No Widgets found in the Sidebar

आज तकनीक का ज़माना है और इस तकनीक के जमाने ने इंटरनेट का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। लोग किसी भी सवाल का जवाब ढूढने से लेकर किसी भी दोस्त से बात करने तक सोशल मीडिया का यूज कर रहे हैं। युवाओं में भी सोशल मीडिया का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसी सोशल मीडिया के चलते लड़के लड़कियों में एक दूसरे को प्रपोज करने में भी आसानी हो गई है। इसी क्रम में कई डेटिंग एप्स का भी चलन जोरों पर है। आज हम आपको बताते हैं कि आजकल कौन-कौन से डेटिंग एप्स का चलन तेजी से बढ़ रहा है।

डेटिंग के लिए गर्लफ्रेंड ढूंढना हुआ आसान, अपनाए ये एप्स

टिंडर (Tinder)

सबसे पहले बताते हैं टिंडर (Tinder) के बारे में। टिंडर ऐसी डेटिंग ऐप है जिसे लाखों भारतीयों ने पसंद किया। इस एप के माध्यम से आप तस्वीर में ही अपने पार्टनर को पसंद कर सकते हैं। यह एप आपको फेसबुक के दोस्तों और आसपास की दुनिया को दिखाती हैं। यह एप गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड ढूढने में भी काफी यूज हो रही है। एप पर अगर आपकी तस्वीर किसी को पसंद आ गई तो सबसे आपको आपका पार्टनर मिल गया।

Tinder

वू (Woo):

अब आपको बताते हैं वू (Woo) के बारे में। इस ऐप से जुड़ने के लिए केवल सिंगल लोग ही आवेदन कर सकते हैं। 2014 में आई इस ऐप के अधिकारियों ने दावा किया है कि वे 10 हजार से अधिक जोड़े बनवा चुके हैं।

Woo

 

ट्रूली मैडली (Truly Madly):

ट्रूली मैडली (Truly Madly) नाम का यह एप आपको अपना जीवनसाथी चुनने में मदद कर सकता है। इस एप पर अपनी प्रोफाइल बनाने के लिए आपको धर्म, आय, आयु और अन्य चीजों की पहचान कर आपकी आइडेंटिटी प्रूफ देना पड़ता है। ये सोशल नेटवर्किंग साइट से भी आपकी जानकारी उठाती है।

TrulyMadly

ओकेक्यूपिड (OkCupid):

ओकेक्यूपिड (OkCupid) नाम की ये ऐप फेसबुक की कॉपी है। इसमें आप फेसबुक की तरह अपना प्रोफाइल बना सकते हैं और दूसरों का प्रोफाइल आसानी से देख सकते है। ये आपके कुछ सवाल-जवाब करती है और इसी आधार पर आपको लोगों को प्रोफाइल दिखाती है।

OkCupid

मोको (Moco):

मोको सिर्फ डेटिंग ऐप नहीं है बल्कि इसे डाउनलोड करके आपको खूब फन भी आएगा। आप इसके जरिए लोगों से खूब इंटरैक्ट कर सकते हैं। चैटरूम, डिस्कशनबोर्ड, ग्रुप चैट, गेम्सू सभी कुछ है इस ऐप में। ये आपको पार्टनर भी दिलाएगा और आपका मनोरंजन भी करेगा।

hqdefault

बम्बल (Bumble):

ऐसा ही एक एप है बम्बल (Bumble)। यह एप मुख्यतः लड़कियों के लिए बनी है। इस ऐप को कुछ इस तरह से डवलप किया गया है कि लड़कियां पहले प्रोफाइल को अच्छी तरह से देख-समझकर मैसेज भेज सकती हैं। लड़कियां ही बातचीत की शुरूआत करेंगी। इस लिहाज से फेक लोगों से आसानी से दूर रहा जा सकता है।

bumble

By admin