No Widgets found in the Sidebar

सेक्स फैंटेसी की चाहत में लोग अक्सर पागलपन की हद तक चले जाते हैं और  प्रयोग भी करते हैं। लेकिन इन प्रयोगों में यदि सावधान न रहा जाए तो एक की जान भी जा सकती है जैसा कि इस मामले में हुआ।

सेक्स फैंटेसी

सेक्स फैंटेसी क्या थी

दम घुट जाने से एक महिला की जान चली गयी और हत्या के जुर्म में पति को जेल मिली। जबकि पति का यह कहना है कि उसकी पत्नी की मौत सेक्स फैंटेसी के दौरान भयानक गलती की वजह से हो गयी। कार सेल्समैन वारेन लिटिल का कहना है कि एक बच्चे की मां 49 वर्षीय लिजा के कहने पर उन्होंने सेक्स फैंटेसी का एक गेम खेला जिसमें दम घुट जाने से लिजा की मौत हो गयी।

50 वर्षीय पति ने यह चौंकाने वाला दावा कल शाम एक प्राइवेट कोर्ट में किया। जबकि एक दिन पहले आपात सेवाओं को फोन पर उसने अपनी पत्नी की हत्या की बात स्वीकारी थी। पुलिस के अनुसार लिजा के गले से मोबाइल फोन चार्जर का तार लिपटा हुआ था।

PAY-Warren-Lyttle

पुलिस की रिपोर्टों को देखने के बाद जज ने पति को पत्नी की हत्या के संदेह में हिरासत में ले लिया है। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि घरेलू हिंसा के मामले में इस व्यक्ति को पहले भी कई बार पकड़ा जा चुका है और वह जेल भी गया है। लिजा के घर वालों का भी यही कहना है कि दोनो के सम्बन्ध तनावपूर्ण थे। और पत्नी अधिकांश समय घर  से दूर बिताती थी।

स्काटलैंड पुलिस का कहना है कि साक्ष्य पति की बात को झुठला रहे हैं जिनमें पैसे को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। हालांकि पति का यह कहना है कि उसकी पत्नी की मौत सेक्स गेम के दौरान ही हुई है और खुद उसकी पत्नी ने ही उससे ऐसा गेम खेलने को कहा था जो उसकी मौत का कारण बना।

By admin