महिलाएं पुरुषों के साथ सेक्स सिर्फ इसलिए करती हैं ताकि उनकी शादीशुदा जिंदगी में शांति बनी रहे, या वह बिना वजह के सिरदर्द से बचना चाहती हैं। महिलाओं की लिस्ट में रोमांस और पैशन की जगह काफी पीछे है। महिलाओं पर हुई एक स्टडी पर बाज़ार में आई किताबें तो कुछ ऐसा ही कहती हैं।
ये भी पढ़ें – किस करने के दौरान ज्यादातर प्रेमी कपल्स करते हैं ये 5 गलतियां
टेक्सॉस यूनिवर्सिटी में साइकॉलजी के प्रोफेसर्स सिंडी मेस्टन और डेविड बस की लिखी किताब “वॉय वुमेन हेव सेक्स” (महिलायें सेक्स क्यों करती हैं) में करीब 200 कारणों को बताया गया है। इस किताब के लिए रिसर्च के दौरान एक महिला ने तो यहां तक स्वीकार किया कि वह सेक्स सिर्फ इसलिए करती हैं ताकि उसके पति अपने स्पर्म बाहर निकाल सकें।
रिसर्च के दौरान ही ये भी देखा गया कि ज्यादातर पुरुषों को महिलाएं सेक्सुअली एट्रैक्टिव लगती हैं, जबकि महिलाओं को पुरुषों में ऐसी कोई बात नज़र नहीं आती। रिसर्च के दौरान प्रोफेसर मेस्टन ने 1000 महिलाओं का इंटरव्यू किया, जिसमें महिलाओं ने पुरुषों के साथ सोने के सैकड़ों कारण बताए।
ये भी पढ़ें – क्या आपने देखी दुनिया की सबसे Sexy Women
एक महिला ने कहा कि वह सेक्स इसलिये करती है ताकि उसे आध्यात्मिक अहसास हो सके और वो ईश्वर को करीब से महसूस कर सके। इसके अलावा 84 फीसदी महिलाओं ने माना कि वह सेक्स इसलिये करती हैं जिससे उनकी जिंदगी में शांति बनी रहे और उनकी घर संसार की जरूरतें भी पूरी होती रहें।
एक महिला ने कहा कि वह सेक्स इसलिये करती है ताकि उसकी बोरियत दूर हो जाय क्योंकि सेक्स करना लड़ने से कही ज्यादा आसान है। जबकि कुछ अन्य महिलाओं के लिये यह माइग्रेन और सिरदर्द दूर भगाने का कारगर उपचार है।
ये भी पढ़ें – महिलाओं की निगाहें ढूंढती हैं ऐसा Mr. Right
रिसर्च में कुछ महिलाओं ने ऐसी बातें भी कहीं जिन्हें सुनकर आपको थोड़ा अजीब लग सकता है। एक महिला ने कहा कि मैं कई पुरुषों के साथ सिर्फ इसलिए सोई क्योंकि मुझे उन पर दया आ रही थी। वहीं, कुछ महिलाएं अपने स्वार्थ के लिए सेक्स का इस्तेमाल करती हैं जैसे रुपये पैसों के लिये या दूसरी कीमती चीजों को हासिल करने के लिये।
करीब 10 महिलाओं ने स्वीकार किया कि उन्होंने गिफ्ट्स लेने के लिये कई बार सेक्स किया। वहीं कुछ ने कहा कि उन्होंने पुरुषों के साथ इसलिये संबंध बनाये क्योंकि उन्होंने मेरे लिये शानदार डिनर का आयोजन किया या मेरे पर काफी रुपये खर्च किये।
ये भी पढ़ें – क्या आपने देखा दुनिया की सबसे SEXY लड़की को, अगर नहीं तो देखें तस्वीरें
यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स पर किए गए इस सर्वे में 10 में से 6 ने माना कि वह आमतौर पर ऐसे पुरुष के साथ सो चुकी हैं जो उनका बॉयफ्रेंड नहीं हैं। कुछ ने कहा कि वे सेक्स इसलिये करती हैं ताकि अपनी सेक्सुअल परफार्मेंस को इंप्रूव कर सकें। जबकि एक स्टूडेंट ने कहा कि मैंने अपने ब्यावफ्रेंड के साथ इसलिये सेक्स किया ताकि मैं अपनी सेक्सुअल स्किल्स को और बेहतर बना सकूं।
ये भी पढ़ें – यहां ड्राइविंग सिखाने पर कार में मिलता है Sex का ऑफर
रिसर्च के दौरान ये भी पता चला कि महिलायें ऐसे पुरुषों की तरफ जल्दी और ज्यादा आकर्षित होती हैं जो लंबे हों, जिनकी आवाज रौबदार हो और जिनके शरीर से मदहोश करने वाली महक आती हो।