कानपुर। समाज में अपनों ने ही रिश्तों को कलंकित करना शुरू कर दिया है। कानपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें पति ने अपनी पत्नी को ही दोस्तों के साथ सेक्स करने के लिए मजबूर किया लेकिन जब पत्नी ने मना किया तो उसकी जमकर पिटाई कर दी। महिला किसी तरह से थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस जानकारी पाते ही पति को गिरफ्तार करने घर पहुंची लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा।
सेक्स करने को किया मजबूर
जानकारी के मुताबिक रामबाबू हाता निवासी ऋषि गौड़ की शादी एक साल पहले थी। शादी के कुछ दिन तो दोनों के बीच सब कुछ ठीक रहा लेकिन फिर घर में दोस्तों को बुलाने लगा। दोस्तों के सामने वह पत्नी से फ्रीज में रखी शराब मंगवता। काफी समय तक पत्नी सब कुछ सहती रही। कुछ दिनों बाद पति ने नशे की हालत में ही पत्नी को दोस्तों के साथ सेक्स करने को कहा लेकिन जब पत्नी ने इसके विरोध किया तो और उसे सिगरेट से जला दिया। पति की इन हरकतों से परेशान होकर महिला मायके चली गई । महिला ने पुलिस के पास पहुंचकर बताया कि पति दो दिन पहले मेरे मायके गया और वहां से मुझे लेकर आया। उसी रात को तीन दोस्त आए और पति ने उनके साथ सोने के लिए कहा, लेकिन मैंने मना कर दिया। पति के दोस्त जब जबरदस्ती करने लगे तो शोर मचा दिया तो वह डर के चलते भाग गए। महिला का कहना था कि वह अपने दोस्तों से पैसे लेकर मुझे उनके साथ सोने के लिए मजबूर करता था।
जिस्मफरोशी कराना चाहता था पति
महिला ने पुलिस को दिए गए बयाम में बताया है कि पति के दोस्त घर आते थे तो उनके साथ कई लड़कियां भी रहती थी। घर में शराब और जिस्मफरोशी का खेल कई महीनों से चल रहा है। जब मैंने इसका विरोध किया तो पति ने कहा यह सब यहां होता है, तुम इनसे मतलब मत रखो और अपना काम करो। महिला का आरोप है कि वह इस काम के बदले अपने दोस्तों से मोटी रकम वसूलता था। महिला ने कहा पति ने मुझसे भी यही करने को कहा, और बोला कि यह धंधा कोई बुरा नहीं है। बिना काम के हर दिन हजारों कमाएंगे। एसओ फजलगंज का कहना है कि महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएगा।