No Widgets found in the Sidebar

kim-01

नयी दिल्ली। साल 2015 खत्म होने में महज चंद रोज बाकी हैं। बीता पूरा साल इमोजी के नाम रहा। हालांकि, व्हाट्सएप ने भी अपनी इमोजी में इस साल कई बदलाव और कुछ नए लॉंच भी किये। लेकिन सबसे ज्यादा हंगामा और तहलका साल के अंतिम दिनों में ही देखने को मिल रहा है। जी हां, इन दिनों किम कदार्शियन के इमोजी या फिर कहें ‘बटमोजी’ ने एप्पल के एप स्टोर पर खासा तूफान खड़ा कर दिया है।

kim-2

इस खास एप के लिए एप स्टोर को अभी तक इतने रिक्वेस्ट आ गए हैं कि एप स्टोर ही डाउन हो गया। या यूं कहें कि किम कदार्शियन के हुस्न की गर्मी से एप स्टोर ही पिघल गया। इस एप का नाम KIMOJI है जिसके एप स्टोर की कीमत 1.99 डॉलर है।

kim-3

इसमें आपको किम कदर्शियन के बेहतरीन और आकर्षक इमोजी मिलेंगे। हालांकि एप्पल ने एप स्टोर के डाउन होने की किसी भी बात का सिरे से खंडन किया है। जबकि इस आकर्षक और उत्तेजक एप पर किम के पति केन्या वेस्ट का कहना है कि, मुझे अपनी पत्नी पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। वाकई किमोजी की गर्मी से अगर एप स्टोर ही पिघल रहा है, तो लोगों का क्या हाल होगा ये देखने लायक होगा।

By admin