सेक्स उस चिड़िया का नाम है, जिसको लेकर प्रत्येक देश अपना अलग नजरिया रखता है। अब ब्रिटेन को ही ले लीजिए। एक व्यक्ति के सेक्स करने पर सशर्त पाबंदी लगा दी गयी है। उससे कहा गया है कि यदि उसे सेक्स करना हो तो कम से कम एक दिन पहले पुलिस को बताये। इस व्यक्ति में सेक्सुअल रिस्क डिसआर्डर पाया गया है। जिसके चलते उसे जनता के लिए असुरक्षित माना गया है हालांकि इस आदमी ने अभी तक कोई यौन अपराध नहीं किया है। न ही इस पर तरह का कोई आरोप है। लेकिन इस कदम के बात यदि यह आदमी किसी महिला के साथ रात बिताना चाहता है या किसी महिला से शारीरिक सम्बन्ध बनाना चाहता है तो उसे कम से कम 24 घंटे पहले पुलिस को सूचित करना होगा। इसी क्रम में कुछ और देश भी ऐसे हैं, जहां सेक्स संबंधी नियम बड़े सख्त हैं। इसके अलावा कई देशों में तो सेक्स को लेकर इतने विचित्र नियम हैं, जिनको सुनकर आप चौंक जाएंगे। आइए, बात करते हैं यहां सेक्स से संबंधित 20 ऐसे ही कुछ विचित्र नियमों के बारे में…।
1 . लंदन में आप पार्क की हुई मोटर साइकिल पर सेक्स नहीं कर सकते।
2 . चीन में कोई भी महिला किसी भी होटल के कमरे में न्यूड होकर नहीं घूम सकती। यही नहीं, बाथरूम में भी वो पूरे कपड़े उतारकर न्यूड नहीं हो सकतीं।
3 . भारत में शादी के बाद रेप को रेप की श्रेणी में नहीं गिना जाता।
4 . हॉन्ग-कॉन्ग में किसी भी पत्नी के लिए उसके धोखा देने वाले पति को मारने की इजाजत है, बशर्ते नंगे हाथों से।
5 . ओहियो के ऑक्सफ़ोर्ड प्रांत में किसी भी औरत का किसी पुरुष की तस्वीर के आगे कपड़े उतारना पूरी तरह से गैर कानूनी है।
6 . लेबनीज़ लॉ के अंतर्गत पुरुषों को जानवरों के साथ सेक्स करने की इजाजत है, बशर्ते वो जानवर फीमेल हो।
7 . वॉशिंगटन के एक राज्य में किसी भी हालत में वर्जिन के साथ सेक्स करना गैरकानूनी है। इसमें शादी के बाद की पहली रात भी शामिल है।
8 . बोलीविया के सांताक्रूज में किसी भी व्यक्ति का एक साथ मां और बेटी के साथ सेक्स करना गैरकानूनी है।
9 . कोलंबिया के काली में महिलाओं को शादी के बाद पहली बार अपने पति के साथ सेक्स अपनी मां की मौजूदगी में करना पड़ता है।
10 . अमेरिका के वेस्टर्न पैसिफिक ओशिएन के गुआम में पुरुषों का पूर्णकालिक काम है कि वे पूरे राज्य में घूमें और वर्जिन युवतियों का कौमार्य भंग करें। सिर्फ यही नहीं युवतियां इनको जीवन का पहला सेक्स अनुभव प्रदान करने के लिए उन्हें पैसे भी देती हैं।
11 . विस्कॉन्सिन के कॉनर्सविले में सेक्स करते समय जब महिला ऑरगेज्म के करीब हो, तब पुरुष द्वारा बंदूक फायर करना पूरी तरह से गैरकानूनी है।
12 . फ्लोरिडा में पुरुषों को पत्नी के स्तन को किस करने की इजाजत नहीं है।
13 . बहरीन में स्त्रीरोग विशेषज्ञों को महिलाओं के लेडी पार्ट्स को चेक करने की इजाजत है, लेकिन आइने की मदद से।
14 . इलिनोइस के ओबलोंग में शिकार या मछली पकड़ने के दौरान सेक्स करने की इजाजत नहीं है।
15 . इंगलैंड के लिवरपूल में टॉपलेस सेल्स वुमन को काम करने का अधिकार है, लेकिन सिर्फ फिश स्टोर में और कही नहीं।
16 . उरुग्वे में पति को धोखा देने वाली अपनी पत्नी की हत्या करने का पूरा अधिकार है।
17 . नेवादा में बिना कंडोम सेक्स करना कानूनी अपराध है।
18 . मोन्टाना के बोजमैन में एक कानून के अंतर्गत सूर्यास्त के बाद घर के आंगन में सभी तरह की सेक्स गतिविधियों पर प्रतिबंध है।
19 . एरीजोना समेत 18 देशों में ओरल सेक्स गैरकानूनी है।
20 . हंगरी के बुडापेस्ट में लाइट जलाकर सेक्स करने की इजाजत नहीं है।