खेल से संबंध रखने वाला ऐसा ही कोई इंसान हो जो ESPN को न जानता हो। एक वो भी दौर था जब ESPN भारतीय खेल प्रेमियों के लिए सबसे पसंदीदा चैनल हुआ करता था। ESPN पर क्रिकेट-फुटबॉल-हॉकी के अलावा सारे प्रमुख खेलों का प्रसारण होता था। ESPN देश-दुनिया के एथलीट्स के बीच भी समान रूप से पॉपुलर है। इस नाम से एक मशहूर मैगज़ीन भी बाज़ार में आती है।
एथलीट्स की हैं न्यूड तस्वीरें
एथलीट्स की इस मशहूर स्पोर्टस् मैगज़ीन ने दुनिया के सफलतम एथलीट्स की न्यूड तस्वीरें खींची हैं। इन सारी न्यूड तस्वीरों की ख़ासियत यह है कि इनमें अश्लीलता का कोई पुट नहीं है। आप इन मशहूर एथलीट्स की तस्वीरें देखिए और इस बात की कल्पना कीजिए कि किसी भी एथलीट के लिए यह कितना मुश्किल होता है कि वह उसके द्वारा खेले जा रहे स्पोर्टस् के लिए बेस्ट शेप में रहे…
खातूना लोरिग, ओलम्पिक्स तीरंदाजी में कांस्य पदक…
टाइल सेग्विन, डलास स्टार्स के सेंटर फॉरवर्ड…
ब्राइस हार्पर, वाशिंगटन नेशनल्स के आउटफील्डर…
पेज सेलेंस्की, अमेरिकी आइस हॉकी टीम की स्ट्राइकर…
अली क्रीजर, अमेरिकी महिला फुटबॉल टीम की डिफेंडर…
चंटे मैकमीलन, डेकाथलीट…
डलास फ्राइडे, वेकबोर्डर…
नटाली कौफ़लिन, अमेरिकी तैराक…
लेटेसिया बुफोनी, स्केटबोर्डर…
अली राइसमान, जिमनास्ट…
सुन्दर दिखने के लिए इन एथलीट्स ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी
सुन्दर दिखने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते, कई तरह की सर्जरी से लेकर फेशियल तक कर बैठते हैं। अब आप WWE की रेसलर निक्की को ही ले लीजिए। उन्होंने 2012 में ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी करवाई थीं। उन्होंने इसका खुलासा खुद ‘ट्रिब्लाई रेडियो’ पर किया था।
निक्की ने कहा कि मैंने हाल ही में ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी करवाई है। मैं सुन्दर दिखना चाहती हूं। इससे मेरे प्रशंसकों को भी अच्छा लगेगा. जो मुझसे बेहद प्यार करते है। अब हम उन एथलीट्स के बारे में बता रहे है, जिन्होंने सुन्दर दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया। WWE में माजूदा चैम्पियन चार्लोट, निक्की की बहन ब्राई बेला, नतालिया सहित WWE की टॉप वुमन रेसलर्स ने इसका सहारा लिया है।
प्लास्टिक सर्जरी करवाने में यह भी है शामिल
प्लास्टिक सर्जरी कराने वाली वुमन एथलीट्स में वल्र्ड न. वन टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स, ट्रिपल. एच की वाइफ स्टेफनी मैकमहोन, ब्रॉक लेसनर की वाइफ साबले भी शामिल हैं।