No Widgets found in the Sidebar
सेक्स
डॉ. एस. के. विश्वकर्मा (होम्योपैथ विशेषज्ञ)

आपके सवाल, डॉक्टर के जवाब

– मेरी उम्र 25 साल है। पीरियड के दौरान मेरे पेट के निचले भाग में ऐंठनभरा दर्द होता है। यह दर्द पीरियड के काफी पहले शुरू हो जाता है। इसका कोई स्‍थाई इलाज है क्‍या। -सुनीता, गोरखपुर

जवाब : कई बार युवतियों को पीड़ादायक माहवारी के दौर से गुजरना पड़ता है। किसी को तेज दर्द हो सकता है तो किसी को हल्‍के दर्द की शिकायत हो सकती है। आप पेट के निचले भाग (नाभि से नीचे) गर्म पानी से सिंकाई करें, गर्म पानी पियें और गर्म पानी से स्‍नान करें। फिर भी फायदा न हो तो किसी होम्‍यापैथिक से परामर्श कर पीड़ादायक माहवारी से राहत के लिए दवा लेकर देखें। इससे निश्चित फायदा होगा।

– काफी कोशिश के बावजूद भी मेरे सेहत नहीं बनती, दिन प्रतिदिन कमजोर होता जा रहा हूँ कोई दवा बतायें।इमरान खान, पीलीभीत

जवाब : Ignatia 30 दो-दो गोली तीन बार China Q 10 बूंद करके तीन बार लें।

मेरे अंडकोष में अक्‍सर सूजन और हल्‍का हल्‍का दर्द रहता है। कहीं यह कोई गंभीर बीमारी तो नहीं। क्‍या किसी बाम या दवा से आराम मिल सकता है। -सलमान, जयपुर

जवाब : अंडकोष में सूजन के कई कारण हो सकते हैं। कई बार अंडकोष दब जाने या टाइट जींस आदि पहनने से भी यह संभव है जबकि कई बार यह किसी गंभीर प्रजनन संबंधी बीमारी के कारण भी हो सकता है। यदि यह समस्‍या काफी दिनों से है तो बेहतर होगा कि किसी होम्‍योपैथिक चिकित्‍सक से परामर्श कर इलाज करायें। इसमें लापरवाही ठीक नहीं।

– मेरी उम्र चालीस साल है। मेरे लिंग में उत्‍तेजना आने के साथ तरल पदार्थ आने लगता है। यह दिन में कई बार होता है लेकिन सेक्‍स करने चलो तो न वीर्य निकलता है न पानी। बल्कि दर्द होने लगता है। क्‍या करूं। -सुखविंदर, लुधियाना

जवाब : अत्‍यथिक हस्‍तमैथुन या फोरप्‍ले के दौरान लिंग के ज्‍यादा रगड़ने से अक्‍सर यह समस्‍या पैदा हो जाती है। यह एक आम समस्‍या है और गलत तरह से यौन क्रीड़ा के कारण हो जाती है। साथ ही यह शुक्रमेह नाम बीमारी के भी लक्षण हैं। होम्‍यापैथ में इस तरह की बीमारियों का सटीक इलाज मौजूद है। चिकित्‍सक के परामर्श में कुछ समय नियमित दवा लेने से फायदा होगा।

मेरी उम्र बीस साल है। एक करीबी रिश्‍तेदार ने मुझे चार साल पहले सेक्स की बुरी लत लगा दी। तब से उस रिश्‍तेदार और तीन अन्‍य पुरुषों के साथ मेरे सेक्स संबंध हैं। कहीं मुझे कोई यौन रोग तो नहीं होगा। -सिमरन, सोनीपत

जवाब : कम उम्र में सेक्स से संबंधित रोगों का खतरा सबसे अधिक रहता है। यदि सेक्स संबंध कई पुरुषों के साथ हों तो संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ जाता है। पाया गया है कि ऐसी स्थिति में कलैमाइडिया और गोनोरिया जैसे यौन संक्रमण आम बात हैं। इनके संक्रमण भी आसानी से पता नहीं चलते। जब आपको सेक्स की लत लगी तब आपकी उम्र काफी कम थी लेकिन अब आप समझदार हैं। किसी चिकित्‍सक से परामर्श कर तसल्‍ली कर लें।

– लगभग आठ वर्षों से मेरे बच्चे के गले में शिकायत रहती थी कभी टांसिल बढ़ जाना, कभी गले में बार-बार खारिस होना, बुखार आ जाना या गले में सूजन होना, इस तरह की समस्या होती रहती थी थोड़ा बहुत इलाज से ठीक हो जाता था लगभग 2 महीने से इसे बुखार रहता है। बुखार किसी दवाइयों से ठीक नहीं हो पा रहा, डाक्टर इसे रियूमेटिक फीवर बता रहे है। यह कैसा बुखार है? इसका इलाज भी बतायें। – माला श्रीवास्तव, लखनऊ

जवाब : रियूमेटिक फीवर से पूरे ह्रदय पर सूजन आ जाती है ह्रदय का भीतरी स्टार और बाहरी आवरण की कला सभी सूज जाते है। इसकी वजह से अंदरूनी स्तर सहित ह्रदय के समस्त तन्तु क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। उनमे धीरे-धीरे गुत्थे पड़कर विकृति पैदा हो जाती है। इसकी वजह से ह्रदय-कपात के मुंह सिकुड़ जाते है। नतीजन इनमें से गुजरने वाली रक्त की मात्रा घटकर प्रवाह रुकने लगता है। इससे फुसफुस और यकृत भी प्रभावित होने लगते है। होम्योपैथिक में इस बुखार की कारगर दवा है। डाक्टर को दिखाकर इसका सही इलाज करायें।

– लगभग तीन वर्षो से कब्ज़, एसिडिटी, बदहजमी, सुस्ती और कमजोरी बनी रहती है। अक्सर फास्ट फूड खाकर ही अपना काम चला लेती हूँ। कोई दवा बतायें। – प्रेमा श्रीवास्तव, रायबरेली

जवाब : फास्ट फूड बिना रेशे का बासी भोजन है। लंबे समय तक खराब होने से बचाने के लिए खतरनाक रसायन मिलाये जाते हैं। इन रसायनो से रक्तचाप, दिल की धड़कन, घबराहट, पाचन तंत्र के विकार, बदहजमी, कैंसर व टी.बी जैसे रोग फैलते हैं। फास्ट फूड में रेशे न होने के कारण भोजन का कुछ अंश पचने से रह जाता है। जो पेट मे रहकर सड़ना शुरू हो जाता है। नियमित रूप से ऐसा भोजन न करें Acid Acetic 30 दो-दो गोली दिन मे तीन बार Carbo-Veg 3X चार गोली तीन बार तीन महीने तक लें।

– अक्सर मेरे बच्चे को टोंसिल और बुखार की समस्या हो जाया करते है। कभी-कभी बुखार के साथ इसके जोड़ों मे सूजन आ जाती है। सूजन के कारण ये असहाय हो जाता है। इलाज से कुछ दिन तक ठीक रहता है। कुछ दिन बाद ये समस्या फिर आ जाती है। इसकी बीमारी से परेशान हूँ। क्या करूँ। – अरुण गर्ग, उन्नाव

जवाब : लक्षण के अनुसार बच्चे की र्र्युमटिक ह्रदय रोग की शुरुआत हो सकती है । शुरू में मामूली सी दिखने वाली बुखार गले की बीमारी, जोड़ो में दर्द और सूजन आगे चलकर खतरनाक रूप ले सकती है । यह मुख्यतः दिल के वाल्व का रोग है । इसमे दिल के एक या ज़्यादा वाल्व खराब हो जाते हैं । या उसका घेरा इतना सकरा हो जाता है कि उसके रास्ते खून का गुजर पाना मुश्किल हो जाता है । जिसका असर दिल पर पड़ता है बच्चे को किसी कुशल चिकित्सक को दिखाकर उसकी जांच करायें, कारण का पता चलने पर ही दवा बताना संभव होगा।

आप अपने सवाल इस मेल एड्रेस पर भेज सकते हैं-  [email protected]

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *