
मुझे बहुत कम उम्र में ही सेक्स का रोग लग गया जो हाल के दिनों तक जारी रहा। मेरे अलग–अलग चार–पांच लोगों से सेक्स संबंध रहे लेकिन अब मुझे बोरियत होने लगी है। मेरी योनि का फैलाव भी ज्यादा हो गया है। कैसे दोबारा यौन इच्छा बढ़ सकती है। क्या करूं। -रश्मि चोपड़ा, भिलाई
सेक्स का रोग कुछ कम ज्यादा नहीं होता। यह मस्तिष्क और सोच पर निर्भर है। 50-60 की उम्र में भी यौन इच्छा, चाहे स्त्री हो या पुरुष बहुत आम है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपने किस उम्र में सेक्स का अनुभव शुरू किया। आपका शरीर भी आपके मस्तिष्क के आदेशों को मानता है। बोरियत और योनि के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए आप बिना साइड इफेक्ट की गारंटी वाली होम्योपैथिक दवाइंया ले सकती हैं। सेक्स का रोग एक मानसिक वहम है।
कुछ सालों से हमारा पेट निकलता जा रहा है। इसी वजह से काफी परेशानी रहती है। हमेशा शरीर में सुस्ती और तनाव बना रहता है। नींद भी ठीक से नहीं आती कृपया इलाज बतायें। –रामकृष्ण गोस्वामी मथुरा
पेट निकलने का सबसे बड़ा कारण हैं मानसिक तनाव बहुत ज्यादा तनाव में रहने से शरीर का कार्टिसोल हार्मोन बढ़ता जाता है जिससे पेट की चर्बी बढ़ने लगती है। तनाव कम करने की कोशिश करें । ध्यान करें, गहरी सांसे लें । Passiflora Q 20 बूंद करके तीन बार Phytolaca Berry दो-दो गोली तीन बार छः महीने तक लगातार लें। आप ठीक हो जायेंगे।
मेरे हिप एरिया में अक्सर छोटे-छोटे दाने उभर आते हैं। ऐसे में मुझे पत्नी के सामने जाने में भी डर लगता है। कई एलोपैथिक दवाइयां लीं लेकिन फौरी राहत के बाद फिर निकल आते हैं। कहीं यह सेक्स का रोग तो नहीं है। इसका कोई स्थायी इलाज है क्या। -रॉबिन, हैदराबाद
इस मौसम में तो यह आम बीमारी है। अंडरगारमेंट में नमी के कारण ऐसा हो सकता है कि बैक्टीरिया पनपें और इस तरह की समस्या हो। संक्रमण के कारण भी हो सकता है। एलोपैथिक दवाओं से तुरंत राहत तो मिल जाती है लेकिन स्थायी समाधान के लिए आपको होम्योपैथी चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए। इसका स्थायी इलाज संभव है। आप परेशान न हों।
कॉस्मेटिक शॉप से खरीदी गई एक हेयर रिमूवर क्रीम के साइड इफेक्ट के कारण मेरी योनि के आसपास लाल चकत्ते पड़ गए हैं। अब तो बाल बड़े होने के बावजूद साफ करने में डर लगता है। क्या करूं? -शम्पी, लखनऊ
प्राइवेट पार्ट के आसपास के बालों को साफ करने के लिए लोग तरह तरह की क्रीम लोशन और दूसरे उपायों का इस्तेमाल करते हैं। परेशानी यह है कि इसके लिए लोग ज्यादातर टीवी पर दिखाए जा रहे विज्ञापनों पर भरोसा करते हैं और साइड इफेक्ट का शिकार हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में आप होम्योपैथी का सहारा लें इससे लाभ मिलेगा।
मेरी गर्लफ्रेंड ओरल सेक्स में काफी रुचि रखती है लेकिन वह मेरे लिंग का चुम्बन तो करती है लेकिन अपने प्राइवेट पार्ट को चाहते हुए भी किस करने नहीं देती। इसका कारण है कि उसकी योनि से निरंतर दुर्गंध आती है। क्या इसका निदान संभव है। -डेविड, नई दिल्ली
परंपरा से अस्वीकार्य ओरल सेक्स कई कारणों से भारत में भी अब नई पीढ़ी के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। इसकी पहली शर्त है प्राइवेट पार्ट की साफ सफाई। आप बातों बातों अपनी गर्लफ्रेंड का इस ओर ध्यान दिलाएं। इसके बाद भी समस्या बनी रहती है तो इसका कारण कोई संक्रमण हो सकता है। किसी होम्योपैथी चिकित्सक से मिलें।
मैं आर्मी में जम्मू में तैनात हूं। पिछले दिनों सात महीने बाद अपने घर गया। बहुत इच्छा थी कि पत्नी को तरह–तरह से प्यार करूंगा लेकिन जब सेक्स का समय आया तो लिंग में सख्ती ही नहीं आयी। मेरी इस बार की सारी छुटिटयां बेकार गईं। कहीं सेक्स का रोग तो नहीं हो रहा। वैसे मैं अत्यधिक हस्तमैथुन भी करता हूं। -वीरेंद्र सिंह, जम्मू
हस्तमैथुन से सेक्स और आर्गेज्म में कोई अंतर नहीं पड़ता है। अधिकतर विशेषज्ञ हस्तमैथुन के हिमायती होते हैं। आपकी यौन उत्तेजना कम होने और लिंग में सख्ती न आने के अन्य कारण हो सकते हैं। आप होम्यापैथी चिकित्सक से उपचार करायें, इससे आपमें आत्मविश्वास और लिंग में सख्ती आएगी।
मेरी उम्र 23 वर्ष है, मेरी त्वचा सुखी रहती है। सर्दियों में फटने लगती है। कई बार माथे पर छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं। – जहाँआरा, कानपुर
त्वचा का रूखापन दूर करने के लिए आप अपने चेहरे पर माश्चराइजर दिन में दो-तीन बार अवश्य लगाया करें। शहद भी लगा सकती हैं। होम्योपैथिक दवाइयाँ Petroleum 30 व Hydrocote 30 की दो-दो गोली तीन बार कुछ दिनों तक लगातार खायें। धूप में अगर निकले तो सन स्क्रीन अवश्य लगायें।
मैं 20 वर्षीय युवती हूँ। मेरे हाथों और पैरों में निरंतर पसीना आता रहता है। नाखूनों का रंग नीला और हाथ पैर की त्वचा अत्यधिक सुखी दिखाई देती है। कृपया दवा बतायें ? – अनीता, दुर्ग
आप Carbo Veg 30 की दो-दो गोली दिन में तीन बार, Silicea 3x की 4-4 गोली तीन बार निरंतर सेवन करें। इसके सेवन से त्वचा का नीलापन जाता रहेगा और पाचनशक्ति ठीक होगी। रक्त में आक्सीजन की मात्रा भी समुचित हो जायेगी। इसके लिए Veratrum Alb 200 सप्ताह में एक बार सेवन कीजिए। यह औषधि अत्यधिक पसीना और त्वचा के सूखेपन की समस्या का निवारण कर देगी।