No Widgets found in the Sidebar

सेक्‍सॉहलिक में सेक्स एडिक्ट का किरदार निभाने को खुद को तैयार करने के लिए शमा सिकंदर ने पोर्न फिल्में देखी थी। इस अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि शुरुआत में उसे इस किरदार को निभाने के लिए हिचकिचाहट थी लेकिन बाद में उसने खुद को इस भूमिका के  लिए तैयार कर लिया। शमा का कहना है कि वे एक एक्‍टर हैं और हर भूमिका को एक चैलेंज के तौर पर लेते हैं। टीवी शो ‘ये मेरी लाइफ है’ में निभाए गए रोल के लिए महशूर शमा सिकंदर ने अपनी इमेज पूरी तरह से बदल डाली है।

शमा सिकंदर

शॉर्ट फिल्‍म में शमा ने एक ऐसी घरेलू महिला का किरदार निभाया है, जो अपनी जिस्‍मानी भूख मिटाने के लिए दूसरे मर्दों से भी रिश्‍ते बनाती है। मध्‍यम वर्गीय परिवार से ताल्‍लुक रखने वाली हंसमुख लड़की का किरदार निभाने वाले शमा ने शैलेंद्र सिंह की शॉर्ट फिल्‍म सेक्‍सॉहलिक में बेहद हॉट सीन्‍स दिए हैं। इस शॉट फिल्‍म में उन्‍होंने एक सेक्‍स एडिक्‍ट महिला का रोल निभाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमा सिकंदर ने कहा कि उन्‍हें स्‍क्रीन पर बोल्‍ड रोल्‍स निभाने में कोई गुरेज नहीं है। फिल्‍म में वह अपने बारे में पति को बताती हैं, जिसके बाद वे उसे अस्‍पताल ले जाते हैं। इस शॉर्ट फिल्‍म की अवधि 30 मिनट है, जिसमें कई गर्मागर्म सीन्‍स हैं। शमा सिकंदर का कहना है कि ऐसे बोल्‍ड मुद्दों पर सामाजिक जागरूकता फैलानी काफी जरूरी है।

शमा सिकंदर

शमा सिकंदर ने दो बार मना कर दिया था इस रोल के लिए

शमा सिकदर बताती हैं कि जब इस फिल्म में अभिनय का आफर मेरे पास आया तो मैने मना कर दिया। फिर मैने स्क्रिप्ट पढ़ी और फिर मना किया। इसके बाद इसके डायरेक्टर ने मुझे बताया कि किस तरह वह मुझ पर विश्वास करते हैं कि मै ही इस अभिनय को कर सकती  हूँ तब मै तैयार तो हो गयी लेकिन फिर भी मन तैयार नहीं हो रहा था। कुछ था  जो समझ में नहीं आ रहा था।

फिर इसकी तैयारी कैसे की इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैन सेक्स एडिक्ट किरदार के लिए ढेर सारी पोर्न फिल्में देखीं। निम्फोमेनिया के बारे में ढेर सारा पढ़ा। तब मुझे समझ में आया कि यह कितना पीड़ा दायक है। और मै उसे व्यक्त कर सकती हूं क्योंकि अपनी वास्तविक जिंदगी में मै ऐसी ही परिस्थितियों से गुजर रही थी। उस पीड़ी को झेल रही थी। और उससे उबरने की कोशिश कर रही थी कई महिलाओं ने मुझे मेरे अभिनय के लिए बधाई दी है जिससे मुझे अच्छा लग रहा है।

https://puridunia.com/%E0%A4%B6%E0%A4%AE%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%87%E0%A4%B8-%E0%A4%AB%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A5%8D%E0%A4%AE-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82/90368

By admin