No Widgets found in the Sidebar
सेक्स
– डॉ. एसके विश्‍वकर्मा (होम्‍योपैथिक विशेषज्ञ)

– आपके सवाल, डॉक्टर के जवाब-

– मेरी लाइफ में मेरे तीन सेक्‍स पार्टनर हैं। अब मुझे चिंता हो रही है कि इससे कहीं किसी तरह का रोग न लग गया हो। मैं समझ नहीं पा रही कि यह सिर्फ मेरा वहम है या सचमुच ऐसा हो सकता है। मुझे क्या करना चाहिये। -वान्‍या, किशनगंज

अलग अलग लोगों से सेक्स संबंध बनाने में यौन रोग का खतरा तो रहता ही है। इसे केवल वहम नहीं कहना चाहिए। इससे एड़स तक का खतरा है। इसलिए जब भी सेक्‍स करें तो सुरक्षित तरीकों का इस्‍तेमाल करें। आपकी चिंता का समाधान चिकित्‍सक के पास ही मिल सकता है। बिना समय गवाएं चिकित्‍सकीय परामर्श लें और भविष्‍य में बिना सुरक्षा उपाय अपनाएं सेक्‍स न करें।

सेक्स

-चेहरे पर और आँखों के चारो तरफ नीले काले दाग हैं। दाने भी निकलते हैं। चेहरा काफी सूखा-सूखा सा दिखता है । काफी इलाज कराया लेकिन ठीक नहीं हुआ । कृपया कोई उपचार बताएं । – राकेश कुमार, पूर्णिया

पौष्टिक भोजन का अभाव,मानसिक तनाव,भय,क्रोध,शरीर मे खून की कमी होने से यह रोग हो जाता है । मन को ठीक रखें, खाने पीने मे पौष्टिक आहार लें, चेहरे की सफाई का ध्यान रखें । Carbo A.30 की दो-दो गोली दिन मे तीन बार खाएं । SECALECOREX 3X-20 बूंद करके तीन बार तीन महीने तक लें । ठीक हो जाएगा ।

सेक्स

– मेरी शादी नहीं हुई है लेकिन मेरे पड़ोस के एक युवक से प्रेम संबंध हैं। महीने में दो-चार बार सेक्‍स भी कर लेते हैं। इस बार मुझे पीरियड नहीं हुए। समझ में नहीं आ रहा क्‍या करूं। कहीं मैं गर्भवती तो नहीं हो गई। -शिल्‍पी मेहरोत्रा, जींद

शादी से पहले सेक्‍स संबंध अब कोई नई बात नहीं रह गई है। सर्वे बताते हैं कि महानगरों में पारस्‍परिक सहमति से बनाए गए इस तरह के संबंध आम बात है। लेकिन संबंध चाहे शादी के पहले बनाए जाएं या बाद में गर्भवती होने का चांस तो होता ही है। इसलिए जब भी सेक्‍स की इच्‍छा हो तो कंडोम का इस्‍तेमाल अवश्‍य करें। बाजार में आजकल कई प्रकार की प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट किट आ गई हैं जिनसे आप दिए गए निर्देशों का पालन कर घर में ही स्‍वयं जांच कर सकती हैं।

-मैं कब्ज का पुराना रोगी हूँ ,पेट साफ नहीं होता है। गैस बनती है, बार -बार डकारें आती हैं, खाने की इच्‍छा बिलकुल नहीं होती। कभी-कभी पेशाब की जगह सुन्न पड़ जाती है और पेशाब नहीं उतरती। -रश्मि अस्‍थाना, लखनऊ

कब्ज के रोगी को अपना खान-पान समय से करना चाहिए। खाने मे तलीभुनी चीज़ों का प्रयोग न करें।opium 30 दो-दो गोली दिन मे तीन बार तीन महीने तक लें।

सेक्स

– मेरा बेटा 7 वर्ष का है,उसकी आँखें हमेशा लाल व मटमैली बनी रहती हैं । धूप से या गर्मी से काफी परेशानी होती हैं । इलाज से कोई फायदा नहीं मिलता, कृपया मार्गदर्शन दें । रागिनी गोयल, कानपुर

बच्चे की इस परेशानी का कारण एलेर्जी हैं जिसका कारण धूप व गर्मी है इसके लिए परेशान होने की ज़रूरत नहीं । यह बीमारी 15 की उम्र के बाद पूर्णतया ठीक हो जाती हैं । Cal Carb 30,Belladona 30 लगबग 06 महीने तक दें । धूप व गर्मी में निकलते समय गाढ़ें रंग का सन स्क्रीन ज़रूर लगा लिया करें ।

-सेक्स क्षमता बढ़ाने के लिए अंग्रेजी दवाओँ के अलावा विभिन्न आयुर्वेदिक औषधियां भी ले चुका हूँ।प्रारम्भ में कुछ लाभ हुआ, लेकिन अब पश्चाताप हो रहा है कि मैंने लाखों रुपये भी दवाइयों में खर्च डाले पर नतीजा सिफर ही है। मैं क्या करूँ डॉक्टर सर?

-अंग्रेजी दवाएं वास्तव में सेक्स क्षमता बढ़ाने के बजाय उसका नाश कर देती हैं। बाजार में उपलब्ध तथाकथित आयुर्वेदिक दवाएं भी कोढ़ में खाज जैसी ही हैं। आपने यह नहीं बताया कि यह दवाइयां किसी चिकित्सक से परामर्श के बाद ली या फिर मनमर्जी से? किसी भी प्रकार की सेक्स सम्बन्धी प्रॉब्लम में होम्योपैथिक दवाएं सबसे अधिक कारगर हैं। बड़ी बात यह है कि इन दवाओं का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता और मंजिल तक पहुँचने में कामयाबी में क़दम चूमती है।

-हमारा बेटा 12 वर्ष का है । अक्सर वह खामोश रहता है। ज़्यादातर अकेला रहना उसे पसंद है । हम पति-पत्नी जॉब में है । वैसे इसके खाने पीने से लेकर इसके सुख सुविधा का पूरा खयाल रखा जाता है । नौकर भी है । नौकरी के कारण हम लोग इसे सुबह शाम ही देख पते हैं । हम लोग इसे खुश देखना चाहते हैं । क्या करें । -महेंद्र सिंह, रायबरेली

बच्चों को सही देखभाल और पौष्टिक आहार के साथ जरूरी है उसमें आत्म विश्वास का होना । अपने बच्चे को सचमुच कुछ देना चाहते हैं तो पर्याप्त समय दें । बचपन से ही बच्चे का यदि उचित देखभाल और मार्गदर्शन मिले तो उसमे आत्मविश्वास अपनी गहरी जड़े जमा सकता है । आपके बच्चे का खोया-खोया रहने का कारण उसके अंदर आत्मविश्वास की कमी है । उसे एक बार डाक्टर को जरूर दिखायें। Aconit-30 दो-दो गोली तीन बार कुछ दिनों तक दें ।

सेक्स

– मेरी शादी के तीन साल हो गए हैं लेकिन अभी तक मैं पिता नहीं बन सका। बचपन मे मैं हस्‍तमैथुन का आदी था। मेरा लिंग भी थोड़ा टेंढ़ा है। मेरी पत्‍नी के गर्भ न धारण करने का कहीं यह कारण तो नहीं है। -रास बिहारी, आसनसोल

यह भ्रांति है कि हस्‍तमैथुन की आदत की वजह से भविष्‍य में किसी प्रकार की समस्‍या आती है। हस्‍तमैथुन एक स्‍वाभाविक क्रिया है जिसे यौनावस्‍था में स्‍त्री और पुरुष दोनों ही करते हैं। हां, अति किसी भी चीज की बुरी होती है। बेहतर है कि आप झिझक छोड़ें और अपनी समस्‍या किसी चिकित्‍सक से मिलकर बताएं। संभव है कि आपकी समस्‍या इतनी बड़ी न हो जितनी आप सोच रहे हैं।

– मैं सत्रह साल की लड़की हूं। मेरे चेहरे पर मुंहासे निकल रहे हैं। मेरा रंग बहुत गोरा है इसलिए मुंहासों के दाग कुछ ज्‍यादा ही दिखते हैं। मेरा एक ब्‍वॉयफ्रेंड है जो मेरे सबसे करीब है। उसका कहना है कि ऐसा हारमोनल चेंज के कारण होता है। यदि मैं उसके साथ सेक्‍स कर लूं तो ठीक हो जाएंगे। मुझे क्‍या उसकी बात माननी चाहिए। -पिंकी, जयपुर

सेक्सआपके ब्‍वॉयफ्रेंड का यह कहना सही है कि मुंहासों का कारण हारमोनल बदलाव होते हैं लेकिन इसके लिए सेक्‍स जरूरी है, ऐसा कतई नहीं है। मुंहासों के लिए बाजार में कई तरह की दवाएं आती हैं। अधिक समस्‍या है तो चिकित्‍सक से परामर्श ले सकती हैं लेकिन सेक्‍स करने का फैसला नितांत निजी होता है। फिलहाल आप अपने ब्‍वॉयफ्रेंड की बातों में कान न दें। वैसे भी 18 वर्ष से पहले सेक्‍स संबंध बनाना गैर कानूनी है।

मेरे सभी दोस्‍त अपनी पत्‍नी के साथ गुदा मैथुन के किस्‍से सुनाते हैं लेकिन मेरी पत्‍नी इसके लिए तैयार ही नहीं होती। एक दो बार मैंने उसे प्‍यार से फुसला कर करने की कोशिश की तो वह बीच में ही मना कर देती है कि उसे दर्द हो रहा है। -प्रचंड वर्मा, बाराबंकी

– सेक्‍स तभी आनंददायी है जब वह स्‍त्री व पुरुष दोनों की इच्‍छा से किया जाए। यदि पत्‍नी सहयोगपूर्वक गुदा मैथुन के लिए राजी हो जाती है तो अलग बात है लेकिन फुसलाकर या जबर्दस्‍ती इसके लिए विवश करना न तो नैतिक रूप से उचित है और न ही वैधानिक रूप से। उल्‍टे इससे कई तरह की बीमारियां भी हो सकती हैं। दोस्‍तों की बातों को मजाक के रूप में ही लें। भारतीय समाज में गुदा मैथुन वर्जित है।

सेक्स के प्रति घट रही है रूचि

-पहले मैं हर वक्‍त पत्‍नी के साथ सेक्‍स के लिए लालायित रहता था लेकिन इधर कुछ महीने से सेक्‍स के प्रति मेरी रुचि घटती जा रही है जबकि पत्‍नी की रुचि बढ़ती जा रही है। मैं क्‍या करूं, कोई उपाय बताएं। -पीके श्रीवास्‍तव, फैजाबाद

आपने यह नहीं बताया कि आपकी उम्र कितनी है और आप करते क्‍या हैं। कभी कभी उम्र के साथ होने वाले हारमोनल बदलाव और मानसिक स्थितियां भी सेक्‍स जीवन पर असर डालती हैं। आप बारीकी से सोचें कि आपकी रुचि में यह परिवर्तन कब से परिलक्षित होना शुरू हुआ और उस दौरान आपके जीवन में अन्‍य क्‍या बदलाव हुए। शायद, इसी में कारण छिपा हो। इस तरह समाधान न मिले तो किसी चिकित्‍सक की सलाह लें।

– मेरी उम्र 37 साल है। करीब पांच साल से सेक्स के प्रति मेरी रुचि खत्म सी हो गई। मेरे साथ सहवास कर पति संतुष्‍ट नहीं हो पाते। अब तो मेरा दाम्‍पत्‍य जीवन ही खतरे में पड़ गया है। कोई उपाय बतायें जिससे मैं अपना सेक्स जीवन फिर से जी सकूं। -राखी तिवारी, भिलाई

उम्र के इस पड़ाव में शारीरिक कमजोरी की वजह से अक्‍सर हारमोंस प्रभावित हो जाते है। इनका प्रभाव सेक्स जीवन पर भी पड़ता है। आपको अपने हारमोंस की जांच करानी चाहिए। हारमोंस ठीक करने के लिये होम्‍योपैथ में कई उपयोगी दवाएं हैं। हारमोंस ठीक होने के बाद आपका सेक्स जीवन फिर से सही हो जायेगा। पति-पत्‍नी के बीच सेक्‍स एक महत्‍वपूर्ण कड़ी है।

– मेरी शादी को दो साल हो गए हैं। मुझे ज़ब भी माहवारी आती है तब सेक्स की तीव्र इच्‍छा होती है। मुझे बतायें कि माहवारी के दौरान सेक्स करने से कोई बीमारी तो नहीं होती। इस समय सेक्‍स करने से मुझे या मेरी पति को कोई तकलीफ तो नहीं होगी। -मेहरुनिशां, जयपुर

माहवारी के दिनों में सेक्स की इच्छा होना स्‍वाभाविक है। यह कोई बीमारी नहीं है। इस दौरान आपसी सहमति से सेक्‍स का आनंद ले सकती हैं। बस कुछ सावधानियों का ध्‍यान रखना होगा। इस दौरान अपने सेक्स आर्गन साफ रखें। पति से कहें कि वह कंडोम का इस्‍तेमाल करें। सफाई का ध्‍यान न देने से यौन रोगों का खतरा रहता है।

– मैं रोजाना आफिस से आते ही सबसे पहले सेक्‍स करता हूं उसके बाद दूसरा कोई काम करता हूं। मेरी पत्‍नी को शिकायत है कि इससे उसे तकलीफ होती है। उसके अंग दुखते हैं। क्या करूं, कोई उपाय बतायें जिससे में सेक्‍स का आनंद ले सकूं और पत्‍नी को पीड़ा भी न हो। -हारुन रशीद, गुवाहाटी

– सेक्‍स के प्रति आपका यह रुझान आपके अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की निशानी है। लेकिन पत्‍नी की तकलीफ का ध्‍यान रखना भी आपकी जिम्‍मेदारी है। जब सेक्स से पहले सही तरह से फोरप्ले नहीं किया गया हो तो कभी कभी परेशानी होती है। सहवास से पहले स्‍त्री के अंगों में चिकनाहट जरूरी है। इसलिए सेक्‍स करें पर उतावलेपन के साथ नहीं। कभी-कभी किसी यौनरोग के कारण भी दर्द होने लगता है। बेहतर है कि किसी चिकित्‍सक से राय लें।

– मेरी पत्नी को छह माह का गर्भ है। मैं अपनी सेक्‍स की इच्‍छा को रोक नहीं पा रहा। क्या इस समय मैं उसके साथ सेक्स कर सकता हूं। -रोहित, नई दिल्‍ली

गर्भ के दौरान सेक्स मना नहीं होता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि पत्‍नी की सेहत कैसी है। अगर गर्भ पूरी तरह से ठीक है तो सेक्स किया जा सकता है। इस दौरान सेक्‍स करते समय ऐसे आसनों का प्रयोग न करें जिससे पत्नी के पेट पर दबाव पड़ता हो। पत्नी के सहयोग और समझदारी से ही सेक्स करें।

आप अपने सवाल इस मेल एड्रेस पर भेज सकते हैं-  [email protected]

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *