आजकल शादी से पहले ब्वॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड होना बहुत सी आम बात है। रिलेशनशिप को दौरान अक्सर हम अपने पार्टनर के इमोशनली करीब तो आते ही हैं साथ ही फिजीकली करीब भी आ जाते हैं। उस वक्त हमे इस बात का ख्याल नहीं रहता कि अगर हमारी इससे शादी न हुई तो ? क्योंकि ऐसा जरूरी नहीं होता कि जिसे हम चाहें हमारी शादी भी उसी से हो। कभी वो खुद ही अलग हो जाते हैं तो कभी घरवाले नहीं मानते। ऐसे में अगर आपके जीवनसाथी को ये पता जाए कि आप उससे पहले भी किसी और के साथ शारीरिक संबंध बना चुकी हैं तो आपकी नई जिन्दगी शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: अगर आप में हैं ये लक्षण तो आप भी हो सकते हैं ‘लेस्बियन’
वर्जिनिटी को लेकर बहुत सारे मिथ है
हमारा पार्टनर वर्जिन है या नहीं इसको लेकर बहुत सारे मिथ है। स्पेशली लड़कियों के लिए ऐसा माना जाता है कि अगर पहली बार सेक्स करते ब्लीडिंग जरूरी होती है। अगर ऐसा नहीं हुआ इसका मतलब वो वर्जिन नहीं है। लेकिन एक रिसर्च में सामने आया है कि हर केस में ये जरूरी नहीं होता कि पहली बार सेक्स दौरान लड़की को ब्लीडिंग हो। अगर लड़की खिलाड़ी है, साइकिल चलाती है या अन्य शारीरिक श्रम करती है तो ऐसी स्थिति में पहली बार सेक्स के दौरान ब्लीडिंग नहीं होती।
अगर आपकी पार्टनर स्कूल के समय से ही शारिरिक गतिविधियों जैसे खेल-कूद या व्यायाम में एक्टिव रही है तो बहुत संभव है कि पहली बार सेक्स करते ब्लीडिंग न हो। ऐसे में आप अपने मन से यह शंका पूरी तरह से निकाल दें कि उसके किसी और लड़के से शारीरिक संबंध हो सकते हैं। अगर आपकी पार्टनर आपको धोखा देना चाहे तो आजकल बड़ी आसानी से हाइमेन सर्जरी से वर्जिनिटी को दोबारा पाया जा सकता है।