हर लड़की सुंदर दिखना चाहती है। वे लोगों के सामने सुंदर और सेक्सी दिखने के लिए कई तरह के टिप्स अपनाती हैं। हर लड़की में खूबसूरत व जवां दिखने की ख्वाहिश होती है। सुंदर और लंबे नाखून पाने की चाहत हर लड़की की होती है और इसके लिए वह तरह-तरह के जतन भी करती हैं। यहीं नहीं खासकर चीन की महिलाएं अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए नए-नए प्रयोग करती रहती है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में महिलाएं स्तन के दूध का इस्तेमाल साबुन बनाने के लिए कर रही है। दरअसल, इन महिलाओं का मानना है कि ब्रेस्ट मिल्क से बने साबुनों से खूबसूरती निखरती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चीन मे महिलाएं अपने बच्चों को दूध पिलाने के बाद जो दूध बच जाता है उस दूध से साबुन बनाने का काम कर रही हैं। एक चीनी वेबसाइट द्वारा छापी गई इस खबर के मुताबिक, चीन की महिलाएं स्तन दूध से साबुन बनाकर उसे वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों को बेचती है। आइएं जानते है कि लड़कियां किस प्रकार के जतन करती है खुद को सेक्सी दिखाने में…..
1- कई महिलाएं एक अच्छा सा हेयरस्टाइल बनाकर भी सेक्सी फील करती हैं।
2- कुछ महिलाएं खुशबूदार स्नान बेहद पसंद करती हैं। उन्हें अपने खूबसूरत पैरों को दिखाना और बहुत पसंद होता है।
3- खुद को सेक्सी फील कराने के लिए महिलाएं अक्सर एक पसंदीदा परफ्यूम का हल्का स्प्रे प्रिफर करती हैं।
4- खूबसूरत , पॉलिश्ड अपीयरेंस के लिए समय लग सकता है , जो कई व्यस्त महिलाएं नहीं निकाल पातीं, लेकिन सेंट स्प्रे , आंखें टिमटिमाना और एक प्यारी सी मुस्कुराहट जैसे हल्के-फु ल्के प्रयासों से भी महिलाओं में आत्मविश्वास आ सकता है और वे खूबसूरत दिख सकती हैं।
5- नया हेयर कलर या फिर हाइलाइट्स से भी उन्हें सेक्सी फील होता है।
6- महिलाएं अगर अपने को संवारने में कई घंटे बिताती हैं तो भी वे सेक्सी फील करती हैं।
7- सेक्सी लुक पाने में वैक्सिंग , पूरी बॉडी पर फेक टैन अप्लाई करना और स्ट्रेटनिंग या फिर हेयर कर्ल डिफरेंट हेयर स्टाइल, रेगुलर एक्सरसाइज करना , टाइट-फिटिंग टॉप पहनना , शॉर्ट स्कर्ट और ज्वैलरी पहनना भी मदद करते हैं।