No Widgets found in the Sidebar

क्या आप जानते है कि महिलाएं सेक्स क्यों करती है….नहीं ना चलिए आज हम आपको बताने जा रहे है कि महिलाएं सेक्स किस लिए करती है। इस विषय पर टेक्सस यूनिवर्सिटी ने एक स्टडी कराई। इस स्टडी के रिजल्ट चौंकाने वाले थे। रिजल्ट के मुताबिक महिलाएं पुरुषों के साथ के साथ सेक्स केवल इसलिए करती थी कि उनकी मैरिज लाइफ में शांति बनी रहे या वह बिना वजह के सिरदर्द से बची रहें। कुछ महिलाएं पुरुषों के साथ दया भव लेकर सेक्स करती है। वहीं कुछ महिलाएं पुरुषों से गिफ्ट लेने के लिए सेक्स करती है। करीब आधे से ज्यादा महिलाओं में रोमांस और पैशन का नंबर बहुत बाद में आता है।

sex

सेक्स लाइफ का जिक्र किताब में….

 

टेक्सस यूनिवर्सिटी में साइकॉलजी के प्रफेसर्स सिंडी मेस्टन और डेविड बस की लिखी किताब- ‘वाय विमिन हैव सेक्स’ में करीब 200 वजहों का जिक्र है। रिसर्च के दौरान देखा गया कि ज्यादातर पुरुषों को महिलाएं सेक्शुअली अट्रैक्टिव लगती हैं, जबकि महिलाओं को पुरुषों में ऐसी कोई बात नज़र नहीं आती। रिसर्च के दौरान प्रफेसर मेस्टन ने 1000 महिलाओं का इंटरव्यू किया था।

आध्यात्मिक अहसास के लिए करती हूं सेक्स

 

एक महिला ने कहा कि वह सेक्स इसलिए करती है ताकि उसे आध्यात्मिक अहसास हो सके। 84 फीसदी महिलाओं ने माना कि वे सेक्स इसलिए करती हैं ताकि उनकी जिंदगी में शांति बनी रहे या उनकी घर-संसार की जरूरतें पूरी होती रहें। कुछ का कहना था कि वे सेक्स इसलिए करती है ताकि बोरियत दूर कर सकें क्योंकि सेक्स करना लड़ने से कहीं आसान है। जबकि कुछ दूसरी महिलाओं के लिए यह माइग्रेन और सिरदर्द दूर भगाने का उपचार है।

sex-happy

दया आने पर करती हूं सेक्स

 

इस रिसर्च में यह भी पता चला कि महिलाएं ऐसे पुरुषों के प्रति ज्यादा आकर्षित होती हैं, जो लंबे हों, जिनकी आवाज़ रौबदार हो और जिनके शरीर से मदहोश कर देने वाली महक आती हो रिसर्च में कुछ महिलाओं ने ऐसी बातें भी कहीं जिन्हें सुनकर अजीब लग सकता है। एक महिला ने कहा कि मैं कई पुरुषों के साथ सिर्फ इसलिए सोई क्योंकि मुझे उन पर दया आ रही थी।

चीजों को हासिल करने के लिए करती है सेक्स

 

कुछ महिलाएं अपने स्वार्थ के लिए सेक्स का इस्तेमाल करती हैं- जैसे रुपये के लिए और दूसरी कीमतों चीजों को हासिल करने के लिए। करीब 10 महिलाओं ने स्वीकार किया कि उन्होंने गिफ्ट्स लेने के कारण सेक्स किया। कुछ ने कहा कि मैंने किसी पुरुष के साथ इसलिए संबंध बनाए क्योंकि उसने मेरे लिए एक शानदार डिनर का आयोजन किया या उसने मुझ पर काफी रुपये खर्च किए।

सेक्शुअल परफॉर्मंस को इंप्रूव करने के लिए करती सेक्स

 

यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स पर किए गए इस सर्वे में 10 में से 6 ने माना कि वे आमतौर पर ऐसे पुरुष के साथ सो चुकी हैं जो उनका बॉयफ्रेंड नहीं हैं। कुछ ने कहा कि वह सेक्स इसलिए करती हैं ताकि अपनी सेक्शुअल परफॉर्मंस को इंप्रूव कर सकें। यही बताते हुए एक ने कहा कि मैंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ इसलिए सेक्स किया ताकि मैं अपने सेक्शुअल स्किल्स को और बेहतर बना सकूं।

By admin