दिल्ली। शादी और प्यार दोनों विश्वास के रिश्ते होते हैं लेकिन अगर इस रिश्ते से सेक्स की कमी हो तो जीवन में उत्साह खत्म हो जाता है। वहीं भारत देश में अभी भी लोग सेक्स जैसे विषय पर बात करने से कतराते है लेकिन जब बात किसी महिला से यौन संबंध बनाने की आती है तो उसमें वह पीछे भी नहीं रहते है।
हाल ही इस विषय पर एक रिपोर्ट भी सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि सेक्स से दूर रहने वाले लोगों की मौत तक हो सकती है। यह चौंकाने वाला खुलासा ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट में किया गया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जो मर्द महीने में एक बार भी यौन संबंध नहीं बनाते हैं, उनके मरने का खतरा सप्ताह में एक बार संबंध बनाने वालों के मुकाबले दोगुना हो जाता है।
इस रिपोर्ट में कई और अहम जानकारियां सामने आई हैं। इसमें बताया गया है कि पुरुषों के लिए यौन संबंध बनाना काफी फायदेमंद है। जो पुरुष नियमित तौर पर यौन संबंध बनाते हैं, उनमें कैंसर होने का खतरा काफी कम होता है।
रिपोर्ट पर शोधकर्ताओं ने अपनी राय रखते हुए कहा कि हालांकि अभी तक यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आखिर किस प्रकार सेक्स कैंसर के खतरे को कम करता है। लेकिन इससे हम लोगों के बीच खुशी की लहर जरूर दौड़ गई है।’ सेक्स संबंधी इस अध्ययन में कुल 32 हजार लोगों को शामिल किया गया है। इनमें से सभी की उम्र 18 वर्ष से अधिक बताई जा रही है।
कितना करना चाहिए सेक्स
आम धारणा है कि ज्यादा सेक्स से संबंध ज्यादा बेहतर होते हैं, लेकिन इसके विपरीत एक शोध में यह बताया गया है कि सप्ताह में एक बार सेक्स करने वाले जोड़े सबसे ज्यादा खुश रहते हैं। प्रमुख शोधार्थी कनाडा के टोरंटो-मिसीसोगा विश्वविद्यालय की एमी मूज बताती हैं, “हालांकि ज्यादा से ज्यादा सेक्स को खुशी से जोड़ा गया है। लेकिन सप्ताह में एक बार सेक्स सबसे बेहतर है।” मूज कहती हैं, “हमारे निष्कर्ष बताते हैं कि अपने साथी के साथ अंतरंग संबंध बनाए रखना जरूरी है। इसके लिए रोमांस करने की कोई जरूरत नहीं है।”