अक्सर शादी के बाद पति पत्नी में शारीरिक संबंधों को लेकर काफी कमी आ जाती है। जिसके कई कारण भी हैं। ऐसा एक रिसर्च में भी सामने आया है कि शादी के बाद वक्त गुजरने के साथ साथ सेक्शुअल ऐक्टिविटीज में रुचि घटती जा रही है।
रिसर्च मुताबिक, विवाहित जीवन के 12 महीने के भीतर घरेलू झगड़ों की वजह से कपल के बीच सेक्शुअल ऐक्टिविटीज कम हो जाती हैं। स्टडी में यह भी कहा गया है कि बच्चे सेक्शुअल ऐक्टिविटीज में इस गिरावट की वजह नहीं होते हैं। यदि कपल आपस में बात करें और एक-दूसरे की भावनाओं को समझें तो फिर से उनके बीच सेक्शुअल ऐक्टिविटी समय के साथ बढ़ सकती है।
लुडविग मैक्सिमिलियन यूनिवर्सिटी की क्लौडिया ने कहा कि हमने पाया कि शादी के बाद पहले साल में शारीरिक संतुष्टि में इजाफा हुआ और उसके बाद इसमें लगातार गिरावट दर्ज की गई। रिसचर्स ने इस स्टडी में 25 से 41 वर्ष के करीब तीन हजार प्रतिभागियों के जवाब इकट्ठा किए। इसमें ये भी सामने आया कि बच्चे कपल के बीच सेक्शुअल ऐक्टिविटीज में गिरावट की कोई वजह नहीं होते।