कुछ समय पहले इंडियाना यूनिवर्सिटी में हुई एक रिसर्च में पाया गया कि धोखा देने के मामले में महिलाएं पुरुषों से ज्यादा पीछे नहीं हैं। जितने लोगों पर यह स्टडी की गई, उनमें से 23 प्रतिशत पुरुषों ने अपनी पार्टनर को धोखा देने की बात स्वीकारी। वहीं, 19 फीसदी महिलाओं ने माना कि उन्होंने अपने पार्टनर को चीट किया है। इन महिलाओं ने बेबाकी से भी ये भी स्वीकार किया कि अपने पार्टनर को धोखा देने का उनको दुख तो है, लेकिन किसी की भावनात्मक मजबूती के लिए ऐसा करने से वे खुद को रोक नहीं सकीं। बहरहाल अगर आपको शक है कि आपकी पार्टनर इन दिनों किसी और में सपोर्ट को तलाश रही है तो उसके व्यवहार की इन 7 बातों पर जरूर गौर करें। इनसे आपको फौरन पता लग जाएगा कि आपके रिश्ते पर खतरे की घंटी मंडरा रही है।
फार्मूला नंबर 1 –
अचानक से उसके मन में अपने फोन के लिए बहुत प्यार उमड़ने लगा है और वॉशरूम तक में इसे अपने साथ ले जाती है। उसके फोन के पासवर्ड जल्दी-जल्दी बदलते हैं और पूछने पर वह कभी आपको इसकी साफ वजह नहीं बताती है। यही नहीं, फोन का इस्तेमाल भी वह आपकी नजर बचाकर करती है। अगर ऐसा है तो उस पर नजर रखें और रिश्ते को बचाना चाहते हैं तो अपने व्यवहार को थोड़ा और दुरुस्त कर लें।
फार्मूला नंबर 2 –
जब आपने पिछली बार मूवी देखने जाने के लिए उसे अच्छे से तैयार होने को कहा था, तो उसका जवाब था कि इतने क्लोज होने के बाद अब तुम्हारे लिए इस सबकी क्या जरूरत है। लेकिन इन दिनों वह खुद को संवारने में ज्यादा वक्त लगा रही है, नई शॉपिंग कर रही है और कॉस्मेटिक्स में भी जरूरत से ज्यादा खर्च कर रही है, तो आप थोड़ा खुद को ग्रूम करने पर भी ध्यान दें। वरना आपके सामने एक हैंडसम प्रतियोगी जल्दी ही खड़ा होगा।
फार्मूला नंबर 3 –
आजकल वह अपनी एक नई सहेली के बारे में ज्यादा बातें करती है। आए दिन वह आपको बताती है कि वह कितनी मस्ती और आजादी से रहती है और कितनी खुश है। अगर आपको लगता है कि दोनों में अच्छी दोस्ती है तो रुकिए। इसका सच यह है जनाब कि वह उसकी स्वछंद जिंदगी से ईर्ष्या कर रही है और यह भावना या तो उसे आपकी रोक टोक के दायरे के बाहर निकाल चुकी है या फिर ऐसा जल्द ही होने वाला है। इसका अंदाजा आप उसकी बातों में अपनी सहेली की तारीफ की शिद्दत से लगा सकते हैं।
फार्मूला नंबर 4 –
हम सभी को कुछ टाइम अपने खुद के लिए चाहिए होता है। अगर कुछ समय तक वह आपसे दूर रहने की वजह घर की परेशानी, ऑफिस के तनाव आदि को बताती है तो उसकी समस्या ठीक है। लेकिन इस दौरान वह आपके फोन कॉल्स को लगातार नहीं उठा रही, मेसेज और यहां तक कि ई-मेल का जवाब भी नहीं दे रही है तो जान लें कि वह आपसे बचने के बजाय आपको छोड़ने का फैसला कर चुकी है।
फार्मूला नंबर 5 –
रिश्ते की शुरुआत में हाथ पकड़ कर घूमना, एक ही आइसक्रीम शेयर करना, एक प्लेट में खाना…जी हां, यह सब पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन उसे किसी समय बहुत पसंद था। लेकिन अब सब उसको बचकाना लगता है। मेसेज में लव यू, मिस यू की जगह अब औपचारिक शब्द ज्यादा हो गए हैं तो समझ लें कि उसके दिल में कोई और आपकी जगह ले चुका है।
फार्मूला नंबर 6 –
रिश्ते में दोनों पार्टनर में से जो कोई भी गलती करता है या साफ कहें कि धोखा दे रहा होता है, अक्सर खुद को सही साबित करने के लिए दूसरे पर वैसे आरोप लगाता है। आपके कुछ भी यूं ही पूछने पर अगर वह बिफर जाती है और आप पर आरोप लगाने लगती है तो समझ जाएं कि मामले में दाल कम और काला ज्यादा है।
फार्मूला नंबर 7 –
आप दोनों ने डिनर का प्लान बनाया या फिर कॉफी शॉप में मिलने का वादा किया और आप समय से निकले भी। लेकिन अचानक से ऐन वक्त पर उसने आने से मना कर दिया। एक-दो बार तो ऐसा हो सकता है लेकिन इससे ज्यादा हो और वह बहाने भी ऐसे दे कि सुबह योगा के लिए जल्दी उठना है, या काम पर जाना है तो जान लें कि अब उसे आपसे ज्यादा किसी दूसरे में दिलचस्पी है।