विक्टोरिया (हांगकांग)। अपने खुलेपन के लिए मशहूर हांगकांग इन दिनों फिर चर्चा में हैं। यहां एक ऐसा फेस्टिवल होने वाला है, जो शायद शारीरिक खुलेपन की सारे बंधन तोड़ दे। इसका नाम ऑगेज्मो फेस्टिवल रखा गया है। एशिया में पहली बार इस तरह का कोई फेस्टिवल हो रहा है। ऑगेज्मो फेस्टिवल में दुनिया भर से एक हजार लोगों को शिरकत करने का मौका मिलेगा। यह फेस्टिवल 14 मई को होगा। ऑगेज्मो फेस्टिवल के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है।
ऑगेज्मो फेस्टिवल की चाहत
ऑगेज्मो फेस्टिवल का प्रोग्राम तैयार करने वाली संस्था Goooood Secrets ने बाकायदा वेबसाइट पर इसके टिकट बेचने की तैयार कर ली है। 2 अप्रैल से टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी। फेस्टिवल में एक सीक्रेट फ्रेंच कोरियोग्राफर यहां अपना डांस दिखाएंगी। अश्लीलता की हदें पार करती हुई फिल्म भी दिखाई जाएगी। इतना ही नहीं यहां एक सीक्रेट एकेडमी भी बनेगी, जहां शारीरिक खुलेपन के शौकीनों को कामोत्तेजना पर वर्कशॉप में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
इस पूरे कार्यक्रम को सरकार की तरह से छूट दी गई है। हालांकि इस प्रचार नहीं किया जा रहा। लेकिन सरकार से मान्यता प्राप्त हांगकांग एड्स फाउंडेशन ने ऑगेज्मो फेस्टिवल को पूरी तरह सपोर्ट किया है। फेस्टिवल के टिकट्स www.orgasmo2016.com पर बुक होंगे। सीक्रेट एकेडमी के एक टिकट की कीमत 200 से 250 डॉलर के बीच बताई जा रही है। वहीं, सीक्रेट मूवी का एक टिकट 150 से 200 डॉलर के बीच होगा।
फेस्टिवल के प्रचार के लिए फेसबुक और ट्विटर पर अभियान चलाया गया है। बाकायदा Goooood Secrets 神秘電影院 से फेसबुक पेज बनाकर इसके बारे में दुनियाभर के लोगों को बताया जा रहा है। इस पेज पर कई वीडियो भी पड़े हैं, जो ऑगेज्मो फेस्टिवल के खुलेपन की एक झलक भर माने जा सकते हैं।
【#高潮節 宣傳片來了~ #Orgasmo Promo is Here!】Oh…嗯…嚟啦!嚟啦,高潮節宣傳片到啦。Oh YESS! It’s coming.. IT’S HERE! the ORGASMO promo video…
Posted by Goooood Secrets 神秘電影院 on Tuesday, March 15, 2016