नई दिल्ली। क्या आपको अपने पार्टनर पर किसी भी प्रकार का शक है तो अब आपके लिए ख़ुशी के दिन आ गये हैं। आपको बता दें कि हाल ही में स्पेन में एक ऐसा गद्दा बनाया गया है जो आपको पार्टनर की बेवफाई के बारे में बता देगा। दरअसल यह गद्दा इतना स्मार्ट है कि यह रियल टाइम में आपको अलर्ट भेज देगा। इससे साफ़ है की अब यह गद्दा बता देगा कि गद्दे का कितने लोग और किस समय पर इस्तेमाल कर रहे हैं। अब आपको इस गद्दे की वजह से अपने पार्टनर को धोखा देना नामुमकिन है।
ये गद्दा एप के जरिये आपको देगा संकेत
यह गद्दा एप के जरिए यह बता देगा कि इसे कब और कितने लोगों ने इस्तेमाल किया है। इसका नाम ‘स्मार्टरेस’ रखा गया है, जिसे गद्दा बनाने वाली स्पैनिश कंपनी डर्मेट ने बनाया है। कंपनी ने इसे तब बनाया है जब एक रिसर्च में यह निष्कर्ष सामने आया था कि पूरे यूरोप में सबसे ज्यादा बेवफा लोग स्पेन के ही होते हैं। इसी समस्या को सुलझाने के लिए वैज्ञानिकों ने स्मार्ट गद्दा बना डाला।
ऐसे काम करता है यह गद्दा
आपको बता दें कि इस गद्दे के सिस्टम में 24 अल्ट्रासॉनिक सेंसर लगे होते हैं जो गद्दे का 3डी मैप निकालते हैं। इससे यह पता चल जाता है कि गद्दे के किस हिस्से में कितना ज्यादा दबाव पड़ा और इस दबाव के पीछे कितने लोगों का हाथ हो सकता है। बाहर से देखने पर यह किसी नॉर्मल गद्दे जैसा ही दिखता है और काफी आरामदायक भी है, लेकिन इसके अंदर बहुत ही अच्छी टेक्नीक का इस्तेमाल किया गया है।
यह गद्दा इंटरनेशनल मार्केट में भी काफी लोकप्रिय होगा क्योंकि यह दुनिया का पहला ऐसा गद्दा है जो खासकर लोगों के बेवफा पार्टनर को रंगे हाथों पकड़े जाने में मदद करेंगे। इसकी कीमत 1200 पौंड है। इसकी बिक्री से संबंधित जानकारी को सीक्रेट रखा गया है।