बेहद सरल और सस्ता उपचार उपलब्ध है।

मैं पूरी तरह सेक्स संबंधी बीमारियों से जकड़ा हुआ हूं। क्या मैं किसी अच्छे डाक्टर की सलाह पर अपनी बीमारियों से छुटकारा पा सकता हूं?  -प्रमोद गोस्वामी, रांची

आपने यह नहीं बताया कि आपको किस किस तरह की बीमारियां हैं। आज के इस युग में चिकित्सा  विज्ञान ने बहुत तरक्की कर ली है जिससे जटिल से जटिल इलाज भी सरल हो गये हैं। बेहतर होगा कि आप किसी होम्यापैथिक चिकित्सक से मिलकर अपनी समस्या विस्तार से बताएं और लगकर इलाज करें। लाभ अवश्य होगा।

काफी दिनों से चलने-फिरने में काफी कमजोरी थकान और सुस्ती महसूस होती है जबकि रोज नियमित व्यायाम भी करता हूं। हमेशा लेटे रहने का मन करता है। कृपया कोई दवा बतायें। -प्रभाष कुमार गुप्ता, बोकारो

चलने फिरने में थकान और शरीर में सुस्ती महसूस होने का मतलब है शरीर में आयरन की कमी। आयरन की ज्यादा कमी से शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर कम हो जाता है। हीमोग्लोबिन लाल ब्लड सेल में पाया जाने वाला प्रोटीन है जो फेफड़ों से शरीर के दूसरे हिस्से में आक्सीजन पहुँचाता है, जहां इसका इस्तेमाल एनर्जी पैदा करने के लिए किया जाता है। हीमोग्लोबिन की जांच करायें और पौष्टिक आहार लें। China-Q दस बूंद करके तीन बार कुछ दिनों तक लगातार लें।

काफी समय से मैं किसी न किसी बीमारी से परेशान रहती हूँ। नतीजन बार-बार दवाइयाँ लेनी पड़ती हैं। मुंह के अंदर अक्सर छाले निकल आते हैं। जिसमे काफी दर्द और खाने पीने में परेशानी होती है। कृपया इसके लिए कोई कारगर दवा बतायें। कामिनी बंसल, सहरसा

कभी-कभी अंग्रेजी दवाइयों के दुष्प्रभाव की वजह से मुंह में छाले निकलते हैं। अधिक मात्रा में एंटीबायोटिक इस्तेमाल करने से हमारी आतों में लाभप्रद किटाणुओं की संख्या घट जाती है। जिसके कारण मुंह में बार-बार छाले निकालने लगते है या फिर दांतों की गलत संरचना की वजह से भी मुंह में छाले होना आम बात है। अपने दांतों को चेक करायें Antibiotic का प्रयोग कम से कम करें। Mercsol-30 दो-दो गोली तीन बार Kali Mur 3x चार-चार गोली तीन बार कुछ दिनों तक लें।

हमारे सारे नाखून बहुत सूखे और उनका रंग भूरा-भूरा रहता है। ठीक से बढ़ते भी नहीं है। कोई दवा बतायें जिससे हमारे नाखून ठीक हो सकें। -विनीता श्रीवास्तव, अलीपुरद्वार

यह एक नाखून के Dryness की बीमारी है जो शरीर में Vitamin B की कमी से होता है। खाने में प्रोटीन से भरपूर आहार जैसे-अंडा,मछ्ली,दूध,छिलका युक्त अनाज, पत्ता गोभी और आलू का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें। Antim Crud-6 दो-दो गोली तीन बार चार महीने तक लगातार लें। नाखून ठीक होने लगेंगे।

By admin