No Widgets found in the Sidebar

अकसर लोग ये मानते हैं कि फ़िल्मों में जो होता है वो नकली है। फ़िर लड़ाई के सीन हों, आंसू बहाने के या फ़िर Sex सीन। सब कैमरे, इफेक्ट्स और मेक-अप के कमाल से हो जाता है। लेकिन सब कुछ नहीं, कुछ ऐसी भी फ़िल्में हैं जिसमें सच में दो कलाकारों के बीच Sex हुआ और उसे शूट किया गया।

Sex हुआ और उसे शूट भी किया गया

1. Love

Sex

Love एक फ्रेंच फ़िल्म है जिसमें कई बोल्ड सीन्स हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि इस फ़िल्म में जितने भी Sex सीन्स हैं सब सच में हुए।

2. In The Realm Of Senses
Sex

ये एक जापानी आर्ट फ़िल्म है। फ़िल्म की कहानी एक साइको किलर पर आधारित है जो अपने पार्टनर के साथ Sex करने के बाद गला दबा कर उसकी हत्या कर देता है। इस फ़िल्म में कई उत्तेजक सीन हैं और सारे असली भी।

3. Shortbus
848381885

अमेरिकन कॉमेडी फ़िल्म में कई कलाकार थे और इस फ़िल्म को कॉमेडी कहना कुछ हद तक गलत होगा। Sex कॉमेडी इस फ़िल्म के लिए सही शब्द है।

4. Scarlet Diva
Sex

इटली की फ़ेमस एक्ट्रेस और फ़िल्म मेकर Asia Argento की बायोग्राफ़ी पर बनी इस फ़िल्म में Anna Batista ने प्रमुख किरदार निभाया था।

5. Pink Flamingos
Sex

इसके फ़नी नाम पर मत जाइए।1972 में बनी इस अमेरिकन फ़िल्म में इतने बोल्ड सीन्स थे कि उस वक़्त इसकी रिलीज़ पर रोक लगा दी गई थी।

6. Chatrak
Sex

ऐसा नहीं है भारत में ऐसे सीन्स नहीं होते। बंगाली फ़िल्म Chatrak में कई Sex सीन हैं। आप ये सुन कर चौंक जाएंगे कि फ़िल्म की लीड अनुबत्रा बासु ने एक सीन में सच में Oral Sex किया है।

7. Gandu
Sex

इस फ़िल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी नहीं मिल पाई थी। इसका कारण था फ़िल्म में कई Sex सीन्स का होना और अगर फ़िल्म से उन सीन्स को हटाया जाता तो फ़िल्म का मतलब खत्म हो रहा था। ये फ़िल्म रिलीज़ नहीं हो पाई।

 

साभार : ग़ज़बPOST

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *