No Widgets found in the Sidebar

अगर आप किसी से प्यार करते है और उससे प्यार का इजहार करना चाह रहे है तो सर्तक हो जाइए। इस काम में अगर आपने जल्दबाजी कर दी तो सारा खेल बिगड़ सकता है क्योंकि हाल ही में वेबसाइट शादी डॉट कॉम ने ब्रिटेन में 2000 लोगों पर एक सर्वे किया। इस सर्वे में 60% लोगों ने माना कि अपने पार्टनर को आई लव यू कहने के लिए उनको कम से कम 6 महीने का समय चाहिए। वहीं दूसरी ओर 31% लोगों का कहना था कि वे रिलेशनशिप के तत्काल बाद डेट करना पसंद करेंगे, वहीं 34% का कहना था कि वे एक दूसरे का हाथ पकड़ने में ही 1-2 सप्ताह का समय लेंगे। 27% लोगों का कहना है कि वे अपने पार्टनर के साथ बेड पर जाने के लिए दो सप्ताह का इंतजार करेंगे, तो 23% महीना भर का समय लग सकता है। अगर आप चाहती हैं कि आपकी रिलेशनशिप हेल्दी रहे, तो जरूरी है आपको यह पता होना कि आपको प्यार का इजहार कब करना चाहिए। इस मामले में जल्दबाजी बिल्कुल भी न करें नहीं तो सारा काम बिगड़ सकते है। अगर आप भी इस मामले को लेकर कन्फ्यूजन तो कोई बात नहीं आज हम आपको बताने जा रहे है कि कब पार्टनर से कहें ‘I Love You’…..

I-love-you-modern-style-propose

कम से कम ले छह महीनों का समय

पार्टनर से अपने प्यार का इजहार करने के लिए छह महीने का समय बेहद जरूरी है। इतने समय में आप एक दूसरे की आदतें, व्यवहार और दूसरी कई चीजें समझ जाते हैं। इसके बाद आपके लिए आसान हो जाता है कोई निर्णय लेना। यह रिलेशनशिप बाकी रिलेशनशिप से ज्यादा मजबूत भी होती है, क्योंकि इसमें पूरी तरह सोच समझकर आगे बढ़ा जाता है। आपको बता दें कि सर्वे से ये बात भी सामने आई है कि जो लोग अपने पार्टनर को आई लव यू कहने में छह महीने लेते हैं, उनकी रिलेशनिशप हेल्दी रहने के साथ ही लाइफ पार्टनर में भी बदल जाती है। 60% लोगों ने माना भी है कि अपने पार्टनर को अपना बेस्ट फ्रेंड कहने में उनको भी कम से कम 6 महीने का समय चाहिए। उनका मानना है कि इतना समय एक-दूसरे को समझने के लिए बेहद जरूरी है। इसमें आपका पार्टनर आपसे बिना किसी कन्फ्यूजन के खुलकर कह पाता है कि हां मैं आपसे प्यार करता हूं।

tumblr_inline_mvwfrhO6AZ1r38t95

दो घंटे में न करें इजहार

31 फीसदी लोग इस समय ऐसे हैं, जो मिलने के 1 से 2 घंटे बाद ही इजहार करना पसंद करते हैं। यही नहीं, वे चाहते हैं कि अगले दिन से ही डेट शुरू कर दी जाए। लेकिन रिलेशनशिप एक्सपर्ट की मानें, तो ऐसी रिलेशनशिप लॉन्ग टर्म नहीं चल पाती। ये जितनी तेजी इस रिलेशनशिप को निभाने में दिखाते हैं, उतनी ही तेजी से वह खत्म भी होती है। सर्वे के मुताबिक, प्यार का इजहार जितनी देर से होगा, रिलेशनशिप में उतनी मजबूती आएगी।

ask-out-a-girl-to-be-your-girl-friend

दो सप्ताह में मिल सकती है सफलता

प्यार का इजहार करने के लिए अगर आप एक से दो सप्ताह का समय लेते हैं, तो आपकी रिलेशनशिप हेल्दी होने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं। रिलेशनशिप एक्सपर्ट की मानें, तो आप ज्यादा समय ले रहे हैं, तो इसका मतलब आप अपने पार्टनर को समझना चाहते हैं और उसके साथ लॉन्ग टर्म चलना चाहते हैं। अगर आप एक से दो सप्ताह में ही प्यार का इजहार करने जा रहे हैं, जो भले ही है बहुत जल्दी, लेकिन हंसते हुए करते हैं, तो आप सक्सेस हो सकते हैं। सर्वे के मुताबिक, हंसी में इजहार में सफल होने की संभावना करीब 37 प्रतिशत तक होती है। वहीं, 34% लोगों जो एक-दूसरे का हाथ पकड़ने में ही 1-2 सप्ताह का समय लेते हैं, उनकी रिलेशनशिप भी हेल्दी रहती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *