No Widgets found in the Sidebar

dr. sk (1)
डा.एस.के.विश्वकर्मा (होम्योपैथ विशेषज्ञ)

मेरी उम्र 25 वर्ष है लेकिन मेरे प्राइवेट पार्ट के बाल अभी से सफेद होने लगे हैं। क्या किसी दवा से इसे रोका जा सकता है। मेरे सेक्स संबंध पर तो असर नहीं पड़ेगा।      समायरा, नोएडा

प्राइवेट पार्ट के बालों का असमय सफेद होना हारमोनल असंतुलन के कारण होता है। सिर के बालों के सफेद होने पर कलरिंग के जरिए उन्हेंन मनचाहा रंग दिया जा सकता है लेकिन प्राइवेट पार्ट के बालों के साथ ऐसा करना संभव नहीं होता है। इसके लिए आप होम्योपैथिक दवाएं लेकर उपचार कर सकती हैं जिससे बालों का सफेद होना रुक जाएगा। घबराए नहीं आपके सेक्स संबंध पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा।

लगभग एक साल से सिर के बायीं तरफ निर्धारित समय पर दर्द होता है। सप्ताह में एक बार या दो बार दर्द से मैं काफी परेशान हो जाता हूँ। काफी डाक्टरों को दिखाया पर आराम नहीं मिला। कृपया दवा बतायें। -अरविंद कुमार वर्मा, उन्नाव

आपने यह नहीं बताया की वो निर्धारित समय कब से कब तक है। होमयोंपैथिक दवा के चयन के लिए समय का जानना बहुत ज़रूरी है क्योंकि अलग-अलग समय की अलग-अलग दवाइयाँ होती है । समय जानने के बाद ही दवा बताना संभव होगा ।

सेक्स संबंध

मेरी उम्र 65 वर्षीय विधुर हूं। बच्चों के विवाह के बाद से अकेलापन महसूस करता हूं। पिछले दिनों मेरी एक 50 वर्षीय महिला से मुलाकात हुई जिसने अब तक विवाह नहीं किया। अब हम दोनों ने विवाह का फैसला किया है लेकिन मैं इस उधेड़बुन में हूं कि क्या इस उम्र में मैं उससे सेक्स संबंध  बना पाऊंगा। -आरएल मल्होत्रा, अलीपुरद्वार

शोध बताते हैं कि जिन लोगों का हृदय युवा होता है उनका शरीर भी उसी प्रकार रिएक्ट करता है। सेक्स संबंध के लिए 65 वर्ष की अवस्था कोई बहुत अधिक नहीं है। कुछ लोगों में इस उम्र में स्तंभन की समस्या आती है जिससे होम्योपैथिक दवाओं के जरिए दूर किया जा सकता है। आप बिना किसी संकोच के अपना नया जीवन शुरू कर सकते हैं।

पिछले दिनों असुरक्षित सेक्स संबंधों के कारण मुझे मेरे ब्वॉयफ्रेंड से गर्भ ठहर गया। गर्भ गिराने के लिए मुझे एमटीपी लेनी पड़ी लेकिन तब से मुझे पेशाब में जलन रहती है। कहीं मुझे कोई गंभीर बीमारी तो नहीं लग गई है। -रूबी, अलीगढ़

एमटीपी बिना डॉक्टर की सलाह के लेना अक्सर खतरनाक होता है। प्रिग्नेंसी पूरी तरह टर्मिनेट हुई है या नहीं इसका पता भी नहीं चल पाता। आपको जोखिम नहीं लेना चाहिए। आप जांच करा लें और बेहतर है कि किसी होम्योपैथी चिकित्सक की सलाह से दवएं लें। बीमारी को गंभीर होने से पहले ही उससे छुटकारा पा लें।

काफी दिनों से मेरे अंदर कमजोरी की शिकायत रहती है। कुछ भी करने का मन नहीं करता। खाना-पीना सब कुछ ठीक है। शरीर में कोई बीमारी भी नहीं है। सारे चेकअप कराये थे। कोई ऐसी दावा बतायें जिससे हमारे शरीर मेन चुस्ती बनी रहे। – विश्वनाथ, सीतापुर

उम्र बढ़ने के साथ-साथ इंसान के अंदर प्यास, घटती है। शरीर की कार्य प्रणाली और ऊपरी संचार को जवान बनायें रखने के लिए पानी से बेहतर कोई पोशाक पदार्थ नहीं है । इस उम्र में शरीर पहले की तरह पनि से परिपूर्ण नहीं रहता, नतिजन शरीर की चेतना भी कम होती जाती है और बुढ़ापे की प्रक्रिया तेज करती है। आप दिन मे 8-10 गिलास तक पानी जरूर पीईएन । Carbo Veg-30 दो-दो गोली तीन बार कुछ दिनों तक लगातार लें । अपने आपको चुस्त और दुरुस्त महसूस करने लगेंगे ।

मेरी उम्र 50 वर्ष है। पत्नी से मेरा नियमित संपर्क नहीं हो पाता लेकिन मेरी यौन इच्छाएं अभी तक कम नहीं हुई हैं। पहले मैं हस्तमैथुन कर संतुष्टि प्राप्त कर लेता था लेकिन इधर हस्तमैथुन की इच्छा तो होती है लेकिन वीर्य नहीं निकलता। कमर में दर्द भी रहता है। क्या करूं। -नरेंद्र प्रताप, नई दिल्ली

आपके लिंग की मांसपेशियां कमजोर हो रही हैं। ऐसे में क्षणिक उत्तेजना आती है और उसे शांत करने के लिए जब आप हस्तमैथुन करते हैं तो थोड़ी ही देर में लिंग में शिथिलता आ जाती है। आप होम्योपैथी चिकित्सक की सलाह से दवाएं लें। इससे लिंग की मांसपेशियां मजबूत हो जाएंगी। इसके अलावा आप खानपान और आचार विचार में भी संतुलन लायें।

मैं एक दमा का मरीज हूं। हमेशा खांसने और सांस फूलने की शिकायत रहती है। मोटापा भी काफी ज्यादा है। अङ्ग्रेज़ी दवाएं लेती हूं। दवाओं से यह केवल कन्ट्रोल रेहता है। पूरी तरह ठीक होना चाहती हूं। -मातली देवी, रायपुर

दमा की बीमारी के लिए होम्योपैथिक दवाइयों से ही इलाज संभव है। बीमारी का कारण मोटापा भी हो सकता है। अतिरिक्त बढ़ी हुई चर्बी की वजह से श्वांस नली या वायु मार्ग मे दबाव की वजह से संकरापन आ जाता है। मोटापे को खुद पर हावी न होने दें। Spongia-30 दो-दो गोली तीन बार कुछ दिनों तक लगातार लें।

मेरी उम्र 27 साल है। पहली डिलीवरी के समय बच्चेदानी में चोट लगने के कारण काला खून जम गया था। अब मुझे दूसरा बच्चा रुक नहीं रहा। बहुत दवाएं की लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। अब मैं पूरी तरह निराश हो गई हूं। -इशिता राव, जबलपुर

आप निराश न हों। आपकी बच्चेदानी में संक्रमण हो गया है। यह रोग लाइलाज नहीं लेकिन ज्यादा एलोपैथिक दवाओं से साइड इफेक्ट का खतरा रहता है। आप होम्यापैथी दवाओं का पूरा कोर्स करें तो थोड़ा समय जरूर लगेगा लेकिन पक्का लाभ मिलेगा। घबराएं नहीं आपके सेक्स संबंध भी खराब नहीं होंगे।

लगभग 15 वर्षों से पान, मसाला, गुटखा, सिगरेट खाने और पीने का आदी हूं। कुछ महीनों से गाल और जीभ के ऊपर गोल चकते जैसे दाग दिखने लगते है। खट्टी और तीखी चीजों के प्रयोग से इस पर जलन और दर्द महसूस होता है। मानसिक रूप से परेशान हूँ। क्या करूँ ? -प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सासाराम

अगर यह शुरुआती स्थिति है और बीमारी गले तक नहीं पहुंची है तो होम्योपैथिक दवाइयों से इसका इलाज पूरी तरह संभव है। चिकित्सक को दिखाकर अपनी पूरी जांच करायें और इलाज शुरू कर दें। ठीक हो जाएंगे ।

आप अपने सवाल इस मेल एड्रेस पर भेज सकते हैं-  [email protected]

By admin