No Widgets found in the Sidebar

शादी की खुशहाली सेक्स से देखी जाती है। अगर आप बेड पर अपने पार्टनर की हेल्प नहीं करते हैं, तो आपका रियल लाइफ में अच्छा होना मायने नहीं रखता। शादी का मतलब प्यार का अंत नहीं। बल्कि मजबूत प्यार की शुरूआत है। आपको यह जानकर आश्चर्य  होगा कि किसी विवाद के बाद आपका प्यार दोगुना हो जाता है। खासकर जिनकी नयी शादी हुई है। इससे प्यार की गहराई पता चलती है।

शादी के बाद साथी का मूड भी समझें

पुरूष कभी भी, कहीं भी सेक्स के लिए तैयार हो जाते हैं। महिलाओं की सोच इससे थोडी अलग है। लेकिन दोनों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब भी दोनों में से किसी की सेक्स करने की इच्छा हो तो दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए।

सफल शादी
सफल शादी
खुलकर बतायें क्या चाहते हैं आप

अगर आपका पार्टनर फिजिकल रिलेशन चाहता है और उसका मूड रोमांस का नहीं है, तो भी पूरा सहयोग दें। अगर आपने साथ दिया तो रोमांस अपने आप शुरू हो जाएगा। अच्छे सेक्स के लिए अपनी एनर्जी को बनाए रखें। अगर आप सेक्स के दौरान सुस्त रहेंगे, तो सेक्स संबंधों को भरपूर एंजॉय नहीं कर पाएंगे। जो कुछ चाहते हैं, उसे खुलकर अपने साथी को बताएं। अपने ऐसे बॉडी पार्ट्स के बारे में भी बताएं, जिन्हें उनका छूना आपको अच्छा लगता है। पार्टनर को इससे संतुष्टि रहेगी कि वह जो कर रहे हैं, वह आपको अच्छा लग रहा है।

जरूरी है वैराइटी
पार्टनर के साथ अपनी सेक्सुअल फैंटेसी शेयर करें। अगर आप उनको खुलकर नहीं बताएंगे , तो आपका पार्टनर कैसे समझ पाएगा कि आपको क्या अच्छा लगता है ? वैराइटी जिस तरह रोजमर्रा जिंदगी में वैराइटी की जरूरत होती है , वैसे ही सेक्स में भी। नई चीजों को एक बार जरूर ट्राई करें। बाद में उन्हें अपनाना तो आपके अपने हाथ में ही है।

By admin