No Widgets found in the Sidebar

सेक्स
डॉ. एस. के. विश्वकर्मा (होम्योपैथ विशेषज्ञ)

दूसरे जिलों में पोस्टिंग के कारण मैं अपने परिवार से हमेशा दूर ही रहा। अब रिटायरमेंट से पहले मेरी पोस्टिंग अपने गृह जनपद में हुई है। लंबे समय बाद पत्‍नी का सान्निध्‍य प्राप्‍त होने के बाद से मेरी सेक्‍स आकांक्षाएं फिर से जाग्रह हो उठी हैं लेकिन अब लिंग में पहले जैसी कठोरता नहीं आती। क्‍या मैं इस उम्र में अपनी सेक्स लाइफ की भरपाई कर सकता हूं। -रामप्रकाश शिवहरे, बलिया

हमारे यहां परंपरागत समाज में सेक्स को उम्र से जोड़कर देखा जाता है जबकि तमाम शोध बताते हैं कि इसका उम्र से कोई संबंध नहीं होता। जब तक आपके मन में उमंग है तब तक सेक्स लाइफ है। यह आम बात है कि उम्र के साथ लिंग की कठोरता जाती रहती है लेकिन आप अपने खानपान और व्‍यायाम के साथ खुद को सेक्‍स के लिए भी फिट रख सकते हैं। होम्‍योपैथी में सेक्‍स लाइफ बढ़ाने और लिंग में युवाओं जैसी उत्‍तेजना लाने वाली कई अचूक दवाएं हैं जिनके सेवन से आप स्‍वयं को और अपनी पत्‍नी को संतुष्टि दे सकते हैं।

midlife-sex-photo

मेरी पत्‍नी की उम्र 45 वर्ष हो गई है लेकिन जैसे-जैसे उसकी उम्र बढ़ती जा रही है, उसकी सेक्स डिमांड बढ़ती जा रही है जबकि मेरा शरीर अब सक्रिय सेक्‍स जीवन लायक नहीं रहा। मैं अपनी पत्‍नी को निराश नहीं करना चाहता। क्‍या करूं। -मोहित अग्रवाल, आगरा

आप अपने मन से यह वहम निकाल दें कि आपका शरीर सेक्स जीवन लायक नहीं रहा। आपकी पत्‍नी की उम्र 45 वर्ष है तो आपकी उम्र भी 50 के आसपास ही होगी। अभी आप लंबे समय तक सेक्‍स का आनंद उठा सकते हैं। आपने यह नहीं बताया कि आपका शरीर किस प्रकार से साथ नहीं दे रहा। आप किसी होम्‍योपैथी चिकित्‍सक से परामर्श लें। निश्चित रूप से आपकी निराशा आशा में परिवर्तित हो सकती है।

एक दुर्घटना के कारण मेरे पति के पैरों में स्‍थायी कमजोरी आ गई थी। तब से सेक्‍स के लिए एक्टिव पार्टनर के रूप में मुझे ही आगे आना पड़ता है। जब तक उनका लिंग सख्‍त रहता था तब तो मैं ऊपर आकर सेक्‍स क्रिया आसानी से परफार्म कर लेती थी लेकिन अब उनके लिंग में पहले जैसा स्‍तंभन नहीं होता। अब हम दोनों ही संतुष्‍ट नहीं हो पाते। क्‍या मेरे जीवन में अब सेक्‍स की कोई संभावना नहीं बची है। -सपना, पुरानी दिल्‍ली

आम तौर पर लोग अपनी सेक्स संबंधी समस्‍याओं को छिपाते हैं इसलिए वह अधिक जटिल लगने लगती हैं। आप साहसी महिला हैं जिसने पति की विवशवता को समझते हुए उसका समाधान अपने हाथ में ले लिया। रही बात स्‍तंभन दोष की तो इसके लिए होम्‍योपैथी में कई मारक दवाएं हैं। आप अपने पति को चिकित्‍सक को दिखाकर परामर्श लें। अभी आप लंबे समय तक सेक्‍स जीवन जी सकती हैं। इसमें निराशा की कोई बात नहीं।

स्‍त्री योनि को जीभ से सहलाने और चाटने से संक्रमण का खतरा तो नहीं रहता। क्‍या किसी दवा से संक्रमण को रोका जा सकता है। -नीरज, रांची

ओरल सेक्‍स भारतीय सोच में शामिल नहीं है किंतु अब धीरे-धीरे यह स्‍वीकार्यता हासिल करता जा रहा है। स्‍त्री योनि की बनावट के कारण इसमें संक्रमण की संभावना हमेशा रहती है, जिसके लिए चिकित्‍सीय परामर्श लेते रहना चाहिए। साथ ही योनि की साफ सफाई का ध्‍यान रखा जाये तो यह क्रिया ज्‍यादा आनंददायी बन सकती है।

मेरी पत्‍नी पहले गुदा मैथुन में रुचि नहीं लेती थी लेकिन गर्भावस्‍था के दौरान मेरे बार बार आग्रह पर वह गुदा मैथुन के लिए राजी हो गई। अब उसे योनि मर्दन की क्रिया से ज्‍यादा आनंद गुदा मैथुन आता है लेकिन मेरा लिंग शिथिल हो जाता है और कई बार उसे अंदर प्रवेश कराना असंभव हो जाता है। कोई ऐसी दवा बताएं जिससे मेरा लिंग सख्‍त हो सके। – नरेंद्र जोशी, हल्‍द्वानी

उत्‍तेजना के दौरान स्‍त्री के योनि द्वार में जितना विस्‍तार होता है उतना गुदा द्वार में नहीं होता। इसीलिए युवावस्‍था के दौरान गुदा मैथुन जितना सहज होता है, उम्र ढलने के साथ यह उतना सहज नहीं रहता। आजकल कई प्रकार के तेलों के विज्ञापन अखबार में आते हैं जो लिंग को सख्‍त बनाने का दावा करते हैं लेकिन कालांतर में इससे नुकसान ही होता है। आप किसी होम्‍यापैथी चिकित्‍सक से परामर्श कर दवाओं का सेवन करें। इससे लिंग में सख्‍ती आएगी और आप पत्‍नी को संतुष्‍ट कर सकेंगे।

आप अपने सवाल इस मेल एड्रेस पर भेज सकते हैं-  [email protected]

By admin