वैसे तो हमारे देश में सेक्स के मुद्दे पर बात करने पर पाबंदी है लेकिन एक ऐसा जरूरी मुद्दा है जो किसी भी वैवाहिक जीवन की शुरूआती कड़ी है। ऐसे में हमें सेक्स से जुडी उन सारी बातों की जानकारी होनी चाहिए जो सेक्स लाइफ और शादीशुदा लाइफ दोनों के लिए जरूरी हो। आज हम आपको सेक्स से जुड़ी ऐसी ही एक जानकारी देने जा रहे हैं जिससे आप अपने वैवाहिक जीवन की सेक्स सबंधित कुछ परेशानियों से निजात पा सकते हैं।
वैवाहिक जीवन की सफलता में सेक्स का बहुत बड़ा रोल
दरअसल, सेक्स के बाद जब भी आपकी आपके पार्टनर से कुछ कहासुनी हो जाती है तो आपदोनों एक दूसरे की तरह पीठ करके सो जाते हैं। ज्यादातर कपल्स के साथ ऐसा ही होता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि जो लोग सेक्स को अपनी ड्यूटी समझते हैं वे ऐसा ही करते हैं।इस तरह के लोग सेक्स के बाद के एहसास का आनंद नहीं ले पाते हैं। ऐसे लोग सेक्स के तुरंत बाद या तो फोन देखने लगते हैं या फिर सो जाते हैं।
कई शोध से जानकारी मिली है कि सेक्स के बाद ज्यादातर कपल्स अकेले सोना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। सेक्स के बाद आपको उस पल को महसूस करना चाहिए और आपस में बातचीत करनी चाहिए। सेक्स के तुरंत बाद लैपटॉप में काम करना मूड बिगाड़ देता है। यह आपके वैवाहिक जीवन पर बुरा असर डाल सकता है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि सेक्स के बाद ही वह समय होता है जब आप अपना पूरा टाइम अपने पार्टनर को दे सकते हैं। कुछ लोग सेक्स के बाद फोन पर बात या चैट करना शुरू कर देते हैं। ऐसा करना आपके रिलेशनशिप के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। अच्छा होगा कि पार्टनर के साथ रहें तो फोन साइलेंट पर या स्विच ऑफ ही रखें।
ऐसे ही सेक्स के बाद तुरंत किताब नहीं पढ़ना चाहिए और ही खाना खाना चाहिए। ऐसा करने से भी आपकी पार्टनर हार्ट हो सकती है।