No Widgets found in the Sidebar

बहुत पुरानी कहावत है- प्यार करना आसान है, निभाना मुश्किल…अब तो प्यार की परिभाषा ही बदल गई है। अब प्यार मतलब पहले सेक्स फिर नेक्स्ट। लेकिन आज भी हमारे समाज में कई लड़कियां और लड़के ऐसे हैं जो प्यार को अंजाम तक पहुँचाने के लिए अपने पार्टनर का साथ देते हैं। आज के समय में ऐसे लोगों को मिलता है धोखा क्योंकि आपका साथी तो केवल टाइम पास के लिए आपके साथ जुड़ा है। उसका मतलब पूरा और वो अपने रास्ते। धोखा खाने वालों में ज्यादा संख्या लड़कियों की होती है।

प्यार

प्यार में अक्सर धोखा खाती है लड़कियां

धोखा खाने के बाद पछतावे के सिवा और कुछ भी नहीं बचता है। लेकिन आप किसी और पर उंगलियां भी तो नहीं उठा सकते हैं क्यों इस रिश्ते को चुना तो आपने ही है और चुनने से पहले किसी से राय भी नहीं ली। लेकिन अब सतर्क हो जाइए और अपना साथी चूने से पहले कुछ बातों पर ज्यादा गौर करिए। इन बातों से आपको पता चल जाएगा की आपका साथी आपको सच में मोहब्बत करता है या फिर किसी फायदे या टाइम पास के लिए आपके साथ जुड़ा है।

  • अगर आप सही साथी की तलाश है तो उनकी चाल-चलन, बातों, आपके प्रति व्यवहार पर ख़ास गौर करिए। हम आपको कुछ टिप्स देते हैं जिससे हो सकता है की आपको सही साथी मिल जाए।
  • अगर आपका बॉयफ्रेंड आप को अक्सर ऐसी जगह मिलने के लिए बुलाता है जहाँ आप असहज महसूस करती हैं और मिलने के बाद सेक्स करने के लिए प्रेशर देता है, या फिर उसकी बातों में भी आप थोडा असहज मसहूस करती हैं तो समझ जाइए कि उसका मंसूबा ठीक नहीं। आपको पहले ही सचेत हो जाना चाहिए और कोई और साथ खोजिये जो आपसे मोहब्बत करे, सेक्स से नहीं।
  • अगर आपके पास रहने के बावजूद वो आपकी बजाय अन्य लड़कियों पर ज्यादा ध्यान देता है तब भी समझ लीजिये कि आप उसकी लाइफ में केवल टाइम पास की तरह ही मौजूद हैं।
  • अगर वो आपको गिफ्ट देने के बाद आपसे भी गिफ्ट की उम्मीद करता है या फिर अपने पैसों को लेकर आप पर हावी रहने की कोशिश करता है। तब भी समझ जाइए की आपसे ज्यादा प्यार उसे पैसों से है और आपसे अमर लड़की मिलने पर वो आपको छोड़ सकता है।

 

 

 

 

By admin