नई दिल्ली। कहते हैं कि कोई भी रिश्ता भरोसे पर टिका रहता है, भरोसा टूटा तो रिश्ता भी टूटा। वहीं अगर बात प्यार की रिश्ते की करें तो उसके लिए भरोसे के साथ-साथ एहसास भी जरूरी हो जाता है जो आपको आपने साथी के करीब लेकर आता है।
साथी में न हो ये खामियां
बड़े-बुजुर्गों का भी कहना है कि उस इंसान के साथ रिश्ता बिलकुल भी जोड़े जिसपर आपको भरोसा न हो या जो आप पर भरोसा न करता हो। लेकिन आजकल तो इसके उलट ही सबकुछ हो रहा है। भरोसा न होने के बावजूद भी लड़के-लडकियां प्यार के रिश्ते को आगे बढाते हैं लेकिन नतीजा हमेशा ही भयावह रहता है। या तो रिश्ता टूट जाता है या तो दोनों में से कोई एक बड़ा कदम उठा लेता है।
तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी जानकारियाँ देते हैं जिससे आप अपने रिश्ते को लेकर यह तय कर सकते हैं कि इसे आगे बढ़ाना चाहिए या फिर ख़त्म कर देना चाहिए। खासकर भारत की लड़कियों को क्योंकि वह रिश्ते एक बोझ की तरह ढोती रहती हैं।
अगर आप किसी लड़के को बहुत हद तक चाहती हैं और उसे ही अपना जीवन साथी बनाने की सोच रही हैं तो रिश्ता के कायम होने से पहले की यह निश्चित कर ले कि क्या वह भी आपके बारे में ऐसा ही सोचता है या फिर आप उसके लिए मात्र एक टाइमपास हैं। ऐसे में अगर आपका साथ आपसे शादी के बारे में चर्चा नहीं करता है तो 90 प्रतिशत वह शादी नहीं करना चाहता या फिर वह श्योर नहीं है। ऐसे में आपको रिश्ता खत्म कर लेना ही बेहतर होगा।
अगर आपका साथी आप पर हमेशा कमी निकलता हो और आपको बदलने को कहता हैं, तो आपका अलग होना ही बेहतर है। जब वो आपकी अच्छाई को न देखकर हमेशा कमी देखता हो, तो वह बेस्ट पार्टनर नहीं हैं।
अगर आपका पार्टनर आप पर भरोसा न करता हो। हर बात में आपसे ढेर सारे सवाल करें। तो उससे अलग होना ही सबसे अच्छा तरीका है।
अगर आप अपने साथी को खूब कॉल और मैसेज करते हैं लेकिन आपका साथ आपसे बात न करने के बहाने खोजा करता है तो आप समझ जाइए कि वह आपके साथ ज्यादा लम्बे समय तक जीवन नहीं बिता सकता। ऐसे में आप पहले ही रिश्ता खत्म कर लें कि उसके बाद टूटने का दर्द शायद आप न झेल सके।
अगर आपका साथी आपकी दिक्कतों से दूर भागता नजर आए या फिर आपकी समस्याओं को ज्यादा तवज्जो न दे तो भी आप उस रिश्ते को खत्म कर दें कि जो अभी आपकी समस्याओं को नहीं समझ रहा आगे का क्या भरोसा है जब आप उसपर पहले से ज्यादा भरोसा करने लगे।