सेक्स के शौकीन हैं और उम्र बढ़ रही है तो जरा सतर्क हो जाएं। चीन में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद आप सेक्स करने से पहले सौ नहीं हजार बार सोचेंगे। चीन में अधेड़ उम्र का शख्स सेक्सवर्कर के पास पहुंचा। उसे लड़की को पैसे दिए और अपनी ख्वाहिशें पूरी करने को कहा। मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की से सेक्स करने के दौरान उस शख्स की मौत हो गई। लेकिन असल दिक्कत इसके बाद सामने आई।
सेक्सवर्कर ने ऐसा कभी नहीं सोचा
ग्राहक की मौत के बाद सेक्सवर्कर जब उसे हटाने लगी तो वह मुश्किल में आ गई। दरअसल, अधेड़ ग्राहक के गुप्तांग लड़की के शरीर में फंस गए थे। तमाम कोशिशाें के बाद भी लड़की उस शख्स को अपने ऊपर से हटा नहीं पाई। आफत में फंसी इस लड़की को बचाने के लिए उसके साथियों ने एम्बुलेंस बुलाई। एम्बुलेंस में भी मरे हुए आदमी और इस सेक्सवर्कर को साथ ले जाना पड़ा।
अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने सर्जरी करके सेक्सवर्कर को मरे हुए आदमी से दूर किया। हालांकि डॉक्टर खुद नहीं बता पाए कि किसी इनसान के गुप्तांग मरने के बाद भी महिला के भीतर कैसे फंस सकते हैं।
इस घटना का एक वीडियो भी यूट्यूब और फेसबुक पर वायरल हुआ है। इसमें सेक्सवर्कर और अधेड आदमी एक साथ फंसे हुए दिख रहे हैं। उन्हें एम्बुलेंस में जाते समय भी दोनों के शरीर फंसे हुए हैं। एम्बुलेंस में ले जाते वक्त महिला की पहचान छुपाने के लिए उसके ऊपर काली चादर डाल दी गई है। हालांकि चादर में उसके पैर दिखाई दे रहे हैं। वहीं, अधेड़ शख्स की मौत किस वजह से हुई, यह साफ नहीं हो पाया है।