नई दिल्ली। एक नए अध्ययन के मुताबिक, महिलाएं ऐसे Sex Partners को पसंद करती हैं, जिनका वजन सामान्य से थोड़ा ज्यादा (Bulky) होता है। शोधकर्ताओं ने 37 वर्ष की औसत आयु के और विपरीत लिंग की ओर आकर्षित होने वाले 60,058 लोगों पर यह अध्ययन किया गया।
शोधकर्ताओं ने पाया कि Sex Life में सक्रिय होने के बाद से महिलाओं व पुरुषों के समान रूप से औसतन आठ सेक्स पार्टनर रहे। पुरुषों के संबंध में अध्ययन में एक रोचक बात निकलकर सामने आई कि अधिक वजन वाले पुरुषों के सेक्स पार्टनर्स की
संख्या आमतौर पर ज्यादा पाई जाती है।
यह भी पढ़े : इन 237 वजहों से महिलाएं करती है Sex
अमेरिका के कैलिफोर्निया में चैपमैन यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर व अध्ययन के मुख्य लेखक David Friedrich ने कहा, ‘सामान्य वजन वाले व अधिक वजन वाले पुरुषों ने सर्वाधिक यौन साथी की बात स्वीकार की, जबकि कम वजन वाले पुरुषों ने सबसे कम यौन साथी की बात कही।’
वहीं महिलाओं के बारे में भी यह बात सामने आई कि अन्य महिलाओं की तुलना में कम वजन वाली महिलाओं के यौन साथी कम रहे। फ्रेडरिक ने कहा, ‘कम वजन वाली महिलाओं के यौन साथी कम होने के कई कारण हो सकते हैं।’
फ्रेडरिक ने कहा, ‘वे अपने वजन को लेकर बेहद असंतुष्ट हो सकती हैं, जिसके कारण वे अपने शरीर के प्रदर्शन में अरुचि दिखाती होंगी। इसके अलावा, कई तरह की बीमारियों से पीड़ित होने के कारण भी उनके वजन में कमी हो सकती है, जिसके कारण उनके यौन साथियों की संख्या में कमी हो सकती है।’
यह भी पढ़े : Life intersting बनानी है तो पार्टनर से करें गंदी बात
हालांकि कद और सेक्स पार्टनर की संख्या के बीच किसी तरह के संबंध को लेकर कोई खुलासा सामने नहीं आया। हां, नाटे पुरुषों ने सामान्य कद वाले पुरुषों की तुलना में कम यौन साथी होने की बात जरूर कबूली। यह अध्ययन शोध पत्रिका ‘इवोल्यूशनरी साइकोलॉजी’ के ताजा अंक में प्रकाशित हुआ है।