
मेरी उम्र 26 साल है। मेरा नौ साल का एक बच्चा है। मुझे एक और बच्चा चाहिए। बच्चा रुक नहीं रहा है। मैंने डाक्टरी जांच कराई। पता चला कि पहली डिलीवरी के समय बच्चेदानी में चोट के कारण काला खून जम गया था। आपरेशन करना पड़ेगा। मैंने आपरेशन भी कराया दो साल एलोपैथिक दवा भी करायी पर बच्चा रुक नहीं रहा है। सेक्स लाइफ भी ठीक है। क्या करूं? -सिमरन, जोधपुर
आपकी परेशानी की वजह सेक्स नहीं बल्कि बच्चेदानी का संक्रमण है। आपको बच्चा हो सकता है। इसके लिए कई उपाय हैं। आप होम्योपैथी चिकित्सक की सलाह लें, उचित इलाज जरूर मिलेगा। परेशान होने वाली बात नहीं है।
लगभग तीन वर्षों से पीठ और गर्दन में काफी दर्द की शिकायत रहती है। हिलने-डुलने या उठने बैठने में काफी परेशानी होती है। डाक्टर स्पोंडलाइटिस बताते है कोई दावा बतायें जिससे हमेशा के लिए ठीक हो जाऊँ। – दीपेन्द्र सिंह, अम्बाला
स्पोंडलाइटिस की बीमारी मे सावधानियाँ जरूरी है जैसे बहुत ज्यादा मुलायम गद्दे पर न सोएँ । नुकसानदेह हो सकता है। सिर्फ एक तकिया इस्तेमाल करें। यह मुलायम होना चाहिए ताकि गर्दन को पूरा आराम मिलें। सीने के बल न सोयें डाक्टर द्वारा बताई गई एक्सरसाइज़ को नियमित करें। Lithium Carb 3x दो-दो गोली तीन बार Rhus Tox 30 दो दो गोली तीन बार तब तक लें जब तक आप पूरी तरह ठीक न हो जायें ।
मैंने 14 साल की उम्र में एक लड़की के साथ तीन-चार बार सेक्स संबंध बनाये हैं। उसके बाद से मुझे कमजोरी का अनुभव होने लगा है मेरी आंखे धंस गई है ग़ाल पिचक गये है। कमर में दर्द व सिर में भारीपन रहता है। मैने डाक्टर को दिखाया तो पता चला कि पेशाब में धातू जाने की बीमारी है। मैंने कई तरह की जांच कराई पर सभी नार्मल निकली है। कुछ इलाज बताये। -भोले सिंह रघुवंशी, वाराणसी
आप को पेशाब में धातु के जाने से इस परेशानी का अनुभव हो रहा है। इतनी कम उम्र की लड़की के साथ सेक्स संबंध दोनों के लिए ठीक नहीं। शायद, आप भी यह समझते हैं इसीलिए मानसिक रूप से ज्यादा परेशान हैं। इसकी आवश्यकता नहीं। आप किसी होम्यापैथिक चिकित्सक से सलाह लें, अवश्य लाभ होगा। इसके अलावा आप आप सही से खाना नहीं खा रहे और आपके शरीर को पूरी खुराक नहीं मिल रही है। इस कारण से शरीर में कमजोरी आ रही है। अपने खानपान पर भी ध्यान दें। पौष्टिक चीजें खाये। दूध, दही, दाल और सब्जी का प्रयोग करें। अपने को खुश रखे और एक्सरसाइज भी करे। धातु रोग का इलाज आसान है। कुछ साधारण किस्म की होम्यापैथिक दवायें ले सकते हैं।
कुछ सालों से हमारा पेट निकलता जा रहा है। इसी वजह से काफी परेशानी रहती है। हमेशा शरीर में सुस्ती और तनाव बना रहता है। नींद भी ठीक से नहीं आती कृप्या इलाज बतायें। – संतोष मौर्या, रेवाड़ी
पेट निकलने का सबसे बड़ा कारण हैं मानसिक तनाव। बहुत ज्यादा तनाव में रहने से शरीर का कार्टिसोल हार्मोन बढ़ता जाता है जिससे पेट की चर्बी बढ़ने लगती है। तनाव कम करने की कोशिश करें। ध्यान करें, गहरी सांसे लें । Passiflora Q 20 बूंद करके तीन बार Phytolaca Berry दो-दो गोली तीन बार छः महीने तक लगातार लें। आप ठीक हो जायेंगे।
करीब दो महीने से माहवारी के समय कभी-कभी थोड़ा ब्लड आकर बंद हो जाता है। फिर दो दिन के बाद ज्यादा ब्लीडिंग होने लगती है और एक सप्ताह तक बनी रहती है। कहीं यह कोई बड़ी बीमारी तो नहीं। -समायरा, मुंबई
आपने अपनी उम्र नहीं लिखी है। कभी कभी माहवारी बंद होने के कुछ समय पहले अनियमित माहवारी की शुरूआत होने लगती है। इसके अलावा कभी कभी बच्चेदानी में कोई परेशानी होने पर भी ऐसा होता है। अनियमित माहवारी बड़ी चिंता का विषय नहीं। यह आम है। किसी होम्योपैथी चिकित्सक से परामर्श लें। फायदा होगा।
अक्सर मुझे चलने-फिरने में चक्कर आने लगते है, सिर घूमने लगता है, किसी काम में मन नहीं लगता, अनिद्रा की शिकायत रहती है। सुबह सोकर उठने पर थकावट सी महसूस होती है। कभी-कभी सिने में खिंचाव, सांस का फूलना और चिड़चिड़ाहट तथा घबराहट भी महसूस होती है। कृपया इलाज बतायें। – ममता वाजपेयी, बक्सर
लक्षण के अनुसार आपका ब्लड प्रेशर बढ़ा रहता है। ब्लड प्रेशर चेक करायें । Raulfia-Q 20 बूंद करके तीन बार, Glonine 30 दो-दो गोली तीन बार कुछ दिनों तक लेने से आपका ब्लड प्रेशर पूरी तरह ठीक हो जायेगा और सारी परेशानी चली जायेगी ।
मेरी उम्र 16 साल है। पिछले दो साल से मेरी योनि में खुजली होती है। यह गुप्त रोग तो नहीं। कोई इलाज बताएं। -प्रीती तिवारी, लखनऊ
आपकी योनि में खुजली की वजह योनि का संक्रमण का होना है। य़ह गंदगी या दूसरे कारण से भी हो सकती है। आप होम्यापैथ चिकित्सक से परामर्श लेकर संक्रमण की दवाएं लें। लाभ होगा। इसके अलावा माहवारी के समय में निजी अंगों की साफ सफाई का विशेष ध्यान दें। पानी खूब पिये य़ह गुप्त रोग कोई परेशानी का कारण नहीं है। इसका इलाज आसान होता है। परेशान होने की बात नहीं है।
मेरी उम्र 55 साल है लेकिन शारीरिक रूप से पूर्ण स्वस्थ हूं। लेकिन पिछले कुछ समय से मेरी लिंग में ज्यादा समय तक सख्ती नहीं रहती। मेरी सेक्स लाइफ प्रभावित हो रही है। यह कोई समस्या है या मेरी यौन क्षमता प्रभावित हो रही है। इसका कोई इलाज है। -पराग दत्त, सुलतानपुर
सेक्स की दृष्टि से आप की लाइफ अभी खत्म नहीं होती है। लोग 70-75 की उम्र में भी सेक्स का आंनद ले रहे हैं और फिर आप स्वयं बता रहे हैं कि आप स्वस्थ हैं। आप होम्यापैथी की दवाएं लें जिससे लिंग की सख्ती पुन: वापस पायी जा सकती है।
जब मैं शौच के लिए जाता हूं तनावपूर्ण दर्द, जलन, खुजली होती है। कभी-कभी रक्त आ जाता है। कब्ज की भी शिकायत रही है और पेट साफ नहीं होता। -शकील अहमद, बुलंदशहर
लक्षण के अनुसार आपको बवासीर की बीमारी है । खाना समय से लें । फल और सलाद का प्रयोग ज्यादा करें । खाने में तली व मैदे की चीजों का प्रयोग न करें Aesculus 30 दो-दो गोली तीन बार lanatia 200 सप्ताह में दो बार तीन महीने तक लें ।
परिवार में ज़्यादातर लोगों को डायबिटीज है। मैं इस बीमारी से बचा रहना चाहता हूँ। कृपया मार्ग दर्शन दें। -वीरेंद्र सिंह ठाकुर, गुडगांव
हम जो खाते हैं वह शरीर में जाकर ग्लूकोज में बदल जाता है। इन्सुलिन वह हार्मोन है जो हमारे शरीर में मौजूद ग्लूकोज को नियंत्रित करता है। शरीर में इन्सुलिन का न होना या कम बनना डायबिटीज का कारण है। काम की अधिकता, अनियमित खान-पान, मानसिक तनाव, नींद का भरपूर ना होना, डायबिटीज का रोगी बनाने में सहायक होता है। दिनचर्या को नियमित रखे। Cal Phos 3x, kali phos 3x चार-चार गोली तीन बार कुछ महीनों तक लगातार लें।
लगभग दो वर्ष से शरीर में हमेशा थकावट बनी रहती है। आलसी की तरह चुपचाप सोये रहने का मन करता है। याददास्त भी कमजोर हो गयी है। तनाव बना रहता है कोई दवा बतायें। -सुशीला देवी, कानपुर
ज़्यादातर महिलाओं में रजोनिवृत्ति के बाद इस तरह की समस्याएं देखने को आती हैं । कारण है रजोनिवृत्ति की जगह से शरीर मे पैदा हुए हार्मोन्स का असंतुलन, खाली पेट न रहा करें । Klimaktolan एक-एक गोली तीन बार Lachsis 200 दस दिन में एक बार तीन महीने तक लें ।
मुझे खाने में मीठी चीजें ज्यादा पसंद है पर कुछ दिनों से मीठी चीज बिलकुल ही अच्छी नहीं लग रही। मोटापा भी ज्यादा हैं। क्या किसी बीमारी का शिकार तो नहीं हो रहा हूँ। -अरविन्द गोखले, पुणे
जो भी चीजें ज्यादा पसंद हैं नियमित रूप से न लेकर बीच-बीच में उन्हें लेना बंद कर दें । वजन घटाने के लिए या स्वाद स्वाद शक्ति को ठीक रखने के लिए खाना धीरे-धीरे चबा कर खाया करें । स्वाद छमता काफी हद गोली तक गंध क्षमता मे प्रभावित होती है । कुछ दिनों तक मीठी चीजें छोड़कर मीठे फल खायें । Colchicum 30 दो-दो गोली तीन बार Cheledonium Q 10 बूंद करके तीन बार कुछ दिनों तक लगातार लें ।
मेरे बेटी 16 वर्ष की है। शरीर से काफी दुबली पतली और छोटी भी है। अभी इसका मासिक शुरू नहीं हुआ । परेशान हूँ, क्या करूँ ? -जमीला खातून, यवतमाल
-कुछ लड़कियां जो खास तौर से जो छोटी और दुबली होती है उनके विकास में देरी हो सकती है लेकिन लेकिन बीमारी के कोई दूसरे लक्षण नहीं आते, लिहाजा विकास में हो रही कुदरती देरी की वजह से मासिक शुरू न होने की समस्या हो सकती है डाक्टर को दिखायें।
आप अपने सवाल इस मेल एड्रेस पर भेज सकते हैं- [email protected]