बर्लिन। लोग सेक्स के दौरान उसे और उत्तेजक बनाने के लिए लोग तरह-तरह के प्रयोग करते हैं। कभी-कभी वह सफल होते लेकिन कभी-कभी यह प्रयोग उनके लिए जानलेवा भी साबित हो जाता है। ऐसे ही एक प्रयोग की घटना सामने आई है जिसे सुन कर आप हैरान हो जायेंगे। दरअसल, जर्मनी में एक प्रेमी ने सेक्स के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड के मुह में खीरा डाल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।
सेक्स के दौरान लड़की की खीरे से हुई मौत
वेबसाइट डेली मेल में छपी एक खबर के अनुसार मैनहेम कोर्ट में एक ऐसे मामले की सुनवाई चल रही है जिसमे सेक्स के दौरान महिला पार्टनर की एक खीरे से मौत हो गयी। जर्मनी के रहने वाले 46 वर्षीय ओलिवर डिटमन अपने गर्लफ्रेंड रिका से 2004 में मिला था।
उसके बाद इनके बीच शारीरिक सम्बन्ध बनने लगे। जुलाई 2014 में उसने रिका को अपने घर बुलाया और सेक्स के दौरान उसे खुश करने के लिए खीरे का इस्तेमाल किया।
इस मामले में कोर्ट में सुनवाई के दौरान ओलिवर डिटमन ने कहा कि वे अपनी प्रेमिका रिका वार्ना के साथ सेक्स के दौरान सेक्स ट्वाय के विकल्प के रूप में सब्जियों का इस्तेमाल करते थे। और उस दिन मैंने सेक्स के दौरान रिका के मुह में खीरा डाल दिया था।
ओलिवर ने बताया कि वह और रिका चार बोतल शराब खत्म कर चुके थे। तभी अचानक उसे अपने किचन से धुआं उठता दिखाई दिया। ओलिवर ने कहा कि मैं भूल गया था कि मैंने अपने कुत्ते के लिए गैस पर मांस का टुकड़ा पकने के लिए रखा हुआ है ।
मैं भागकर किचन में गया और इसके बाद मैंने कुत्ते को उसका खाना खिलाया। फिर मैं बहार सिगरेट पीने चला गया और इसके बाद जब लौट कर आया तो देखा कि रिका बेहोश पड़ी है।
मैंने रिका के मुंह से खीरे को निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन मैं निकाल नहीं सका । डाक्टरों ने कहा खीरा रिका के गले में बुरी तरह फंस गया था जिससे उसके शरीर में ऑक्सीजन नहीं जा पाया और वह कोमा में चली गई।