No Widgets found in the Sidebar

arrested-for-loud-sex.0e5f126ccf53b8ebcc0a3a1417191255फिलेडेल्फिया (अमेरिका)। फिलेडेल्फिया से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपनी पड़ोसन और उसके प्रेमी के साथ सेक्‍स करने के दौरान निकलने वाली आवाजों से परेशान हो गई। यह आवाजें इतनी तेज थी कि दीवार के आर-पार आसानी से सुनाई दे रही थीं।

यह भी पढ़ें : ‘मेरी बुआ ने मेरे साथ जबर्दस्‍ती कई बार किया सेक्‍स’

कुछ देर तो वो यह सब सुनती रही लेकिन जब उसकी पड़ोसन संबंध बनाते हुए काफी तेज आवाज करने लगी तो उसने ट्विटर पर इस घटना की लाइव कमेंट्री शुरू कर दी। इस बीच ऐसा कुछ हुआ कि महिला के होश उड़ गए।

सेक्‍स की लाइव कमेंट्री ट्विटर पर

खबर के अनुसार फिलेडेल्फिया की रहने वाली एक महिला अपने घर में काम कर रही थी। तभी उस उसकी पड़ोसन की कुछ अजीब सी आवाजें आने लगी। वह इन आवाजों से इतनी प्रभावित हुई कि उसने ट्विटर पर इसकी लाइव कमेंट्री शुरू कर दी। उसने लगातार 40 मिनट तक कमेंट्री की।

कुछ देर बाद लगा जैसे पड़ोसन का मर्डर हो गया हो

कुछ देर अचानक उसे इतनी तेज आवाज सुनाई देने लगी कि उसे लगा शायद उसकी पड़ोसन का मर्डर हो गया है। वह घबरा गई और जल्‍दी से जाकर उसने ये जानने की कोशिश की। लेकिन उसका शक गलत निकला उसकी पड़ोसन ठीक थी बल्कि वहां कुछ और ही चल रहा था।

By admin