No Widgets found in the Sidebar

एक नये अध्ययन में विशेषज्ञों का कहना है कि ब्रितानियों को बदन की मांसपेशियों का दर्द सेक्स से दूर कर रहा है। इस चौंकाने वाले अध्ययन में जो कारण उभर कर आए हैं वह है कम्प्यूटर के सामने बैठकर घंटों काम करना और व्यायाम की कमी, संतुलित भोजन न लेना और तनाव। अध्ययन में कहा गया है कि आधे से ज्यादा ब्रितानी सेक्स से विमुख हो गये हैं क्योंकि उनकी पीठ, मांसपेशियों और बदन के अन्य हिस्सों में दर्द रहता है।

ब्रितानियों

ब्रितानियों से दर्द ने छीन सेक्स जीवन

करीब 93 फीसद लोगों ने कहा है कि बदन दर्द प्रत्येक चीज को प्रभावित कर रहा है यहां तक कि उनकी लव लाइफ और छुट्टियां तक इससे अछूती नहीं हैं। और करीब 12 प्रतिशत अचानक दर्द उठने से त्रस्त थे। 14 देशों में हुए इस सर्वे में कहा गया कि अन्य देशों के लोगों के मुकाबले ब्रितानियों को इस तरह का दर्द ज्यादा होता है।

विशेषज्ञों ने कहा कि कमर के निचले  हिस्से में दर्द सबसे आम है। लेकिन गर्दन, हाथ पैरों के ऊपरी हिस्सों और कंधों में दर्द आम समस्या है। विशेषज्ञों के अनुसार कसरत की कमी और कम्प्यूटर के सामने घंटों बैठकर काम करने  से समस्या विकराल हो गयी है। करीब 67 फीसद ने स्वीकार किया कि उन्हें हफ्ते में एक बार दर्द उठने की शिकायत होती है और इतनों ने ही स्वीकार किया कि इस दर्द ने उनका सामाजिक जीवन सीमित कर दिया है। 62 फीसद का कहना है कि उनका करियर प्रभावित हुआ है और 57 फीसद को भय है कि उनकी अभिभावक बनने की क्षमता प्रभावित न हो जाए।

इसी तरह 55 फीसद ने सेक्स से संन्यास ले लिया है और 40 फीसद के लिए ये बीते दिनों की बात हो गया है। इससे पहले के अध्ययन में कहा गया था कि दर्द और तकलीफ से एक साल में 36 लाख घंटे कार्य की हानि होती है। हालांकि इनमें से केवल 14 प्रतिशत ही इस समस्या को लेकर डाक्टर के पास गये। यह सर्वे करीब सात हजार लोगों पर किया गया। इनमें से 39 प्रतिशत इसका उपचार करा रहे हैं जबकि 75 फीसद ने इसे अपने जीवन के हिस्से के रूप में स्वीकार कर लिया है। इस अध्ययन से यह स्पष्ट होता है कि लोगों को दर्द से निपटने के तरीकों के बारे में शिक्षित करने की कितनी जरूरत है।

By admin