No Widgets found in the Sidebar
DR SK Vishwkarma
डा .एस. के. विश्वकर्मा (होम्योपैथ विशेषज्ञ)

आपके सवाल, डॉक्टर के जवाब

मेरी उम्र 45 साल है। आजाद सोच के कारण मैंने शादी नहीं की लेकिन पिछले दिनों एक ऐसी महिला से मुलाकात हुई जिसने मेरी सोच बदल दी। अब मैं उससे शादी करना चाहता हूं और वह भी चाहती है।  लेकिन मेरे मन में एक दुविधा है। वह उम्र में मुझसे करीब 15 साल छोटी है। क्‍या मैं उससे सेक्‍स का वैसा सुख दे पाऊंगा जैसे  कोई उसका हमउम्र साथी दे सकता है। मेरे अंदर सेक्‍स की इच्‍छा बहुत है।  -राम प्रकाश, सोनीपत

सबसे पहले आप अपने मन से यह धारणा निकाल दें कि आपकी उम्र बहुत ज्‍यादा हो चुकी है। आजकल करियर की आपाधापी के कारण बहुत से लोग देर से शादी करते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह अपनी पत्‍नी को संतुष्‍ट नहीं कर सकते हैं। ईश्‍वर ने पुरुष के लिंग की सरंचना ऐसी बनाई है कि वह 75 साल की उम्र में भी अपने सेक्‍स पार्टनर को संतुष्‍ट कर सकता है। आजकल होम्‍योपैथी में ऐसी बहुत सी दवाइयां भी आती हैं जिनका सेवन कर आप 25 साल के युवा को भी मात दे सकते हैं।

Woman using an asthma inhaler

मेरी उम्र 20 साल है मुझे बचपन से ही सांस की बीमारी है। सांस लेने में तकलीफ होती है, दिन रात सिर झुकाये कोहनी पर भार देकर बैठी रहती हूं लेट नहीं सकती। गले मे हमेशा सायं-सायं की आवाज रहती है। काफी इलाज कराया लेकिन मुझे दवाइयों से पूरी तरह आराम नहीं मिलता मैं परेशान हूं, समाधान बतायें। – रीता चंद्रा, शाहजहांपुर

यह बीमारी दमा की है। इस बीमारी में थोड़ा परहेज, थोड़ा संयम और थोड़ी दवा की ज़रूरत है। आप हल्की और जल्द पचने वाली चीजें लघुपाकद्रव्य ही खाने में लिया करें। हमेशा पेट को खाली रखकर भोजन करें। रात के समय जहां तक संभव हो हल्का भोजन करें। सूर्यास्त के बाद चबा कर खाने वाली चीजें न खायें Antim Tart-30 की दो-दो गोली तीन बार Arailia-10 बूंद करके चार बार लगातार सेवन करें तो इस बीमारी से पूरी तरह छुटकारा पा सकती हैं।

सेक्स

मेरी उम्र पचास साल है लेकिन मेरी अभी भी सेक्‍स की इच्‍छा होती है। मेरी पत्‍नी भी सेक्‍स को आतुर रहती है लेकिन क्षणिक उत्‍तेजना के बाद लिंग शिथिल पड़ जाता है। क्‍या मुझे अब सेक्‍स की इच्‍छा त्‍याग देनी चाहिए। विवेक बंसल, जयपुर

सेक्‍स उम्र से नहीं मन से होता है। रिसर्च बताती हैं कि जो लोग ज्‍यादा लंबे समय तक सेक्‍स लाइफ को जीते हैं उनकी उम्र भी लंबी होती है। हां, उम्र के साथ लिंग में कड़ापन न आना या जल्‍दी शिथिल पड़ जाना एक समस्‍या है। आप किसी होम्‍योपैथिक चिकित्‍सक से मिलकर अपनी समस्‍या बताएं। ऐसी कई दवाएं हैं जिनके नियमित सेवन से आपको न तो कोई साइड इफेक्‍ट होगा और आप सेक्‍स लाइफ का आनंद भी ले सकेंगे।

stomach pain

लगभग तीन वर्ष से मैं अपने पेट से परेशान हूं। मुझे दिन में छह से सात बार कभी आँव और रक्त के सप्त आते हैं। खून और आँव परिणाम से ज़्यादा रहती है। पेट में दर्द रेहता है, आंतों के उपाट स्पर्श तक सहन नहीं होता। अचे से अचे डाक्टरों को दिखाया लेकिन मुझे पूरी तरह किसी दवा से आराम नहीं मिला। कृपया समाधान बताइये। निखत जहां, रायपुर

आपकी इस बीमारी के लक्षण कोलाइटिस के है । इस स्थिति मे आपको पूरे आराम की जरूरत हैं। दवा के साथ-साथ परहेज की विशेष जरूरत है। खाने में साबूदाना, वारली, अनार का रस, खूब नर्म अच्छी तरह पकी हुई चावल की खिचड़ी ही केवल खाने में लिया करें। इस बीमारी को ठीक होने में ज्यादा समय लगता है। दवा से आराम मिलने पर भी दवा कुछ दिनों तक लगातार खायें। चैपरो क्यू 10 बूंद करके चार बार मर्स सोल-30 दो-दो गोली तीन बार कारबोवेग 200 सप्ताह में तीन बार कुछ दिनों तक लगातार लें।

मेरी उम्र अभी 30 वर्ष ही है लेकिन मेरे प्राइवेट पार्ट के कुछ बाल सफेद होने लगे हैं। जबकि सिर के बालों में ऐसी कोई समस्‍या नहीं हैं। जल्‍दी ही मेरी शादी होने वाली है। क्‍या प्राइवेट पार्ट के बालों का सफेद होना रुक सकता है। क्‍या इसका कोई इलाज है। रुक्‍मणी, इलाहाबाद

चाहे सिर के बाल हों या प्राइवेट पार्ट के बाल उनके सफेद होने के कई कारण हैं। हां, यदि शादी के पहले ही प्राइवेट पार्ट के बाल सफेद होने लगे हैं तो यह किसी की भी चिंता की बात हो सकती है। पति के सामने एक स्‍वाभाविक संकोच होता है। आम तौर पर लोग यह समस्‍या किसी से बताते नहीं हैं और खुद में ही घुटते रहते हैं। होम्‍योपैथी में इसके कई उपचार मौजूद हैं। आप चिकित्‍सक से परामर्श कर कुछ समय नियमित दवाओं का सेवन करें, बाल सफेद होना रुक जाएंगे।

Gaya Patel

मैं शुरू से ही घर से दूर हॉस्‍टल में रही हूं। मेरे साथ मेरी रूम पार्टनर भी रहती थी। बदनामी के डर से हम दोनों अपनी सेक्‍स की इच्‍छा एक दूसरे के साथ पूरी कर लिया करते थे जिससे पूरी तरह तो नहीं लेकिन क्षणिक संतोष मिल जाता था। अब मेरी शादी होने वाली है लेकिन मुझे डर लगता है कि क्‍या मैं पति के साथ संतुष्‍ट रह पाऊंगी। डॉली सिंह, देवरिया

युवा उम्र में इस तरह की गलतियां आम तौर पर हो जाती हैं। उत्‍तेजना के क्षणों में चाहे युवक हों या युवतियां इस तरह के कम्‍प्रोमाइज आपस में कर लेते हैं जो स्‍वाभाविक नहीं होते। लेकिन इससे आगे की सेक्‍स की इच्‍छा पर खास अंतर नहीं पड़ता। हां, ऐसे मामलों में कई बार चिंताएं डिप्रेशन का रूप ले लेती हैं। किसी अच्‍छे मनोचिकित्‍सक से सलाह लें। यदि‍ फिर भी लाभ न हो तो होम्‍योपैथ चिकित्‍सक से मिलकर अपनी समस्‍या बताएं। इस विधा में कई कारगर दवाएं हैं जो आपका डिप्रेशन दूर करने के साथ साथ सुखी सेक्‍स जीवन में उपयोगी होंगी।

मेरी शादी बहुत कम उम्र में ही हो गई थी। दो बच्‍चे हुए और अब उनकी शादी भी हो चुकी है। बच्‍चों की शादी के बाद से मेरे जीवन में एक बड़ा बदलाव यह आया है कि सेक्‍स की इच्‍छा होने लगी है। हालांकि मेरा लिंग अब पहले जैसा सख्‍त नहीं रहा। किशोर उपाध्‍याय, लखनऊ

सेक्‍स को उम्र से जोड़कर देखना गलत है। जैसा कि आपने स्‍वयं बताया है कि आपकी शादी जल्‍दी हो गई थी, इससे लगता है कि आप अपनी युवावस्‍था में सेक्‍स का भरपूर आनंद नहीं ले पाये लेकिन बच्‍चों के शादी के बाद अब आपको अपने लिए समय मिला है। स्‍तंभन बढाने होम्‍यापैथी दवाएं लेकर आप पुन: सेक्‍स का आनंद ले सकते हैं। होम्‍योपैथी दवाओं के सेवन से आपका लिंग फिर से सख्‍त हो सकता है और इसका सेक्‍स की इच्‍छा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

काफी समय से हमारी योनि मार्ग से स्वेत स्त्राव हो रहा है। यह स्त्राव त्वचा में जहां लगता है। वहां छील देता है और पेडू में भारीपन कमर में दर्द और काफी कमजोरी लगती है। मैं काफी दिनों से परेशान चल रही हूं। सेक्‍स की इच्‍छा नहीं होती। कृपया दवा बतायें। श्रीमती सुनीता, मुरादाबाद

-यह बीमारी आमतोर पर स्त्रियों को परेशान करती हैं। इस बीमारी में खाने में चटपटी चीजों का परहेज और खासकर योनि की सफाई पर विशेष ध्यान दें। अगर आप दुबली हैं तो सेपिया 30 या अगर मोटी हैं तो ग्रैफिट्स 30 की दो-दो गोली तीन बार ओवेटेसता 3 एक्स की दो-दो गोली तीन बार सिपसीलियम 200 सप्ताह में एक बार कुछ दिनों तक लें।

 

आप अपने सवाल इस मेल एड्रेस पर भेज सकते हैं-  [email protected]

By admin