न्यूयार्क। इस दुनिया में तरह-तरह के इंसान रहते हैं। हर इंसान की अपनी एक अलग तरह कि सोच भी होती है। वह सोच इंसान से क्या करवा सकती है इसका शायद अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। कुछ इंसान अपनी सोच सेक्स वर्कर के साथ बिस्तर में भी दिखाते है। कुछ कहानियां ऐसी है जो आपके रौंगटे खड़ा कर देंगी। कुछ कहानियां इतनी घिनौनी है कि आपको सुनकर घिन आएगी। अप भी सोचोगे कि क्या दुनिया में ऐसे भी लोग हो सकते है।
सेक्स वर्कर ने सुनाई अपनी कहानी, कस्टमर्स के साथ क्या- क्या करना पड़ता है उन्हें
ऐसी ही एक कहानी है एक सेक्स वर्कर की जिसने अपनी आप बीती सुनाते हुए बताया कि उसका कस्टमर 7 लड़कियों को एक कमरे में दीवार की तरफ मुंह करके खड़ा कर देता है और उनके बीच खड़ा होकर मैस्टरबेट करता। उसके बाद वह चुप चाप चला जाता था।
वहीँ दूसरी सेक्स वर्कर ने बताया कि उसका कस्टमर उससे ग्लास में पेशाब करवाता था, और बदले में उसे 200 डॉलर देता था । एक बार एक लड़की ने उसे परखने के लिए एक बाउंसर से यह काम करवाया और ग्लास उसके पास ले गयी। कस्टमर ने ग्लास उठाकर सूंघा और तुरंत कहा कि यह किसी पुरुष का यूरिन है । इसके बाद वह चला गया और फिर कभी वापस नहीं आया।
एक सेक्स वर्कर ने बताया कि उसका एक कस्टमर कुछ महीनों के अंतर पर आता और उससे नकली गनफाइट करता है। वे दोनों आमने-सामने आकर अपने-अपने काल्पनिक हथियार निकलाते और एक-दूसरे को शूट करते हैं।
एक ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि कस्टमर ने सेक्स वर्कर के सामने इच्छा रखी कि वह कमरे के एक कोने में सिर्फ कॉम्बैट बूट्स पहनकर खड़ी हो जाए और कविताएं सुनाये। एक सेक्स वर्कर को कस्टमर ने जोकर की तरह की फनी आईब्रोज बनाने को कहा