
आपके सवाल, डॉक्टर के जवाब
-लगभग आठ वर्षों से मेरे बच्चे के गले में शिकायत रहती थी कभी टांसिल बढ़ जाना, कभी गले में बार- बार खारिश होना, बुखार आ जाना या गले में सूजन होना, इस तरह की समस्या होती रहती थी। थोड़ा बहुत इलाज से ठीक हो जाता था। लगभग 2 महीने से इसे बुखार रहता है। बुखार किसी दवाइयों से ठीक नहीं हो पा रहा, डाक्टर इसे रियूमेटिक फीवर बता रहे है। यह कैसा बुखार है? इसका इलाज भी बतायें। – माला श्रीवास्तव, बस्तर
-रियूमेटिक फीवर से पूरे ह्रदय पर सूजन आ जाती है ह्रदय का भीतरी स्टार और बाहरी आवरण की कला सभी सूज जाते है । इसकी वजह से अंदरूनी स्तर सहित ह्रदय के समस्त तन्तु क्षतिग्रस्त हो जाते हैं । उनमे धीरे-धीरे गुत्थे पड़कर विकृति पैदा हो जाती है । इसकी वजह से ह्रदय-कपात के मुंह सिकुड़ जाते है । नतीजन इनमें से गुजरने वाली रक्त की मात्रा घटकर प्रवाह रुकने लगता है । इससे फुसफुस और यकृत भी प्रभावित होने लगते है । होम्योपैथिक में इस बुखार की कारगर दवा है । होम्योपैथिक चिकित्सक को दिखाकर इसका सही इलाज करायें।
– काफी कोशिश के बावजूद भी मेरी सेहत नहीं बनती, दिन प्रतिदिन कमजोर होता जा रहा हूँ कोई दवा बतायें। – इमरान खान, बैतूल
-Ignatia 30 दो-दो गोली तीन बार China Q 10 बूंद करके तीन बार लें ।
– वैसे तो मेरा लिंग काफी सख्त और पर्याप्त लंबा है लेकिन अक्सर अवसर आने पर यह बिल्कुल मुलायम हो जाता है। अब तो मुझे पत्नी के पास जाने में भी हिचक लगती है। -विजेंद्र गुप्ता, नई दिल्ली
– हिचकने और संकोच करने से कोई लाभ नहीं होगा। लिंग की उत्तेजना और उसकी सख्ती का सीधा संबंध दिमाग से होता है। आप अपनी दिनचर्या व्यवस्थित करें, मस्तिष्क को प्रसन्न रखें। इसके अलावा किसी अच्छे होम्योपैथिक चिकित्सक से मिलकर अपनी समस्या बताएं। अन्य विधाओं में भी उत्तेजना बढ़ाने वाली कई दवाएं आती हैं लेकिन होम्योपैथिक दवाओं का साइड इफेक्ट नहीं होता और आप अपनी सेक्स लाइफ का लम्बे समय तक आनंद भी उठा सकेंगे।
– मेरी उम्र बीस साल है लेकिन मेरे स्तन बहुत छोटे हैं। इतने कि यदि कप साइज ब्रा न पहनी हो तो सीना एकदम सपाट दिखता है। कोई लड़का मेरी तरफ आकर्षित ही नहीं होता। पता नहीं शादी के लिए भी मुझे कोई पसंद करेगा या नहीं। –बबली, रोहतक
– जिस तरह कुछ गर्ल्स अपने भारी स्तनों से परेशान रहती हैं उसी तरह कई लड़कियां अपने छोटे स्तनों को लेकर परेशान होती हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि लड़कों को टाइट और मध्यम आकार के स्तन ज्यादा आकर्षित करते हैं। स्तनों को शेप में लाने के कई तरीके प्रचलित हैं लेकिन इससे उनकी टफनेस खोने का खतरा होता है। आप किसी होम्योपैथिक चिकित्सक की मदद लें। कुछ दवाओं और विशेष पद्धति से मसाज करके एक हद तक स्तनों का आकार बढ़ाया जा सकता है।
कुछ दिनों से मैं अजीब दुविधा में हूं। मेरे कई ब्वॉयफ्रेंड हैं लेकिन मैंने तय किया है कि अपना कौमार्य सिर्फ पति को ही समर्पित करूंगी। दस दिन पहले एक पार्टी के दौरान एक ब्वॉयफ्रेंड बहुत निकट आ गया। हम दोनों ने एक दूसरे को खूब किस किया। ओरल सेक्स भी किया लेकिन लिंग प्रवेश के पहले ही हम अलग हो गए। क्या मेरा कौमार्य भंग हो गया है। क्या मेरा संकल्प टूट गया है। -शम्पी, पटियाला
– किशोरावस्था में चाहे लड़का हो या लड़की कौमार्य के प्रति आकर्षण और चिंता के भाव दोनों में होते हैं। कौमार्य क्या है और यह कैसे खो जाता है, इस विषय पर अलग-अलग मत हैं। कुछ लोग हस्तमैथुन (खुद को उत्तेजित करके, संतुष्टि प्राप्त करना), चूमने, थपथपाने, स्तन स्पर्श करने को भी कौमार्य से जोड़ देते हैं जो उचित नहीं है। सामान्यत: योनि मैथुन (इंटरकोर्स), यानी योनि में लिंग के प्रवेश और स्खलन को कौमार्य भंग होने से जोड़ा जाता है। कुछ संस्कृतियों और परंपराओं में गुदा मैथुन (एनल इंटरकोर्स) और मुख मैथुन (ओरल सेक्स) को भी कौमार्य भंग होने के समकक्ष रखा गया है। अब आप स्वयं तय कर सकती हैं कि आपका संकल्प टूटा है या नहीं।
– मैंने सुना है कि पहली बार सेक्स करते समय लड़कियों को ब्लड आता है। ऐसा झिल्ली टूटने के कारण होता है। यह कौमार्य की निशानी है लेकिन मेरी पत्नी को सुहागरात के दिन ब्लड नहीं निकला। कहीं उसने मेरे साथ धोखा तो नहीं किया है। -उदय प्रताप, रायपुर
– यह सामान्य धारणा है कि पहली बार सेक्स करने पर फीमेल पार्टनर की झिल्ली टूटती है और ब्लड निकलता है। शोध दर्शाते हैं की अनेक लड़कियों को पहली बार सेक्स के समय रक्तस्राव नहीं होता है। कई बार खेलकूद करने से झिल्ली खिंच या टूट जाती है और पता ही नहीं चल पाता कि झिल्ली टूट गई है। झिल्ली बहुत लचीली या पतली हो या यह भी हो सकता है की कुछ लड़कियों में यह जन्म से ही न हो। इसलिए आप मात्र इतने से परेशान न हों कि सेक्स करते समय ब्लड नहीं निकला।
– मेरी योनि के आसपास हल्के भूरे रंग के दाने उभर आये हैं। कभी कभी इनमें दर्द भी होता है। क्या करूं -स्मृति सिंह, पटना
– कई बार संक्रमण के कारण ऐसे दाने उभर आते हैं। आपने यह नहीं लिखा कि आपकी उम्र कितनी है और आपने कभी सेक्स किया है कि नहीं। बहरहाल, आप किसी होम्योपैथिक चिकित्सक से परामर्श कर दवाएं ले सकती हैं। दाने ठीक हो जाएंगे।
– लगभग तीन वर्षो से कब्ज़, एसिडिटि, बदहजमी, सुस्ती और कमजोरी बनी रहती है । अक्सर फास्ट फूड खाकर ही अपना काम चला लेती हूँ । कोई दवा बतायें । – प्रेमा श्रीवास्तव, सूरत
-फास्ट फूड बिना रेशे का बासी भोजन है । लंबे समय तक खराब होने से बचाने के लिए खतरनाक रसायन मिलाये जाते हैं । इन रसायनो से रक्तचाप, दिल की धड़कन, घबराहट, पाचन तंत्र के विकार, बदहजमी, कैंसर व टी.बी. जैसे रोग फैलते हैं । फास्ट फूड में रेशे न होने के कारण भोजन का कुछ अंश पचने से रह जाता है । जो पेट मे रहकर सड़ना शुरू हो जाता है । नियमित रूप से ऐसा भोजन न करें Acid Acetic 30दो-दो गोली दिन मे तीन बार Carbo-Veg 3X चार गोली तीन बार तीन महीने तक लें ।
– अक्सर मेरे बच्चे को टोंसिल और बुखार की समस्या हो जाया करते है । कभी-कभी बुखार के साथ इसके जोड़ों मे सूजन आ जाती है । सूजन के कारण ये असहाय हो जाता है। इलाज से कुछ दिन तक ठीक रहता है । कुछ दिन बाद ये समस्या फिर आ जाती है । इसकी बीमारी से परेशान हूँ । क्या करूँ । – अरुण गर्ग, बिलासपुर
-लक्षण के अनुसार बच्चे की र्र्युमटिक ह्रदय रोग की शुरुआत हो सकती है । शुरू में मामूली सी दिखने वाली बुखार गले की बीमारी, जोड़ो में दर्द और सूजन आगे चलकर खतरनाक रूप ले सकती है । यह मुख्यतः दिल के वाल्व का रोग है । इसमे दिल के एक या ज़्यादा वाल्व खराब हो जाते हैं । या उसका घेरा इतना सकरा हो जाता है कि उसके रास्ते खून का गुजर पाना मुश्किल हो जाता है । जिसका असर दिल पर पड़ता है बच्चे को किसी कुशल चिकित्सक को दिखाकर उसकी जांच करायें, कारण का पता चलने पर ही दवा बताना संभव होगा ।
आप अपने सवाल इस मेल एड्रेस पर भेज सकते हैं- [email protected]