No Widgets found in the Sidebar

face-braआपने अभी तक अंडरगारमेंट्स ब्रा के बारे में सुना होगा। भांति भांति की ब्रा के नाम भी सुने होंगे देखी भी होंगी। इसे आप महिलाओं की बनियान कह सकते हैं। जिसके ऊपर ही वह कुछ पहनती हैं लेकिन क्या आपने चेहरे की ब्रा…सुना है। जी हां अब चेहरे की ब्रा भी आ गयी है और यह मार्केट में बिक भी रही है।

हर औरत खूबसूरत दिखना चाहती है। उसकी ख्वाहिश होती है कि उसके चेहरे पर न तो कोई निशान हो और न झुर्रियां। लेकिन अब ऐसी त्वचा पाना तो मुश्किल है लेकिन दागे धब्बे रहित चेहरा सामने दिखे यह पहले से कहीं आसान हो गया है।

डेलीमेल की खबर के अनुसार, जापान के एक ब्यूटी स्टोर में एक ऐसी ब्रा बिक रही है जिसे चेहरे पर पहना जा सकेगा।
चेहरे पर पहनी जाने वाली ये ब्रा न केवल मुस्कान को सुंदर बनाए रखेगी बल्कि झुर्रियों को भी दूर करेगी। दरअसल ये ब्रा एक तरह का बैंड है, जिसे स्टोर ने हुरेई लिफ्ट ब्रा नाम दिया है। जिसे बडी आसानी से चेहरे पर पहना जा सकता है। इस स्पेशल ब्रा की कीमत 2461 रूपये है। तो फिर करिये इंतजार जल्द ही भारत के बाजार में भी हो जाए दस्तक।

By admin