लंदन। ब्रिटेन में बहुत ही तेज़ी से एक बीमारी फैल रही है। इस बारें में डॉक्टर्स ने भी ज़िक्र किया है। आपको बता दें कि यह बिमारी सेक्स करने से फैल रही है। इस बीमारी का नाम है #super-gonorrhoea. इस बीमारी को लेकर डॉक्टर्स ने कंसर्न रखने को कहा है।
सेक्स करते समय ले प्रोटेक्शन
यह बीमारी ड्रग्स लेने के वजह से होती है जो एक-दूसरे को इन्फेक्ट कर रही है। यह बीमारी ऐसी है की अगर सावधानी नहीं बरती तो इसको रोकना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बीमारी से काफी लोग बच भी गए हैं। लेकिन अगर लापरवाही बरती तो इसे फैलने में देर नहीं लगेगी।
आपको बता दें कि यह बीमारी इंग्लैंड से शुरू हुई है। इंग्लैंड में भी इस बीमारी को लेकर अलर्ट ज़ारी कर दिया गया है। चांसलर जॉर्ज ओसबर्न ने कहा कि इस बीमारी पर हर देश में अलर्ट लगना चाहिए ताकि लोग इस बीमारी से जागरूक हो सकें। यह बीमारी ऐसी है जो कैंसर से भी ज्यादा नुकसान लोगों को पहुंचा सकती है। मेडिक्स ने सभी लोगों से कहा है कि चाहे नया पार्टनर हो या पुराना ,लेकिन सेक्स करते समय प्रोटेक्शन ज़रूर लें।
ब्रिटिश एसोसियेशन फॉर सेक्सुअल हेल्थ एंड एचआईवी ने डॉक्टर्स से रिक्वेस्ट की है कि #super-gonorrhoeaबीमारी को लेकर फॉलोअप केस करें जिससे सेक्सुअल पार्टनर को ट्रेस कर सकें।
लंदन के अलावा कई देशों में ज़ारी हो अलर्ट
इंग्लैंड में,सितम्बर 2015 को 16 केस ऐसे मिले जो इस बीमारी से लड़ रहे थे। वहीँ दूसरी तरफ 5 केस लंदन से मिले। ब्रिटेन,इंग्लैंड के अलावा भी सभी देशों में इस बीमारी को लेकर अलर्ट ज़ारी कर दिया जाये।