No Widgets found in the Sidebar

नई दिल्ली: आज के समय में हर इंसान अपने लक्ष्य की ओर दौड़ लगा रहा है। कोई धनी होने के लिए प्रयासरत है तो कोई अपने जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रयास रत है। सभी का कोई न कोइन लक्ष्य है। ऐसा ही एक लक्ष्य पोलैंड की एक महिला का भी है लेकिन उनका लक्ष्य धनी होना या कोई और उपलब्धि हासिल करना नहीं बल्कि इनका लक्ष्य एक लाख मर्दों से सेक्स करना है। इस बात की जानकारी एक वेबसाइट में छपी खबर से हुई है।

सेक्‍स

सेक्‍स के लिए दुनिया भर के देशों में जायेगी महिला

हम बात कर रहे हैं पोलैंड में रहने वाली एनिया लिजेस्का की जो एक लाख मर्दों के साथ सेक्स करना चाहती हैं। एलीना ने अपनी इस ख्वाइश को पूरा करने का तरीका भी ढूंढ निकाला है। वह दुनिया के अलग अलग देशों में जाकर वहां के मर्दों के साथ सेक्स करेंगी और अपनी ख्वाइश पूरा करेंगी। ’एनिया इसके लिए भारत आने की तैयारी भी कर रही हैं।

एनिया कहती हैं कि मुझे मर्द पसंद हैं और उनसे संबंध बनाना मेरा पसंदीदा शौक है। मैं दुनिया भर के देशों में घूम रही हूं और वहां के मर्दों के साथ संबंध बना रही हूं। बताया जा रहा है कि वह एक मर्द के साथ 20 मिनट तक शारीरिक रिश्ते बनाती हैं।

न्यूज वेबसाइट में खबर के अनुसार, एलीना कहती है कि इस दौरान जिंदगी का पूरा आनंद मिल जाता है। 21 साल की इस लड़की ने अपनी सेक्‍स मैराथन पूरी करने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है। फेसबुक पर उन्‍होंने बाकायदा अपना पेज बनाया है, जिसे हजारों लोग लाइक कर चुके हैं।
एनिया का ब्‍वॉयफ्रेंड भी है। उसे अपनी मंगेतर के इस शौक की जानकारी है। वो कहता है, ‘यकीनन यह अजीब है लेकिन उसकी चाहत को देखकर मैं उसे रोक नहीं सकता।’ बता दें कि पोलैण्‍ड में सेक्‍स को लेकर आज भी खुलकर बात नहीं होती। इसी वजह से एनिया दुनिया भर के मर्दों के साथ संबंध बना रही हैं।

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्‍यू में एनिया ने कहा था कि मुझे सेक्‍स करना बेहद पसंद है। दुनिया भर के मर्दों के साथ 20 मिनट तक हमबिस्‍तर होने का एक अलग ही मजा होता है।

By admin