
मैं एक नौकरीपेशा लड़की हूं। पहले मुझे पीरियड आने के समय ज्यादा दर्द नहीं होता था लेकिन लगभग साल भर से असहनीय पीड़ा होती है। इस कारण हर महीने आफिस से उन दिनों में तीन चार दिन की छुट़टी लेनी पड़ जाती है। यह बीमारी तो नहीं, कोई उपाय बताएं। -इला जोशी, लखनऊ
पीरियड में हर माह थोड़ा बहुत दर्द तो हो सकता है लेकिन अगर दर्द तेज होता है तो इसका आपके अंदर के अंग में कोई संक्रमण हो सकता है़। आप किसी होम्योपैथी चिकित्सक से इस बीमारी का उपचार कराएं। साथ ही पीरियड के समय ज्यादा भागदौड़ न करें। तली भुनी चीजें न खायें। पानी और जूस का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें। माहवारी के समय साफसफाई का ध्यान रखें।
मेरी उम्र 19 साल है। मेरी योनि में गीलापन रहता है और कभी कभी बहुत तेज खुजली होती है। इससे दुर्गंध भी आती है। कोई उचित इलाज बताएं। -रेनू तिवारी, कानपुर
गीलापन रहने की कई वजहें हो सकती हैं। इस उम्र में स्वप्नदोष की वजह से भी गीलापन हो सकता है लेकिन यदि खुजली और दुर्गंध की शिकायत है तो फिर यह यौन संक्रमण भी हो सकता है। आप होम्योपैथी चिकित्सक से अपनी समस्या बताकर इलाज कराएं। आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।
मेरी आयु 55 वर्ष है। मुझे मधुमेह और फाइलेरिया की बीमारी है। घुटनों के नीचे पैरों में बहुत जलन होती है। कई एलोपैथिक व आयुर्वेदिक डॉक्टरों को दिखाया लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। इसको दूर करने का कोई उपाय बताये। -रामसखी कुलश्रेष्ठ, बरेली
शुगर होने की दशा में स्किन यानि त्वचा से जुड़े संक्रमण हो सकते है। इस वजह से पैरों में जलन हो सकती है। खून की कमी के कारण भी यह परेशानी हो सकती है। आप होम्योपैथी विधा से इलाज कराएं। इससे आपकी परेशानी दूर हो जाएगी और साइड इफेक्ट का भी खतरा नहीं रहेगा। एलोपैथिक व आयुर्वेदिक दवाएं केवल तात्कालिक लाभ ही पहुंचा सकती हैं।
मैं 25 साल का युवक हूं। मुझे लंबे समय से हस्तमैथुन की आदत है। अब कुछ दिनों से इसके बाद तेज दर्द होने लगता है। दूसरे दिन पेशाब करने में भी दर्द होता है। लिंग के उपर एक छोटी गांठ है जिसमें खुजली भी होती है। -रंजीत सिंह, गुडगांव
आपके दर्द का कारण लिंग के उपर छोटी सी गांठ का होना हो सकता है। हस्तमैथुन करते समय इस पर ज्यादा जोर पड़ता होगा। ऐसी गांठ कभी कभी अपने आप ठीक हो जाती है। ऐसे में ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। इस समय हस्तमैथुन करने से परहेज करें। गांठ एक दो माह से ज्यादा समय से है तो किसी होम्यापैथी चिकित्सक से उपचार कराएं। दवाओं के इस्तेमाल से गांठ गल जाएगी।
मेरी उम्र 50 साल है। मैं शारीरिक रूप से पूर्ण स्वस्थ हूं और अभी यौन रूप से भी सक्रिय हूं लेकिन पिछले कुछ दिनों से सेक्स के बाद मेरी कमर में दर्द होने लगता है जो कई दिनों तक बना रहता है। कोई उपाय बताएं। -आरके सिंह, पटना
सेक्स की कोई उम्र नहीं होती लेकिन इसके लिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना होता है। लगता है कि आप अपने खानपान के प्रति लापरवाह रहने लगे हैं। इसका ध्यान रखें। किसी होम्योपैथिक चिकित्सक से मिलकर परामर्श लें। कमर के दर्द से छुटकारा मिल जाएगा।
अभी इसका मासिक शुरू नहीं हुआ। परेशान हूँ। क्या करूँ ? – नफीसा, बांका
कुछ लड़कियां जो खास तौर से जो छोटी और दुबली होती है उनके विकास में देरी हो सकती है लेकिन लेकिन बीमारी के कोई दूसरे लक्षण नहीं आते, लिहाजा विकास में हो रही कुदरती देरी की वजह से मासिक शुरू न होने की समस्या हो सकती है डाक्टर को दिखायें ।
लगभग तीन वर्षों से पीठ और गर्दन में काफी दर्द की शिकायत रहती है। हिलने-डुलने या उठने बैठने में काफी परेशानी होती है। डाक्टर स्पोंडलाइटिस बताते है कोई दावा बतायें जिससे हमेशा के लिए ठीक हो जाऊँ। – दीपेन्द्र सिंह, दरभंगा
स्पोंडलाइटिस की बीमारी मे सावधानियाँ जरूरी है जैसे बहुत ज्यादा मुलायम गद्दे पर न सोएँ। नुकसानदेह हो सकता है। सिर्फ एक तकिया इस्तेमाल करें। यह मुलायम होना चाहिए ताकि गर्दन को पूरा आराम मिलें। सीने के बल न सोयें डाक्टर द्वारा बताई गई एक्सरसाइज़ को नियमित करें। Lithium Carb 3x दो-दो गोली तीन बार Rhus Tox 30 दो दो गोली तीन बार तब तक लें जब तक आप पूरी तरह ठीक न हो जायें।
लगभग दो महीने से जांडिस बीमारी से परेशान हूँ । डाक्टरी इलाज चल रहा है पर मेरा जांडिस ठीक नहीं हो रहा है। हमारा सीरम बिलरूबिन लगभग 15 दिन से 19 पर है । इलाज बतायें ? – रोहित बनर्जी, कोलकाता
होम्योपैथिक दवाइयों से जांडिस का इलाज काफी आसान होता है। आप अपना अल्ट्रासाउण्ड करवा कर देख लें कि लीवर में किसी और चीज की दिक्कत तो नहीं है। CHELIDONIUM Q, CARDUUS Q, की दस-दस बूँद दिन में चार बार लें। लाइकोपोडियम 30, माइरिका 30, की दो-दो गोली दिन में तीन बार, चार सप्ताह तक लें। आपका सीरम बिलिरूबिन हर रोज एक प्वाइंट घटता रहेगा और आप कुछ ही दिनों में बिलकुल ठीक हो जाएंगी।
कुछ दिनों से मुझे आधे सिर में दर्द की बीमारी है। यह दर कभी दाहिने, कभी बायें, कभी पूरे सिर में हुआ करता है। इस दर्द से रोज परेशान रहती हूँ। इस दर्द से कैसे छुटकारा पाऊँ? – साबिया खातून, बोकारो
-अपने नाश्ते और खाने का समय निर्धारित कर लें। नाश्ता और खाना समय से लिया करें। पेट खाली न रहें। लैकवनाइनम 200 सप्ताह में दो बार, लाइकोपोडियम 30 दो-दो गोली तीन बार, डामयाना क्यू दस बूँद करके दिन में चार बार लें। दर्द ठीक हो जाएगा ।
आप अपने सवाल इस मेल एड्रेस पर भेज सकते हैं- [email protected]